/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1656839995318916.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1656839995318916.png StreetBuzz हजारों कांवड़ियों जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत सीतापुर
हजारों कांवड़ियों जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत

लहरपुर सीतापुर प्रसिद्ध संत त्यागी बाबा के नेतृत्व में हजारों कांवड़ियों के शुक्रवार को क्षेत्र में प्रवेश करने पर जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत। क्षेत्र के ग्राम लालपुर बाजार स्थित मंडी समिति में त्यागी बाबा और कांवडियों के पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया और कांवड़ियों ने जगह-जगह लगाए गए भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया। नगर क्षेत्र के ओंकारेश्वर मंदिर में त्यागी बाबा के पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने उनका आशीर्वाद लिया, त्यागी बाबा के साथ चल रहे कावड़ियों को खेमकरण इंटर कॉलेज में शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारीयों व सदस्यों के द्वारा स्वागत किया, इस मौके पर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु ने भी खेमकरण कॉलेज पहुंचकर शिवशक्ति सनातन सेवा समिति के सदस्यों से भेंट कर प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर आयोजित भंडारे में कांवड़ियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।

कालेज परिसर में कावंड़ियों के स्वास्थ्य जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित डॉक्टरों को दिखाकर दवाइयां लीं और स्वास्थ्य कर्मियों ने कांवड़ियों के जख्मी पैरों की मरहम पट्टी की। त्यागी बाबा के साथ चल रहे हजारों कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए रूट डायवर्जन कर भारी वाहनों का आवागमन रोक कर कांवड़ियों के आने वाले मार्ग पर किसी को भी आने जाने नहीं दिया जा रहा है। इस पावन अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक सुनील वर्मा, आशीष शुक्ला, पालिका परिषद अध्यक्ष हाजी जावेद अहमद, मनीष शुक्ला सहित शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे। सुरक्षा की दृष्टि से अपर पुलिस अधिक्षक आलोक सिंह, क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह सहित तालगांव कोतवाली प्रभारी दीपक कुमार राय, तंबौर थानाध्यक्ष राकेश सिंह, सकरन थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा, इमलिया सुल्तानपुर थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया सहित भारी पुलिस बल चप्पे-चप्पे मौजूद रहा। त्यागी बाबा के आगमन को लेकर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने आसानी खेमकरण इंटर कॉलेज में शिव शक्ति सनातन सेवा समिति के पदाधिकारीयों से मिलकर स्थित का जायजा लिया।

संदिग्ध परिस्थितियों में शौंच गई युवती की गला काटकर हत्या

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (कोतवाली)। क्षेत्र के ग्राम अकैरला में संदिग्ध परिस्थितियों में शौंच गई युवती की गला काटकर हत्या, पुलिस अधीक्षक मौके पर मौजूद। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकरैला निवासी सियाराम की 25 वर्षीय पुत्री सीमा बृहस्पतिवार की रात को घर से शौंच के लिए गई थी तब से वह लापता थी शुक्रवार की सुबह अकैरला से तारनपुर जाने वाले मार्ग पर लिप्टिस की बाग में स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा सीमा का शव पड़ा हुआ देखा गया सीमा की गर्दन कटी हुई थी ।

जिसको देखकर ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी मौके पर पहुंचे पिता व भारी संख्या में ग्रामीणों ने सीमा का शव देखकर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य जुटा कर शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि, सीमा के शव को पीएम के लिए भेजा जा रहा फिलहाल परिजनों के द्वारा कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं लगाया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के शीघ्र खुलासे की निर्देश दिए।

भागवत कथा महोत्सव का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

कमलेश मेहरोत्रा,लहरपुर (सीतापुर)।

क्या जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बाबा औघड़ नाथ धाम चंदेसुआ पर आयोजित श्रीमद् भागवत कथा साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ मंदिर प्रांगण से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल तक कलश यात्रा निकालकर किया गया, कलश यात्रा में उपस्थित श्रद्धालु भजनों पर नाचते गाते चल रहे थे। श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ करते हुए कथा व्यास पंडित अभिषेक त्रिवेदी महाराज ने कहा कि, इस कलिकाल में मनुष्य का कल्याण हरि कृपा से ही संभव है अतः हमें प्रति पल ईश्वर के सानिध्य में ही कार्य करते रहना चाहिए तभी हमारा कल्याण संभव है।

