परिवहन मंत्री से भेंट कर नगर में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने की मांग की
![]()
कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र का बहुचर्चित मुद्दा रोडवेज बस स्टेशन की मांग एक बार फिर सुर्खियों में, पालिका परिषद अध्यक्ष ने परिवहन मंत्री से भेंट कर नगर में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने बुधवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री डाक्टर दयाशंकर सिंह से भेंट कर पत्र देकर नगर में रोडवेज बस स्टेशन बनाए जाने की मांग की।
पत्र में नहर कॉलोनी की भूमि पर बस स्टेशन बनाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है और कहा कि बस स्टेशन की स्थापना से लहरपुर वासियों के साथ-साथ आसपास क्षेत्र के लोगों को भी सुगम और सुविधाजनक यातायात की सुविधा मिलेगी, बस स्टेशन बन जाने से जहाँ लोगों का अवागमन सुगम होगा वहीं क्षेत्र का विकास भी होगा, पत्र मे पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद ने लहरपुर से लखनऊ व दिल्ली के लिए वातानुकूलित बसों के संचालन की स्वीकृत प्रदान करने की मांग की।
जिस पर उनके द्वारा शीघ्र ही कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया। ज्ञातव्य है कि नगर व आसपास के क्षेत्रों से विभिन्न स्थानों के लिए रोडवेज बसों का संचालन किया जाता है, परंतु बस स्टेशन ना होने के कारण आने जाने वाले यात्रियों को बसों के आने जाने का समय व ठहराव निश्चित न होने के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है वहीं सबसे अधिक प्राइवेट बसों का संचालन लहरपुर से सीतापुर,विस्वां, लखीमपुर, भदफर के लिए किया जाता है जिसमें सीटों से ज्यादा यात्रियों को भरा जाता है जिससे समय के साथ-साथ पैसों की भी बर्बादी होती है।
रोडवेज बस स्टेशन लहरपुर के लिए सदैव लोकसभा से विधानसभा चुनाव तक एक मुद्दा रहता है जोकि चुनाव खत्म होने के बाद समाप्त हो जाता है, एक बार फिर पालिका परिषद अध्यक्ष के द्वारा बस स्टेशन की मांग किए जाने पर क्षेत्र के रघुवंश अवस्थी, समीर राइन, उमंग मेहरोत्रा, जमील अहमद, निर्मल पांडे, मोहम्मद रफी, रवि शाक्य, विपिन अवस्थी, दिनेश, प्राजंल मिश्रा, रामसागर पान्डेय, रामकरण बाजपेई, रामानंद अवस्थी, आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
















Aug 07 2025, 17:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
9.2k