स्टेशन अधीक्षक अजय पाल को सौंपा ज्ञापन
तुलसीपुर। उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा स्थानीय रेल मार्ग पर ट्रेनों का संचालन व ठहराव से सम्बन्धित पांच सूत्रीय मांग पत्र अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि की अगुवाई में मण्डल रेल प्रबंधक को सम्बोधित स्टेशन अधीक्षक अजय पाल को सौंपा गया।
महामन्त्री रूप चन्द्र गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि यह क्षेत्र धार्मिक आस्था का प्रमुख केंद्र होने के कारण रेलवे द्वारा सहूलियतें नहीं दी जा रही हैं। मांग पत्र में 05131/32 गोरखपुर-बहराइच स्पेशल जो समान रैक संरचना के साथ गोरखपुर से 15132/132 के साथ वाराणसी सिटी को जाती है उसे एक ही नम्बर से वाराणसी सिटी-गोरखपुर-बहराइच तक सन्चालित की जाए।
नई प्रस्तावित गोरखपुर-आगरा फोर्ट वन्दे भारत एक्सप्रेस को तुलसीपुर में ठहराव के साथ इस रेल मार्ग के द्वारा आगरा फोर्ट तक चलाया जाए।15081/82 गोरखपुर-गोमतीनगर जो समान रैक संरचना के साथ गोरखपुर से 15103/104 नम्बर के साथ बनारस तक जाती है उसे भी एक ही नम्बर से बनारस तक चलाया जाए।दिन के समय एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन गोरखपुर या बढ़नी से गोण्डा तक सन्चालित की जाए।9043/44 बढ़नी-बान्द्रा(सा) स्पेशल ट्रेन का ठहराव तुलसीपुर में किया जाए।
महेश गोयल, प्रदीप गुप्ता युवा अध्यक्ष,ओम प्रकाश अग्रहरि,विक्की गुप्ता,मो अफ़ज़ल मौजूद रहे।







Sep 05 2025, 17:49
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k