इस मौके पर उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि इस कलि काल में श्रीमद् भागवत कथा परम मोक्षदाययनी है। श्रीमद् भागवत कथा का रसपान करने के लिए यजमान रामप्यारी, छोटे लाल त्रिवेदी, प्रमोद त्रिवेदी, अनूप पांडेय प्रधान, के के पांडेय, सरोज त्रिवेदी, आदित्य दीक्षित, मनोज त्रिवेदी, कन्हैया त्रिवेदी, ललित त्रिवेदी, मंगली प्रसाद, सीताराम, पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामेंद्र अवस्थी, बालक राम अवस्थी, पंडित रामधार, पंडित राम ललित, लल्लन अवस्थी, अखिल भारतीय राम राज्य परिषद के धीरेश त्रिवेदी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन उपस्थित थे।

होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं : डीएम।

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सेक्रेड हार्ट इंटर कॉलेज के छात्रों के संगठन ओशा (ओल्ड सेक्रेड हार्टियंस एसोसिएशन) द्वारा सेक्रेड हार्ट हायर सेकेण्डरी स्कूल, सीतापुर के सभागार में सत्र 2024-25 के कक्षा 10 एवं 12 वी के 19 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने करते हुए विद्यालय के कक्षा 10 वीं के 11 और कक्षा 12 वीं के 8 मेधावियों को उनके अभिभावकों के साथ सम्मानित किया। कक्षा-10 में छात्रों में अभय गुप्ता, आसमी शुक्ला, भाव्या गुप्ता, शुभी सिंह, पूर्वी अरतानी, अनिवेशा सिंह, शिखर यादव, नविका सिंह, अमिना आसिम, खुशी कोहली, अनय वर्मा एवं इनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इण्टरमीडिएट के छात्रों में गर्विता जैन, राशि शुक्ला, व्याख्या शुक्ला, अनन्या गुप्ता, शुखी केसवानी, अधिराज श्रीवास्तव, धैर्य गुप्ता, मो0 अज्म अब्बास एवं उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया।

सभागार में उपस्थित प्यारे बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा की मेधावी बच्चों को सम्मानित होता देख रहें बच्चों के लिए ये एक प्रेरणादायक पल है क्योंकि कल वो भी अपनी मेहनत के बलबूते इस सम्मान का हिस्सा बन सकते है। मैं आज इन होनहार छात्र छात्राओं को सम्मानित करके खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि यही बच्चे आगे आने वाले समय में देश की कमान अपने हाथों में लेकर भारत जैसे विशाल देश के भविष्य को और बेहतर और ऊचाईयों पर ले जाएंगे। उन्होंने आगे कहा की मै ओशा जैसे संगठनों की दिल से प्रशंसा करता हूँ क्योंकि आप सभी पूर्व छात्रों ने अपने छात्र जीवन में जो अनुशासन, कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी और कार्य कुशलता सीखी आज आप उसे अपने संगठन के माध्यम से विद्यालय के बच्चों को सिखा रहे है। मैं समझता हूं की इसकी आज समाज को बहुत ज़रूरत है। ओशा की तरफ से वरिष्ठ सदस्य संजीव मेहरोत्रा ने जिलाधिकारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, ओशा के सदस्यों, सम्मानित होने वाले सभी बच्चों, अभिभावकों, दर्शक के रूप में बैठे सभी प्यारे बच्चों और अध्यापकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और बच्चों को मेहनत और लगन से और आगे बढ़ने का मूल मंत्र भी दिया।

कार्यक्रम के दौरान मंच पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर क्लौडीयस डी अलमेदा, उपप्रधानाचार्य फादर राजीव मुर्मू, ओशा के अध्यक्ष पियूष श्रीवास्तव, वरिष्ठ ओशा सदस्यगण संजीव मेहरोत्रा, हरिश रस्तोगी, यशवंत सिंह, यतीश गुप्ता, प्रियदर्शन मेहरोत्रा, विजय मंगलानी, सीमा जौहरी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन कुमारी अपूर्वा शुक्ला ने किया।

हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने किया स्वागत

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। भाजपा नगर मंडल के नवनियुक्त महामंत्री धर्मेंद्र पांड को विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने स्वागत कर उन्हें पराक्रम पुस्तक भेंट की। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को युवा भाजपा नेता मोहल्ला अम्बर सराय निवासी धर्मेंद्र पांडेय को भाजपा नगर मंडल का महामंत्री मनोनीत किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष की लहर, भारी संख्या में लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाइयां दी।

जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र पांडेय को भाजपा नगर मंडल का महामंत्री नियुक्त किए जाने पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष मनीष मल्होत्रा नगर अध्यक्ष महेंद्र मिश्रा ने उनके आवास पर पहुंचकर विश्व हिंदू महासंघ की पुस्तक पराक्रम भेंट की और मुँह मीठा कराया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनुराग मिश्रा ने धर्मेंद्र पांडे को सनातन धर्म और हिंदू हितों की रक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प दिलाया। धर्मेंद्र पांडे के महामंत्री बनाए जाने पर क्षेत्र के पूर्व विधायक सुनील वर्मा, भाजपा नेता वीरेंद्रपुरी, मनमोहन गुप्ता, मनोज गुप्ता, विवेक शुक्ला, उमंग मेहरोत्रा, विपिन अवस्थी, रवि शाक्य, दिनेश पटेल, ज्ञानेंद्र पांडेय, निर्मल कुमार पांडेय, देवेंद्र मिश्रा, अवधेश शुक्ला, कृष्ण कुमार, शिवम पांडे, वीरेंद्र कुमार सहित भारी संख्या मे लोगों हर्ष व्यक्त किया।

नई डिजिटल एक्सरे मशीन का स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा किया गया शुभारम्भ

कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई माह से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन के स्थान पर नई डिजिटल एक्सरे मशीन का स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा किया गया शुभारंभ। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने मरीज संदीप के पैर का एक्स-रे करके नई डिजिटल मशीन का शुभारंभ किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि विगत तीन माह से एक्स-रे मशीन के खराब हो जाने के कारण मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स रे का लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी और बाहर प्राइवेट स्थानों पर एक्स-रे कराना पडता था, अब नयी डिजिटल एक्सरे मशीन के आ जाने से मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही एक्सप्रेस सुविधा उपलब्ध हो गई है और उन्हें अब बाहर नहीं भटकना पड़ेगा व मरीज को उसके मोबाइल पर एक्स-रे रिपोर्ट मिल जाएगी।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आफताब आलम एक्स-राय टेक्निशियन, प्रदीप निषाद, गौरव सक्सेना, बीपीएम, मनोज वर्मा बीसीपीएम, अखिलेश पांडे यूनिसेफ, फार्मासिस्ट दिनेश गुप्ता, व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

बाघ ने बकरी को बनाया निवाला, ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने दी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह

सीके सिंह(रूपम,सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके में इन दिनों बाघ की आमद से दहशत बनीं हुई है। मंगलवार को बकरी चरा रहे एक चरवाहे ने बाघ को जंगल मे देखा, जिसके बाद उसकी मोबाइल में फोटो खींचकर वायरल कर दी। वहीं बाघ ने एक बकरी पर हमला कर उसे अपना निवाला बना डाला। वन विभाग ने भी वायरल हुई फोटो को देखकर क्षेत्र में बाघ की आमद होने की बात कहते हुए हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

जानकारी के अनुसार थाना इमलिया सुल्तानपुर व वन रेंज हरगांव के अंतर्गत आने वाले ग्राम रोजहा में दोपहर के समय गांव के दक्षिण भगवंतपुर से रोजहा जाने वाले मार्ग पर बाघ घूमता दिखा। बकरी चराने गये रोजहा निवासी निवास पुत्र रामसेवक ने झाड़ियों से छिपकर मोबाइल से बाघ की फोटो खींच ली। गांव जाकर सभी को फोटो दिखायी व सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल कर दी।

वन विभाग को इसकी सूचना फोटो सहित दी गयी। इसके बाद देर शाम रोजहा गांव के निकट गन्ने के खेत में चर रही बकरी पर बाघ ने हमला करके अपना निवाला बना डाला। बकरी चरा रही गेन्दन की पत्नी ने शोर मचाया तो ग्रामीण लाठी डंडा लेकर मौके पर पहुंचे। तब तक बाघ गन्ने के खेत में चला गया।

ज्ञात हो कि इसी क्षेत्र के ग्राम अटरिया निवासी जगदीश की भैंस पर बीते बुधवार को बाघ ने हमला कर दिया था। जिसमें भैंस की हालत ज्यादा गंभीर हो गयी थी। वन विभाग की टीम व वन रेंजर हरगांव बीनू ने मौके पर पहुंचकर भैंस पर हमले के निशानों को देखकर बाघ की आशंका जताते हुये। बीते सोमवार को अटरिया में पिजरा लगवा दिया था।

