कौन हैं तिरुचि शिवा, हो सकते हैं इंडिया अलायंस के उपराष्ट्रपति कैंडिडेट, एनडीए के सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला
#dmk_mp_tiruchi_siva_maybe_india_alliance_vice_presidential_candidate
एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है। एनडीए के बाद विपक्ष भी उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की जल्द ही घोषणा कर सकता है। विपक्षी ब्लॉक तमिलनाडु के राज्यसभा सांसद तिरुची शिवा को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकता है। सूत्रों के अनुसार, साउथ इंडिया की सियासत को देखते हुए विपक्ष यह फैसला ले सकता है। रुचि शिवा भी तमिलनाडु के हैं। जहां के सीपी राधाकृष्णन को एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अगर ऐसा होता है तो यह पक्की बात है कि देश के अगले उपराष्ट्रपति दक्षिण भारत से होंगे।
![]()
डीएमके का महत्वपूर्ण रणनीतिकार
विपक्ष से उपराष्ट्रपति पद के लिए राज्यसभा सांसद तिरुचि एन शिवा के नाम की चर्चा चल रही है। विपक्ष के कई दलों की इस नाम पर सहमति भी बन गई है, लेकिन अभी नाम की घोषणा नहीं की गई है। राज्यसभा सांसद तिरुची शिवा डीएमके के सीनियर लीडर हैं। उन्हें डीएमके का महत्वपूर्ण रणनीतिकार माना जाता है। संसद में पार्टी की रीति नीति वही तय करते हैं। वह लंबे समय से राज्य और केंद्र दोनों स्तर पर पार्टी के रणनीतिक चेहरा रहे हैं। केंद्र और राज्य स्तर पर कई महत्वपूर्ण समितियों और विषयों में भूमिका निभाई है। विशेष रूप से सोशल जस्टिस, फेडरल स्ट्रक्चर और स्टेट राइट्स इश्यू पर उन्होंने बहुत काम किया है।
तिरुचि एन. शिवा का सियासी सफर
तिरुचि इस पार्टी से 1996, 2002, 2007,2014 और 2020 में लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं। वे एक वक्ता और लेखक भी हैं। तिरुचि छात्र राजनीति के दौरान 1976 में आपातकाल के दौरान जेल भी गए थे। करीब 1 साल जेल में रहने के बाद वो रिहा हुए थे। इसके बाद वे डीएमके जिला छात्र शाखा के संगठन कर्ता के रूप में कार्य करने लगे। 1982 और 1992 के बीच तिरुचि डीएमके युवा शाखा के उप सचिव के रूप में कार्य किया है। इसके बाद 1992 से 2007 के बीच सचिव के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई। तिरुचि डीएमके के प्रचार सचिव और उप महासचिव भी रहे हैं।
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिहाज से भी जरूरी
तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव है। एनडीए द्वारा सीपी राधाकृष्णन का नाम आगे बढ़ाने के पीछे भी इस चुनाव को बड़ा कारण बताया जा रहा है। भाजपा सीपी राधाकृष्णन को तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव में भुनाएगा। ऐसे में विपक्षी खेमा भी तमिलनाडु के वरीय नेता पर अपना दांव लगा सकती है।
4 hours ago