स्वदेशी जन जागरण कार्यक्रम के तहत व्यापारियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
![]()
गोरखपुर। शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ गोरखपुर क्षेत्रीय अध्यक्ष भोला अग्रहरि के आह्वान पर स्वदेशी जन जागरण अभियान के तहत जुबली चौक पर हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम महानगर अध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ
मुख्य अतिथि न्यिवर्तमान महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी जन जागरण के माध्यम से व्यापारियों और आम जनता में यह जागरूकता फैलानी है कि स्वदेशी वस्तु के क्रय से देश सशक्त और आत्मनिर्भर बनेगा और स्थानीय व्यापारियों व कारीगरों को प्रोत्साहन मिलेगा यह व्यापारियों की सक्रियता से ही संभव है 1 से 15 सितंबर तक चलने वाली देशव्यापी अभियान के तहत विभिन्न वर्गों में व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं की टोलियां महानगर के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में संपर्क करेंगे चिकित्सक बैंक कर्मी धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी किराना व्यापारियों महिला समूह अन्य सभी वर्गों से सघन जनसंपर्क किया जाएगा और घर-घर स्वदेशी सामानों की उपयोगिता के बारे में जागरूक किया जाएगा हस्ताक्षर अभियान के पश्चात उपस्थित व्यापारियों ने सामूहिक रूप से संकल्प लिया कि हम सभी स्वदेशी सामानों की बिक्री और उपयोगिता को बढ़ाने के लिए हर संभव कार्य करेंगे और अपने घरों में उपयोग भी करेंगे ।
क्षेत्रीय अध्यक्ष भोला अग्रहरि ने अमेरिका द्वारा लगाया गया टैरिफ की निंदा करते हुए कहा कि हमारी किसी से लड़ाई नहीं है हमें प्रतिस्पर्धा भावना के तहत देश को आगे ले जाते हुए स्वावलंबी बनाना है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट आवाहन किया है कि स्वदेशी ही एकमात्र विकल्प है जो हमें विश्व पटल पर चमकता हुआ सितारा के रूप में नए भारत का रूप दे सकता है।
महानगर संयोजक सौरभ कुमार सिंह और आदित्य गुप्ता ने भारी संख्या में आए हुए व्यापारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश के युवा व्यापारियों के कंधे पर यह जिम्मेदारी है कि वह शीघ्र ही भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था में शामिल करने का कार्य करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से व्यापारी नेता रमेश चंद्र गुप्ता, श्री प्रकाश सिंह, आदित्य गुप्ता ,अनिल
अरशद जमाल समानी, राकेश अस्थाना, आलोक चौरसिया, संतोष अग्रवाल, मदनलाल अग्रहरि, जितेंद्र सैनी, शिवराज मलकानी, अमित अग्रवाल ,गौरव गुप्ता, दिलीप जायसवाल, नारायण चौरसिया, बृजेश वर्मा ,उमेश अग्रहरि, संजय वैश्य, अजय सिंह, गौरव तिवारी ,अजय श्रीवास्तव ,सिद्धांतों घोष, राजेश प्रजापति ,अनुराग सुमन ,वैभव तिवारी ,विकास शर्मा, निखिल मोटानी, अमित गुप्ता, अजय गुप्ता बजरंगी, उमेश चंद्र गुप्त, भोला शंकर गुप्ता ,चमन लाल, गोविंद कुमार ,विमल कुमार अग्रहरी सहित भारी संख्या में व्यापारी व स्थानीय जनता उपस्थित रहे।
Sep 03 2025, 19:31