/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728678748426.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728678748426.png StreetBuzz लखनऊ-हरदोई हाईवे पर भीषण हादसा, रोडवेज बस टैंकर से टकराई , 12 यात्री घायल lucknow
लखनऊ-हरदोई हाईवे पर भीषण हादसा, रोडवेज बस टैंकर से टकराई , 12 यात्री घायल


लखनऊ । राजधानी में रविवार देर रात लखनऊ-हरदोई हाईवे पर साहिलामऊ गांव के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया। हरदोई डिपो की रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े डीजल टैंकर से जा भिड़ी, जिससे महिला परिचालक सहित 12 यात्री घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।

बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

जानकारी के मुताबिक, बस हरदोई से 35 यात्रियों को लेकर लखनऊ जा रही थी। रात करीब 11 बजे काका ढाबे के पास बस चालक को झपकी आने से वाहन अनियंत्रित हो गया और पीछे से टैंकर में जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि टैंकर भी कुछ मीटर तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी मलिहाबाद भेजवाया

सूचना पर मलिहाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालकर सीएचसी मलिहाबाद भेजवाया। गंभीर रूप से घायल यात्री शेखर को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों में महिला परिचालक महाम खान, विजय पाल, नन्हे, 11 वर्षीय निहाल शर्मा, धर्मेश, एमआर वर्मा, मायाराम वर्मा और अन्य लोग शामिल हैं।

हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया

पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि टैंकर खाली था, वरना नुकसान और बढ़ सकता था। घटना के बाद हाईवे पर दो किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिसे क्रेन से बस व टैंकर हटवाकर साफ किया गया तब जाकर यातायात सामान्य हो सका।

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया

दुबग्गा इलाके में रविवार दोपहर तेज रफ्तार ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। ट्रैक्टर-ट्राॅली की चपेट में आने से बाइक सवार दूध विक्रेता व उनके दो बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली को कब्जे में ले लिया है।

चीख-पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए पहुंचे

दुबग्गा स्थित अंधे की चौकी अक्सा कॉलोनी निवासी दूध विक्रेता अलीम रविवार को बेटा अजहर व बेटी अशरा को साथ में लेकर दूध बेचने गए थे। लौटते वक्त मछली मंडी के पास हरदोई रोड पर ईंट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर उनकी बाइक पर पलट गई। अलीम व दोनों बच्चे बाइक समेत ईंटों के नीचे दब गए। चीख-पुकार सुनकर राहगीर मदद के लिए पहुंचे और ट्रॉली को सीधा कर ईंटों के नीचे दबे अलीम व बच्चों को बाहर निकाला। घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई।
बुलंदशहर : ट्रैक्टर-ट्रॉली को कंटेनर ने मारी टक्कर, 8 श्रद्धालुओं की मौत, 50 घायल

लखनऊ/बुलंदशहर। जनपद के खुर्जा क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एनएच-34 पर अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि करीब 50 लोग घायल हो गए।

हादसा घटाल गांव के पास हुआ

पुलिस के मुताबिक, कासगंज जिले के सोरो थाना क्षेत्र के रफायतपुर और मिलकिनिया गांव के लगभग 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित गोगामेडी मंदिर में जात लगाने जा रहे थे। इसी दौरान हादसा घटाल गांव के पास हुआ, जिससे ट्रॉली में सवार श्रद्धालु सड़क पर बिखर गए।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह, एसपी क्राइम शंकर प्रसाद सहित भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

सीएचसी और जटिया अस्पताल में भर्ती कराया

घायल श्रद्धालुओं को कैलाश अस्पताल, मुनी सीएचसी और जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। कैलाश अस्पताल में दो बच्चों समेत छह और मुनी सीएचसी में दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। बाकी घायलों का इलाज जारी है।

मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया

मृतकों की पहचान ईपू बाबू (40), रामबेटी (65), चांदनी (12), घनीराम (40), मोक्षी (40), शिवांश (6), योगेश (50) और विनोद (45) के रूप में हुई है।जिलाधिकारी ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं और पुलिस प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
गौतमबुद्ध नगर-गाजियाबाद के प्राचीन मंदिरों, बौद्ध विहार का पर्यटन विकास


