भारत सरकार की टीम ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सीतापुर। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत केन्द्रीय स्वास्थ्य सूचना ब्यूरो (सीबीएचआई) की तीन सदस्यीय टीम द्वारा 13 एवं 14 अगस्त को जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं में डाटा प्रविष्टि की स्थिति संचारी व गैर संचारी रोग, स्वास्थ्य इकाईयों के स्टाक रजिस्टर एवं स्वास्थ्य सेवा सम्बन्धी दस्तावेजों का निरीक्षण किया जाएगा। टीम का नेतृत्व श्रीमती दीक्षा सचदेवा उप निदेशक केन्द्रीय स्वास्थ्य सूचना ब्यूरो द्वारा किया गया। टीम के अन्य सदस्य सांख्यिकीय अधिकारी शेष कुमार मौर्य एवं सुश्री स्वाती सिंह उपस्थित रहे। टीम ने बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय एवं जिला पुरूष चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति की समीक्षा हेतु संचारी एवं गैर संचारी रोगों से सम्बन्धित पोर्टल पर डाटा प्रविष्टि की विवेचना की गई, तत्पश्चात् मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त स्वास्थ्य इकाईयों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि ओपीडी व आईपीडी में उपचारित रोगियों की बीमारी का वर्णन सम्बन्धित चिकित्सालय में प्रतिदिन संकलित किया जाये एवं उसकी मासिक रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध करायें।
जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के समय ओपीडी व आईपीडी, रोगी रजिस्टर एवं गैर संचारी रोगों के रजिस्टर एवं स्टाक बुक व अन्य रिकार्ड का परीक्षण किया गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य सूचना ब्यूरो की टीम को जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी राज कुमार एवं सहायक शोध अधिकारी राजकमल द्वारा जनपद स्तर पर सहयोग प्रदान किया गया। जिला चिकित्सालय निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० इन्द्र सिंह, डा० पवन वर्मा, हॉस्पिटल मैनेजर डा० कीर्ति नैना द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।
Aug 15 2025, 17:39