डीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, जनसमस्याओं की हुई सुनवाई
![]()
देवरिया।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में शुक्रवार को तहसील रुद्रपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान जनसामान्य की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों की सुनवाई की गई।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का नियमों के अनुरूप, गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। सभी विभागों को अपेक्षित जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा।इस अवसर पर 5 पात्र लाभार्थियों को अन्त्योदय राशन कार्ड तथा एक दिव्यांग आवेदक को प्रमाण पत्र प्रदान कर त्वरित लाभ दिया गया।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी प्रकरणों का समाधान शीघ्रता एवं प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 20 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष 45 मामलों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
प्राप्त शिकायतों में 28 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग, 7 पुलिस विभाग, 2 विकास विभाग, 1 खाद्य एवं रसद विभाग तथा 7 अन्य विभागों से संबंधित थे। समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी रुद्रपुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत तहसील परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
Jul 30 2025, 15:31