देवरिया जिले के ब्लाक के ग्राम पंचायत बहोर धनौती में खुलेआम हो रहा मनरेगा में घोटाला
![]()
देवरिया। एक तरफ प्रदेश सरकार मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार देने की बात करती है तो वहीं दूसरी तरफ मनरेगा में भ्रष्टाचार काल के गाल में शमा रहा है। ताजा मामला भलुअनी विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहोर धनौती का है। इस ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत विकास कार्य कराया जा रहा जिसमें चकबंद का कार्य कराया जा रहा है।
इस कार्य में 6 मस्टर रोल और 55 मजदूर कार्य कर रहे है मजे की बात यह है कि फोटो को देखकर ये नहीं लग रहा है कि ये मजदूर कार्य करने वाले है तथा एक ही फोटो को कई बार प्रयोग किया गया है। फोटो ग्राफ में नाम परिवर्तित कर प्रदर्शित किया गया है। इससे साफ भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। आपको बताते चले कि इस विकास खंड के इस ग्राम पंचायत में हर वर्ष मनरेगा का तथा अन्य मद का कार्य कराया जाता है लेकिन धरातल पर कुछ भी देखने को नहीं मिलता है।
प्रदेश सरकार कुछ भी उपाय कर ले लेकिन ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव सरकार के सपनों पर पलीता लगाने में मशगूल हैं। उधर ग्रामीणों का कहना है कि हमारा ग्राम पंचायत ग्राम सचिव और ग्राम प्रधान के अनदेखी का शिकार हो रहा है जिससे ग्राम पंचायत विकास विहीन बनकर रह गया है।
क्या बोले जिम्मेदार
जब इसके बारे में मुख्य विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मनरेगा में हो रहे घोटाले को नजर अंदाज नहीं किया जाएगा और उक्त कार्य को शून्य करके कार्रवाई की जाएगी।
Aug 01 2025, 09:26