नई डिजिटल एक्सरे मशीन का स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा किया गया शुभारम्भ
![]()
कमलेश मेहरोत्रा, लहरपुर (सीतापुर)। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई माह से खराब पड़ी एक्स-रे मशीन के स्थान पर नई डिजिटल एक्सरे मशीन का स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक के द्वारा किया गया शुभारंभ। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अरविंद वाजपेई ने मरीज संदीप के पैर का एक्स-रे करके नई डिजिटल मशीन का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विगत तीन माह से एक्स-रे मशीन के खराब हो जाने के कारण मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स रे का लाभ नहीं मिल पा रहा था, जिसके चलते मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ती थी और बाहर प्राइवेट स्थानों पर एक्स-रे कराना पडता था, अब नयी डिजिटल एक्सरे मशीन के आ जाने से मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही एक्सप्रेस सुविधा उपलब्ध हो गई है और उन्हें अब बाहर नहीं भटकना पड़ेगा व मरीज को उसके मोबाइल पर एक्स-रे रिपोर्ट मिल जाएगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से आफताब आलम एक्स-राय टेक्निशियन, प्रदीप निषाद, गौरव सक्सेना, बीपीएम, मनोज वर्मा बीसीपीएम, अखिलेश पांडे यूनिसेफ, फार्मासिस्ट दिनेश गुप्ता, व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
Jul 30 2025, 19:46