वोट चोरी कर के सत्ता में है भाजपा :राहुल गाँधी
औरंगाबाद ,बिहार के सासाराम से महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा रविवार को शुरू हुई. जो रविवार शाम 7:00बजे औरंगाबाद के रमेश चौक पहुंचा इसमें इंडिया अलायंस के दिग्गज नेता शामिल हुए. राहुल गांधी और तेजस्वी की अगुवाई में ये यात्रा 16 दिनों में 25 जिलों से होकर गुजरेगी.
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर आरोप लगाए. कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी अरबपतियों के साथ मिलकर सरकार चलाते हैं. आपका पूरा धन इन पांच-छह अरबपतियों को दिया जाता है. उन्होंने कहा कि हमने लोकसभा में कहा कि जाति जनगणना चाहिए. आरक्षण की 50 फीसदी की दीवार तोड़ना चाहते हैं. हमारे दबाव में मोदी सरकार ने कह दिया कि हम जातीय जनणगना कराएंगे, मगर वे सही नहीं कराएंगे. उन्होंने न्हों वादा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर जाति जनगणना कराकर 50 फीसदी की दीवार ढहाएंगे.
वोट चोरी करने की हो रही कोशिश
राहुल गांधी ने कहा कि एसआइआर के माध्यम से जो वोटों की चोरी की जा रही है, उसे हम पूरे बिहार की जनता को दिखाएंगे. राहुल ने कहा कि यह संविधान और मताधिकार को बचाने की लड़ाई है. हम गरीबों के वोट की चोरी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव बाद चुनाव आयोग ने जादू से एक करोड़ नए वोटर पैदा कर दिए. लोकसभा और विधानसभा में एक करोड़ वोटरों का फर्क था. जहां भी ये नए वोटर आए वहां पर बीजेपी का गठबंधन जीता. हमारा एक वोट कम नहीं हुआ, लेकिन बिहार में वोट चोरी नहीं होने देंगे.
वोट चोरी कर के सत्ता में है भाजपा
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में एसआईआर के जरिए जो वोट चोरी हो रही है, वह पूरे देश को दिखाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे हिन्दुस्तान में लोकसभा और विधानसभा के वोट चोरी किए जा रहे हैं. बिहार में वोट चोरी करना चाह रहे हैं. हम सब यह कहने आए हैं कि हम इन्हें वोट चोरी नहीं करने देंगे. बिहार की जनता चोरी नहीं करने देगी. गरीबों, कमजोर वर्ग के लोगों के पास सिर्फ वोट है.
इसलिए हम वोट चोरी करने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अब यह बात छुपी नहीं है. पहले देश को मालूम नहीं था कि वोट की चोरी कैसे की जाती है. अब पूरे देश को मालूम चल गया है, जहां भी चोरी की जा रही है, महाराष्ट्र, बंगाल, असम, बिहार में इनकी चोरी पकड़कर जनता को दिखाएंगे.






Aug 18 2025, 11:04
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.1k