दिव्यांगता पुनर्वास की सेवाओं को गति प्रदान करने के लिए सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक
![]()
गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर में दिव्यांगता पुनर्वास की सेवाओं को गति प्रदान करने के लिए सरकारी-गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। जिसमें गैर सरकारी संस्था स्कोर फाउंडेशन नई दिल्ली के प्रतिनिधित्व में गैर सरकारी संगठनों का एक प्रतिनिधित्व मंडल जिसमें पीजीएसएस गोरखपुर, स्कोर फाउंडेशन नई दिल्ली तथा सरकारी संस्था में जेई/एईएस के नोडल ऑफिसर बीके श्रीवास्तव, आरएमआरसी, गोरखपुर के डिप्टी डायरेक्टर अशोक कुमार पांडे, स्कोर फाउंडेशन के जॉन अब्राहम आदि उपस्थित रहे। जॉन अब्राहम ने सीआरसी में संचालित गतिविधियों के लिए सीआरसी के सभी प्रकल्पों का भ्रमण भी किया तथा भविष्य में सीआरसी गोरखपुर के साथ मिलकर के पुनर्वास विशेष करके दृष्टि दिव्यांगजनों के लिए उपलब्ध सेवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सहयोग देने की बात कही।
सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने पीपीटी के माध्यम से सीआरसी गोरखपुर में संचालित सेवाओं की विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि सीआरसी गोरखपुर की टीम एक संगठित टीम है जिसके प्रयास से सीआरसी गोरखपुर आसपास के 25 से ज्यादा जनपदों में दिव्यांगजनों को सेवाएं प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री नागेंद्र पांडे ने किया। सीआरसी गोरखपुर के पुनर्वास अधिकारी श्री राजेश कुमार यादव ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
Sep 03 2025, 19:09