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार धार्मिक पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए तेजी से काम कर रही है। प्राचीन मंदिरों, गुरुद्वारे और बौद्ध विहार जैसे धार्मिक स्थलों की भव्यता पुनर्स्थापित करने और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार ने मेरठ मंडल की आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं के तहत गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद जिलों में धार्मिक पर्यटन के विकास पर कुल 07 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि विभागीय प्रयासों से श्रद्धालुओं को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और प्रदेश में पर्यटन को नई दिशा मिलेगी।हाल के वर्षों में धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। अयोध्या, काशी और मथुरा जैसे प्रमुख तीर्थों के साथ-साथ श्रद्धालुओं का रुझान प्रदेश के नए गंतव्यों की ओर भी बढ़ रहा है। मंत्री ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों और धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण और पर्यटक विकास विभाग की प्राथमिकता में शामिल है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे होने से गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में पर्यटन विकास की असीम संभावनाएं हैं। इसी क्रम में गौतमबुद्ध नगर जनपद के ग्राम नगली वाजिदपुर के प्राचीन बेरी वाला मंदिर और जेवर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसा माचीपुर जेवर में मां भूड़ावाली देवी मंदिर का पर्यटन विकास का 01-01 करोड़ रुपए की स्वीकृत राशि से किया जाएगा।

इसी प्रकार, नोएडा विधानसभा क्षेत्र के अक्षरधाम कॉलोनी स्थित धम्मदीप बौद्ध विहार और ग्रेटर नोएडा स्थित साईट- बी, सूरजनगर स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के पर्यटन विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए क्रमशः 50-50 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। पर्यटन विभाग के इस तरह के प्रयासों से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि गाज़ियाबाद जिले के पर्यटन विकास को लेकर बड़ी पहल की गई है। पर्यटन विभाग द्वारा जिले के प्राचीन मंदिरों का सौंदर्यीकरण और पर्यटक सुविधाओं का विस्तार कराया जाएगा। इसके तहत जय भीम पार्क (वार्ड-01, कृष्णा नगर बागू), मुरादनगर विधानसभा के ग्राम असालतनगर स्थित श्री हनुमान जी मंदिर, नगर निगम साहिबाबाद के वार्ड-31 सिहानी स्थित प्राचीन शिव मंदिर और मोदीनगर विधानसभा के नगर पंचायत निवाड़ी स्थित चुकाय वाली माता मंदिर के पर्यटन विकास कार्यों पर क्रमशः एक-एक करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है।

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बतया कि पर्यटन विभाग धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के साथ उन्हें आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने की योजना को मूर्त रूप दे रहा है।परियोजनाओं के माध्यम से विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों का पर्यटन विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।

इन प्रयासों से आधुनिक आधारभूत ढांचे का निर्माण और स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन होगा। इस पहल का उद्देश्य धार्मिक विरासत को आधुनिक रूप देकर पर्यटन को बढ़ावा देना और स्थानीय संस्कृति को संजोए रखना है।
बिल्डर को आवंटियों को मुहैया कराए मूलभूत सुविधाओं नहीं तो आंदोलन होगा तेज-चंद्र शेखर पांडेय


लखनऊ। रिशिता मैनहट्टन अपार्टमेंट परिसर सेक्टर-7 गोमतीनगर विस्तार में आवंटियों की ओर से रविवार को बिल्डर के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया। इस धरने की अध्यक्षता डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने की।

धरने के दौरान आयोजित विशाल सभा में सैकड़ों आवंटी उपस्थित हुए और दर्जनों निवासियों ने मंच से अपने विचार साझा किए। उन्होंने न केवल अपनी व्यक्तिगत समस्याओं को रखा बल्कि सामूहिक तौर पर सोसाइटी की गंभीर समस्याएं भी उठाई। धरने में मुख्य रूप से आवंटियों की मूलभूत सुविधाओं की कमी, अनुचित वसूली, अधूरी परियोजना, सुरक्षा, पार्किंग, जल व विद्युत व्यवस्था आदि बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की।

धरने की अध्यक्षता कर रहे डॉ. धर्मेंद्र प्रताप सिंह  ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई सिर्फ सुविधाओं की नहीं, बल्कि हमारे सम्मान और अधिकारों की है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा, यह आंदोलन जारी रहेगा।

