भाजपा नेता ने नप पर लगाया बड़ा आरोप, कहा-बड़े पूंजीवालों के हाथों बेच दी गई मिट-मछ्ली मार्केट, शहर में खुलेआम हो रही गौ कसी
औरंगाबाद भाजपा के फायर ब्रांड नेता और फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के संरक्षक अनिल कुमार सिंह ने अपनी ही पार्टी के नेता उदय गुप्ता के नेतृत्व वाले औरंगाबाद नगर परिषद पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए है। सिंह ने शुक्रवार को फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि शहर में बने मिट-मछली मार्केट की दुकानों को स्थानीय दुकानदारों को न देकर बड़े पूंजी वालों को बेंच दिया गया है, जो कभी भी अपने हाथों से मिट-मछली नहीं बेंच सकते है। इसमें कई नेता भी शामिल है। उनके पास इस बात के पक्के सबूत है कि जो लोग मांस मछ्ली को हाथ नहीं लगाते हैं, उन्हें भी मछली मार्केट में दुकान दिए गए हैं। साथ ही बीच सड़क पर अदरी नदी के तटीय क्षेत्र में खुलेआम जीव काटे जा रहे है। उनकी मांग है कि मछली मार्केट की दुकानों का आबंटन किसी की अनुशंसा पर नही बल्कि अर्हता के आधार पर मिट, मछली और मुर्गा बेंचने वालों को ही आबंटित कर इसे शीघ्र चालू किया जाए। कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो हम उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे या फिर न्यायालय की शरण लेंगे। उन्होने आरोप लगाया कि शहर में गौ कसी बंद है। इसके बावजूद भी गौ कसी हो रही हैं। इसके प्रति नगर परिषद प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। भाजपा नेता ने कहा कि शहर में जो सब्जी मंडी थी, उस पर वर्षों से सब्जी बेंचने वालों का शांतिपूर्ण दखल कब्जा था, उस पर वें सब्जी की दुकान लगाकर अपने घर परिवार का भरण पोषण करते थे, लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उन लोगों को बिना जगह दिए ही हटा दिया गया हैं। कहा कि सरकार का नियम है कि सब्जी आदि बेंचने वाले फुटपाथी दुकानदारों को उनके जगह से हटाने के पहले उन्हे वेंडिंग जोन बनाकर जगह दी जाए, लेकिन नगर परिषद द्वारा ऐसा कुछ भी नही किया जा रहा है। सिंह ने कहा कि नगर पर्षद के कार्यालय के पास बनी 43 दुकानों को भी बड़े पूंजी वालों को दे दिया गया हैं, जो अन्यायपूर्ण है। उन्होने कहा कि शहर से निकलने वाले कूड़े-कचरे के निस्तारण के लिए जो जगह तय की गई हैं और वहां कूड़ा-कचरा निपटान संयंत्र स्थापित करना है, उसके डीपीआर की जानकारी नही दी जा रही है। यह डीपीआर हम लोगों को उपलब्ध कराया जाए। साथ ही जहां पर यह संयंत्र बनाया जाना हैं, उस स्थान की पहले चहारदीवारी कराई जाए ताकि कूड़े का सही निपटान हो सके और संक्रामक बीमारियां नही फैले। भाजपा नेता ने कहा कि वर्तमान में नगर पर्षद क्षेत्र के विस्तार की जरुरत है और औरंगाबाद नगर परिषद नगर निगम बनाए जाने की अर्हताओं को पूरा करता हैं। इसे लेकर नगर विकास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पत्रांक-2095 दिनांक-22 जुलाई 2025 के माध्यम से नगर निकायों के उत्क्रमण एवं क्षेत्र विस्तार का प्रस्ताव मांगा है। इसके पूर्व भी नगर विकास विभाग द्वारा पत्रांक-1713 दिनांक-14 मई 2020 के माध्यम से प्रस्ताव की मांग की गई है लेकिन नगर पर्षद प्रशासन द्वारा इसे जान बूझकर दबा कर रखा गया हैं। इसकी पीड़ा हम सबको हैं। प्रेस वार्ता में फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
औरंगाबाद बिहार से धीरेन्द्र पाण्डेय
Aug 01 2025, 18:43