मंगलवार को बाघ की फोटो देखने के बाद वन रेंजर हरगांव बीनू पाल ने बाघ होने की आशंका जतायी है। उन्होंने कहा कि जिस जगह की फोटो है वहां जंगली क्षेत्र है व सूनसान है। जो कि बाघ के रहने के लिये उपयुक्त भी है। उन्होंने लोगों को हिदायत दी है कि ऐसे मोड़ वाले स्थानों पर बाइक सवार हार्न का प्रयोग करें। सतर्क रहें, झुंड में खेतों पर जायें व रात के समय घरों के बाहर उचित प्रकाश की व्यवस्था करें। पिंजरा लगाया गया है बाघ जल्द पिंजरे में होगा।

हाजी नवाब अली डिग्री कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के एक निजी महाविद्यालय में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम जलुहापुर स्थित हाजी नवाब अली डिग्री कॉलेज में मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, महाविद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद जुबेर एवं संरक्षिका श्रीमती रजिया ने छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया और सभी से सफलता के लिए लक्ष्य का निर्धारण करने की अपील की, इस मौके पर उपस्थित अजीज गौरी, राजेश मिश्रा, राजन शुक्ला, रेहान ने भी सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी और सभी से दिल लगाकर विधा अध्ययन की अपील की।

इस मौके पर विशाल जायसवाल, गरिमा अवस्थी, लक्ष्मी राज, नौशाद अली, अनूप कुमार, जेहरा फातिमा, निर्मल कुमार, सिराज, लईक खान, शिखा सक्सेना, मोहम्मद अमान, उस्मान, अजीज यूसुफ, रश्मी सिंह, सूफिया खातून, अभिनय वर्मा, राधिका सिंह, अजीत पांडेय, सबीना खातून, शोभित वर्मा, निशा परवीन, अजीत, अमरीश सहित 51 छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेडल, शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक मोहम्मद जुबेर ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें और अधिक लगन से शिक्षा ग्रहण कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन करने की अपील की।

डीएम ने हरिशंकरी पौधे का रोपण कर किया, पौध रोपण अभियान का शुभारंभ

सीके सिंह(रूपम)‎सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सीतापुर नगर क्षेत्र के प्रेम नगर वार्ड में स्थित भगवान महावीर पार्क में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरिशंकरी पौधों का रोपण कर जनपद के सभी नगरीय निकायों के समस्त वार्डों में हरिशंकरी (बरगद, पीपल, पाकड़) रोपण कराए जाने के सम्बन्धी अभियान का शुभारंभ किया गया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन, नगरीय निकायों एवं लोक भारती स्वयं सेवी संस्था के संयुक्त प्रयासों से सभी नगरीय निकायों के प्रत्येक वार्ड में आज हरिशंकरी (बरगद, पीपल, पाकड़) का पौधरोपण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी ग्राम पंचायतों में पूर्व मंे ही अभियान चलाकर दो चरणों में हरिशंकरी का पौधरोपण किया जा चुका है। 

‎जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा हेतु समुचित प्रबंध सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी से अपील भी की कि पर्यावरण संरक्षण हेतु महत्वपूर्ण इस कार्यक्रम को सफल बनाएं तथा अधिक से अधिक पौधों को रोपण करें।

 अभियान में सहयोग के लिए समाज के लोगों, सभासदों, स्वयंसेवी संगठनों सहित सभी को जिलाधिकारी ने धन्यवाद भी ज्ञापित किया। हरिशंकरी पौधों की विशेषता बताते हुये कहा कि यह पौधे प्राकृतिक पर्यावरण एवं जल संरक्षण के साथ-साथ हमें आस्था से भी जोड़ते हैं तथा सभी को छाया भी प्रदान करते हैं। उन्होंने हरिशंकरी से मिलने वाले लाभों के विषय में भी बताया। 

‎कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नीतीश कुमार सिंह, अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पालिका सीतापुर मुनेन्द्र अवस्थी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक संसाधनों के बेहतर उपयोग के डीएम ने दिए निर्देश

सीके सिंह(रूपम)सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने सीतापुर नगर क्षेत्र स्थित कम्पोजिट विद्यालय अम्बेडकर नगर, प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर, प्राथमिक विद्यालय कोट कर्बला एवं प्राथमिक विद्यालय कजियारा का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि परिषदीय विद्यालयों में शैक्षणिक संसाधनों के बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परिषदीय विद्यालयों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये। बच्चों को रोचक पद्धतियों से सिखाया जाये, जिससे पढ़ाई के प्रति उनमें रूचि जागृत हो सके। बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु नियमित रूप से गतिविधियां आयोजित की जायें।

बेहतर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण अवश्य करें तथा निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक कार्यों की गुणवत्ता अवश्य देखें।

निरीक्षण के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह उपस्थित रहे।