होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : डीएम।
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज के छात्रों के संगठन ओशा (ओल्ड सेक्रेड हार्टियंस एसोसिएशन) द्वारा सेक्रेड हार्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल, सीतापुर के सभागार में सत्र 2024-25 के कक्षा 10 एवं 12 वी के 19 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने करते हुए विद्यालय के कक्षा 10 वीं के 11 और कक्षा 12 वीं के 8 मेधावियों को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया। कक्षा-10 में छात्रों में अभय गुप्ता, आसमी शुक्ला, भाव्या गुप्ता, शुभी सिंह, पूर्वी अरतानी, अनिवेशा सिंह, शिखर यादव, नविका सिंह, अमिना आसिम, खुशी कोहली, अनय वर्मा एवं इनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट के छात्रों में गर्विता जैन, राशि शुक्ला, व्याख्या शुक्ला, अनन्या गुप्ता, शुखी केसवानी, अधिराज श्रीवास्तव, धैर्य गुप्ता, मो0 अज्म अब्बास एवं उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया।
सभागार में उपस्थित प्यारे बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा की मेधावी बच्चों को सम्मानित होता देख रहें बच्चों के लिए ये एक प्रेरणादायक पल है क्योंकि कल वो भी अपनी मेहनत के बलबूते इस सम्मान का हिस्सा बन सकते है। मैं आज इन होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि यही बच्चे आगे आने वाले समय में देश की कमान अपने हाथों में लेकर भारत जैसे विशाल देश के भविष्य को और बेहतर और ऊचाईयों पर ले जाएंगे। उन्होंने आगे कहा की मै ओशा जैसे संगठनों की दिल से प्रशंसा करता हूँ क्योंकि आप सभी पूर्व छात्रों ने अपने छात्र जीवन में जो अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी और कार्य कुशलता सीखी आज आप उसे अपने संगठन के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को सिखा रहे है। मैं समझता हूं की इसकी आज समाज को बहुत ज़रूरत है। ओशा की तरफ से वरिष्ठ सदस्य संजीव मेहरोत्रा ने जिलाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, ओशा के सदस्यों, सम्मानित होने वाले सभी बच्चों, अभिभावकों, दर्शक के रूप में बैठे सभी प्यारे बच्चों और अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों को मेहनत और लगन से और आगे बढ़ने का मूल मंत्र भी दिया।
कार्यक्रम के दौरान मंच पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर क्लौडीयस डी अलमेदा, उपप्रधानाचार्य फादर राजीव मुर्मू, ओशा के अध्यक्ष पियूष श्रीवास्तव, वरिष्ठ ओशा सदस्यगण संजीव मेहरोत्रा, हरिश रस्तोगी, यशवंत सिंह, यतीश गुप्ता, प्रियदर्शन मेहरोत्रा, विजय मंगलानी, सीमा जौहरी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन कुमारी अपूर्वा शुक्ला ने किया।


Aug 01 2025, 19:20