रिशिता मैनहट्टन अपार्टमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष चंद्र शेखर पांडेय ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिल्डर यहां के निवासियों के धैर्य की परीक्षा ले रहा है। बिल्डर द्वारा फ्लैट के आवंटन के समय जो वादे किए। उन वादों को पूरा करना होगा। नहीं तो यह आंदोलन और तेज किया जाएगा। सोसाइटी के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने कहा कि यह आंदोलन व्यवस्था को जगाने का प्रयास है। हम अपने अधिकारों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।

कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारा पैसा किस तरह पारदर्शिता से उपयोग होना चाहिए, इसकी जवाबदेही बिल्डर को देनी होगी।

प्रमुख अनुशासन समिति  एम.पी. सिंह ने कहा कि अनुशासन और शांति के साथ लड़ाई लड़ना ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त है।प्रमुख विधिक समिति नीलिमा श्रीवास्तव ने कहा कि बिल्डर के खिलाफ हर कानूनी विकल्प का उपयोग किया जाएगा। कानून हमारे साथ है। प्रमुख सांस्कृतिक समिति श्रुति राय ने कहा सांस्कृतिक जीवन तब ही संभव है जब मूलभूत सुविधाएँ पूरी हों। यह संघर्ष उसी दिशा में है।

मुकेश कंचन, प्रमुख अनुरक्षण समिति ने कहा कि मेंटेनेंस की भारी वसूली के बावजूद सुविधाएँ न मिलना सबसे बड़ा अन्याय है। आशीष फाँडा, प्रमुख वित्त समिति ने कहा कि निवासियों के पैसों का हर हिसाब पारदर्शी होना चाहिए, यह हमारी पहली मांग है। विधिक सलाहकार विवेकानंद सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश अपार्टमेंट अधिनियम 2010 के तहत बिल्डर की कानूनी जिम्मेदारियाँ स्पष्ट हैं, अब उन्हें लागू कराना ही मकसद है।

राजीव विग, पूर्व अध्यक्ष ने कहा कियह आंदोलन सिर्फ आज का नहीं, आने वाली पीढ़ियों के सुरक्षित आवास का सवाल है।अनुराग अवस्थी ने कहा कि हमने घर के सपनों के लिए निवेश किया था, आज उन सपनों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उमेश वर्मा ने कहा कि अब हम जाग चुके हैं, अब कोई धोखा बर्दाश्त नहीं होगा। राकेश मिश्रा ने कहा कि यह संघर्ष बिल्डर को उसकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाने तक जारी रहेगा।

सभा के अंत में RMAOA (Rishita Manhattan Association of Allottees) की प्रबंध कार्यकारिणी ने निवासियों की समस्याओं और समाधान के लिए अपने विचार रखे तथा आगे की रणनीति स्पष्ट की।

सभा का संचालन अत्यंत प्रभावशाली ढंग से महासचिव वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। इस धरने ने स्पष्ट कर दिया कि रिशिता मैनहट्टन के निवासी अब अपनी बुनियादी अधिकारों की लड़ाई को अडिग संकल्प और लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाएंगे।
डीजीपी आवास के पास चोरी,  लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा
लखनऊ । राजधानी के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले डालीबाग इलाके में रविवार सुबह हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। डीजीपी आवास से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित हाईडिल फील्ड हॉस्टल में एक युवती के कमरे में घुसकर चोर ने मोबाइल, ईयरबड्स और चार्जर चोरी कर लिया।

पकड़ा गया आरोपी एक हुक्का पार्लर में करता है काम

घटना सुबह करीब 7 बजे हुई, जब पीड़िता घर में अकेली थी। आरोपी युवक कमरे में घुसा और सामान लेकर बाहर निकल गया। खुद को बचाने के लिए उसने टीशर्ट तक बदल ली, लेकिन उसकी यह चालाकी भी काम नहीं आई। पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने उसे रोका और पूछताछ में असफल होने पर पकड़ लिया।आरोपी की पहचान आलमबाग निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है, जो एक हुक्का पार्लर में काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि वारदात के समय वह स्मैक के नशे में था।

हाई-सिक्योरिटी जोन में चोरी, पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल

फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों की माने तो यदि वे समय रहते सतर्क न होते तो आरोपी आसानी से फरार हो जाता। उनका आरोप है कि इतने संवेदनशील और वीआईपी इलाके में पुलिस गश्त नाममात्र की है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सवाल यह है कि जब डीजीपी आवास के पास सुरक्षा पुख्ता नहीं है तो शहर के अन्य इलाकों में आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। यह घटना पुलिस के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि हाई-सिक्योरिटी जोन में भी उनकी चौकसी कितनी कमजोर है।
हुसैनगंज में छात्रा की आत्महत्या से सनसनी, पड़ोसी युवक पर छेड़छाड़ और धमकी का आरोप
लखनऊ । राजधानी के हुसैनगंज थाना क्षेत्र में छात्रा की आत्महत्या ने पूरे इलाके को दहला दिया है। छितवापुर मोहल्ले की रहने वाली 20 वर्षीय पूजा गुप्ता, जो बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा और एनसीसी कैडेट थी, ने गुरुवार देर रात फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। शुक्रवार सुबह जब उसकी छोटी बहन ने कमरे में देखा तो पूजा फंदे से लटकी हुई मिली।

मोहित तिवारी काफी समय से पूजा को फोन कर परेशान करता था

परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला मोहित तिवारी काफी समय से पूजा को फोन कर परेशान करता था और रास्ते में छींटाकशी भी करता था। शिकायत करने पर भी उसे कोई राहत नहीं मिली। परिजनों का कहना है कि जब इस व्यवहार की शिकायत मोहित की मां संतोष तिवारी और बहन खुशबू तिवारी से की गई तो उन्होंने उल्टा पूजा को धमकाया और गालियां दीं। आरोप है कि मोहित ने पूजा की अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी भी दी थी।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की

पिछले कुछ दिनों से दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ा हुआ था। गुरुवार रात भी कहासुनी हुई थी, जिसके बाद पूजा तनाव में अपने कमरे में चली गई और देर रात उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।घटना के बाद मोहल्ले में सनसनी फैल गई है। पीड़िता के पिता सतीश गुप्ता ने मोहित तिवारी, उसकी मां और बहन पर छेड़छाड़, धमकी और प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
सुशांत गोल्फ सिटी में युवती से छेड़छाड़ का आरोप, केस दर्ज

लखनऊ । राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक युवती ने गांव के ही युवक पर छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुशांत गोल्फ सिटी के एक गांव में रहने वाली युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 19 अगस्त को वह इंटरव्यू देकर घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव का ही निवासी कुलदीप पाल रास्ते में मिला और उसने उसके साथ छेड़छाड़ की। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

इस घटना से पीड़िता का परिवार दहशत में

युवती का कहना है कि घटना के बाद जब उसका भाई शिकायत करने आरोपी के घर पहुंचा तो कुलदीप ने उसके साथ भी मारपीट की। इस घटना से पीड़िता का परिवार दहशत में है।इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी उपेंद्र सिंह ने बताया कि युवती की तहरीर पर छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।
यूपी पावर कारपोरेशन की समीक्षा बैठक, लापरवाही पर कई अधिकारियों पर गिरी गाज
लखनऊ । प्रदेश की बिजली व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए यूपी पावर कारपोरेशन ने सख्त रुख अपनाया है। पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने शुक्रवार को गोमतीनगर स्थित एसएलडीसी सभागार में मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 19 जिलों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान अधिकारियों को चेतावनी दी गई कि उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान और बिजली आपूर्ति में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

धीमी प्रगति पर इन अधिकारियों को दी गई चेतावनी

बैठक में अधीक्षण अभियंताओं और वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि सभी कार्य निर्धारित समय और मानकों के अनुरूप पूरे किए जाएं। उपभोक्ताओं की शिकायतों के समाधान के लिए 1912 कॉल सेंटर की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। इसके लिए अधीक्षण अभियंता स्तर से ऊपर के अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा।डॉ. गोयल ने गोला, लखीमपुर, बहराइच, सुल्तानपुर और सीतापुर के अधीक्षण अभियंताओं पर कार्यवाही करने और ईडीडी बल्दी राय के अधिशासी अभियंता को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर, पीलीभीत और गोला की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी कि सुधार न होने पर जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा।

