*एसडीएम ने सीएचसी का औचक निरीक्षण किया, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का निर्देश*
खजनी गोरखपुर।।जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम खजनी राजेश प्रताप सिंह ने आज सबेरे करीब 9 बजे सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर, उपलब्ध दवाओं की उपलब्धता, रैबिज टीकाकरण और सर्पदंश से बचाव के लिए लगाए जाने वाले एंटीवेनम इंजेक्शन के उपलब्धता की जानकारी ली।परिसर की सफाई व्यवस्था और ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचे मरीजों तथा वार्डों में इलाज करा रहे मरीजों से मिल कर उनसे उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इमरजेंसी सेवा 24 घंटे उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए उन्होंने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विवेक प्रताप सिंह को आवश्यक विभागीय दिशा निर्देश दिए।
अस्पताल में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि बदलते मौसम में लोग ज्यादा बीमार हो रहे हैं अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए दवाएं उपलब्ध रहनी चाहिए। अस्पताल में भर्ती मरीजों के इलाज में लापरवाही होने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। एक्स-रे रूम और बच्चों के पीकू वार्ड का निरीक्षण करते हुए उन्होंने संक्रामक बिमारियों के इलाज के लिए सतर्क रहने की हिदायत दी। उन्होंने परिसर की सफाई व्यवस्था और मरीजों तथा उनके तिमारदारों को सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान डा.लोकेश पांडेय, डा.नित्या सिंह, डा.नीति त्रिपाठी फार्मासिस्ट संतोष सिंह, शरद श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्रा, विमला गुप्ता,विनय राय आदि मौजूद रहे।
इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल के प्रथम तल पर पहुंच कर होम्योपैथी और आयुर्वेदिक अस्पताल का भी निरीक्षण किया और मरीजों से अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।
Jul 22 2025, 19:40