समाज कल्याण विभाग की पहल: सिविल सेवा के सपने को साकार करने में मदद कर रही अभ्युदय कोचिंग
- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में खुला केंद्र
- छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क मिलेगी सिविल सेवा एवं एक दिवसीय परीक्षा की कोचिंग
लखनऊ : समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना से हर साल नि:शुल्क कोचिंग कर प्रतिभाशाली छात्र सफलता के शिखर छू रहे हैं। इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लखनऊ के IIM रोड स्थित ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में अभ्युदय केंद्र की शुरुआत की गई। समाज कल्याण निदेशक श्री कुमार प्रशांत ने गुरुवार को अभ्युदय केंद्र का उद्घाटन किया। विश्वविद्यालय में बने इस केंद्र पर प्रारंभिक चरण में 160 अभ्यर्थियों को सिविल सेवा और एक दिवसीय परीक्षा की निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों को यहां विशेषज्ञ मार्गदर्शन, अध्ययन सामग्री, ऑनलाइन स्टडी मटेरियल, क्वेश्चन बैंक और लाइब्रेरी की सुविधा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा और शॉल देकर सम्मानित किया गया।
साझा किए टिप्स, मिला आत्मविश्वास
इस अवसर पर निदेशक श्री कुमार प्रशांत ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्व्तंत्र प्रभार) श्री असीम अरुण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रतिभा कभी संसाधनों के अभाव में पीछे न रह जाए। अभ्युदय केंद्र विद्यार्थियों के लिए अवसरों का नया द्वार खोलते हुए उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए सशक्त बनाएगा। उन्होंने अपने अनुभव और टिप्स छात्र-छात्राओं से साझा किए, जिससे उन्हें आत्मविश्वास मिला।
सफल अभ्यर्थियों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम में अभ्युदय केंद्र में तैयारी कर प्रतियोगी परीक्षा में सफल हुए दो छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनमें ग्राम विकास अधिकारी बनीं आयुषी गुप्ता, SSC CGl में सफल रौशनी राठौर शामिल हैं। इस दौरान विद्यार्थियों ने इस पहल का स्वागत किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक, समाज कल्याण विभाग श्री पी के त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री अंजनी कुमार, कुलपति प्रो. अजय तनेजा और श्री गौरव त्रिपाठी मौजूद रहे।
लखनऊ में चल रहे 11 केंद्र
गौरतलब है कि वर्ष 2021 में शुरू की गई मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रदेश के 75 जिलों में 166 प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से संचालित की जा रही है। मौजूदा समय में लखनऊ में 11 अभ्युदय केंद्र चल रहे हैं, जिसके तहत विद्यार्थियों को यूपीएससी, यूपीपीएससी, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस जैसी राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय परीक्षाओं की तैयारी निःशुल्क करवाई जाती है। अब तक 87000 छात्र-छात्राओं ने इस योजना का लाभ उठाया है। इनमें से 1100 से अधिक अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो चुके हैं।
Aug 22 2025, 11:32