आजमगढ़ : अमरावती कम्प्यूटर सेंटर का बृन्दाबाजार में मनाया गया 16 वां स्थापना दिवस,संस्थान के बारे में लोगो ने किया प्रसंशा
सिद्धेश्वर पांडेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़ । केंद्र सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत एक अग्रणी पहल, कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी) 16 जुलाई 2025 को अमरावती कम्प्यूटर सेंटर बिन्दाबाज़ार आज़मगढ़ में 16वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान संस्थान के द्वारा संचालित शिक्षण व्यवस्था पर चर्चा किया गया । बुधवार को बिंद्रा बाजार स्थित अमरावती कंप्यूटर केंद्र पर सी एस सी के 16वे संस्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ-साथ संस्थान में मौजूद कंप्यूटर ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे स्टूडेंट और तमाम स्टाफ मौजूद रहे । क्षेत्र से आए हुए लोगों ने संस्थान द्वारा संचालित प्रशिक्षण की काफी प्रशंसा किया । कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं पर जो सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं जिस पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र प्रबधक गुलाब चंद्र शर्मा एवं संचालन अर्पित शर्मा ने किया । व्यवस्थापक सुधीर प्रजापति ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर सहायक अध्यापक सायमा बानो,फुरकान,कविता सिंह,मंगेश सिंह, अब्दुर्रहीम,मोहम्मद आसिम, सूरज सोनी,अदनान,आकाश ,यस,विनय,प्रीति ज्योति,अब्दुल्ला,गुंजा,राधिका, सममा,अंजलि,सैफ,सहाना,सुल्तान,हमदान,मोहम्मद जफर,सबरीना,अभिषेक,अमन, आदि लोग मौजूद रहे ।
Jul 31 2025, 20:37