बिना कार्य करने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जाएगा

विद्युत दुर्घटनाओं पर सख्त रवैया अपनाते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा उपकरणों के बिना कार्य करने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं और औद्योगिक फीडरों के लिए अलग-अलग ग्रुप बनाए जाएं, जिससे निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सके।राजधानी लखनऊ की व्यवस्था को लेकर उन्होंने लेसा को ट्रिपिंग मुक्त आपूर्ति, बिलिंग में शत-प्रतिशत पारदर्शिता और राजस्व वसूली में सुधार करने के निर्देश दिए। बैठक में अधीक्षण अभियंताओं ने अपने-अपने कार्यों की प्रगति पर प्रजेंटेशन दिया, जबकि प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने भी अधिकारियों को संबोधित किया।
घरेलू विवाद में पति ने पत्नी को मारी गोली, आरोपी मौके से फरार, महिला अस्पताल में भर्ती

लखनऊ । राजधानी के कैसरबाग क्षेत्र में शुक्रवार शाम घरेलू विवाद के बाद पति ने पत्नी पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से महिला घायल हो गई, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया है।

तीन महीने पहले उसने राशिदा बानो से शादी की थी

पुलिस के मुताबिक जंबूर खाना निवासी इस्लाम कमला पसंद फैक्ट्री में नौकरी करता है। करीब तीन महीने पहले उसने राशिदा बानो से शादी की थी। दोनों के बीच अक्सर पैसों को लेकर विवाद होता रहता था। शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे पति-पत्नी के बीच फिर कहासुनी हुई। बताया जा रहा है कि इस्लाम गुस्से में आकर गाली-गलौज करने लगा और विरोध करने पर अचानक तमंचा निकालकर राशिदा पर फायर झोंक दिया।

गोली महिला की पीठ को छूते हुए निकल गई

गोली महिला की पीठ को छूते हुए निकल गई, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी मिश्र पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल को बलरामपुर अस्पताल भेजवाया।

रोपी इस्लाम असलहा लेकर भाग निकला

इंस्पेक्टर ने बताया कि अभी तक पीड़िता की ओर से तहरीर नहीं मिली है। आरोपी इस्लाम असलहा लेकर भाग निकला है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं। घटना की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एसटीएफ मुठभेड़ में ढेर हुआ एक लाख का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया


आजमगढ़/ लखनऊ । उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (STF) वाराणसी इकाई को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी, जब लूट और हत्या के मामलों में वांछित व एक लाख रुपये का इनामी अपराधी शंकर कनौजिया आजमगढ़ में मुठभेड़ के दौरान ढेर हो गया। एसटीएफ को अभिसूचना संकलन के दौरान जानकारी मिली थी कि कुख्यात अपराधी शंकर कनौजिया अपने गिरोह के साथ जनपद आजमगढ़ के थाना जहानागंज क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहा है।

पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी

इस सूचना पर निरीक्षक पुनीत सिंह परिहार के नेतृत्व में एक टीम ने उसकी घेराबंदी की। गिरफ्तारी के प्रयास के दौरान शंकर ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। हालांकि एसटीएफ के जवान बाल-बाल बच गए। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में शंकर कनौजिया गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये हथियार बरामद

घटनास्थल से एसटीएफ ने शंकर के कब्जे से एक 9mm कारबाइन, एक 9mm पिस्टल, एक खुखरी और भारी मात्रा में जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किए। बरामद हथियार इस बात का संकेत हैं कि गिरोह किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा था।

शंकर कनौजिया का आपराधिक इतिहास

वर्ष 2011 में इसने अपने गिरोह के साथ दोहरीघाट क्षेत्र में लूट के दौरान विंध्याचल पांडे की हत्या कर शव का गला काटकर गायब कर दिया था।
तभी से वह फरार चल रहा था और लगातार लूट व हत्या जैसी वारदातों में सक्रिय रहा।
जुलाई 2024 में इसने महाराजगंज निवासी शैलेंद्र सिंह का अपहरण कर उनकी लोडर गाड़ी लूट ली थी। वारदात के दौरान उसने शैलेंद्र की हत्या कर धड़ से सिर अलग कर दिया था। इसी घटना के बाद उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

लंबे समय से अपराध जगत को देता आ रहा चुनौती

एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि शंकर के अन्य अपराधों की भी जांच की जा रही है। उसके गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है। अग्रिम विधिक कार्रवाई पूरी की जा रही है।इस मुठभेड़ में शंकर कनौजिया का मारा जाना प्रदेश पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है, क्योंकि वह लंबे समय से फरार रहकर अपराध जगत को चुनौती देता आ रहा था।