*गर्भवती महिला को अश्लील फोटो भेज कर तंग कर रहा युवक, थाने में शिकायत*
खजनी गोरखपुर।।थाने की उनवल चौकी क्षेत्र की निवासी गर्भवती महिला ने अपनी छोटी बहन के साथ थाने में पहुंच कर पड़ोस के गांव के निवासी युवक के द्वारा मोबाइल फोन पर उसे और उसके पति को गंदी अश्लील तस्वीरें और मैसेज भेजने की शिकायत दर्ज कराई है। महिला की लोक मर्यादा से जुड़े गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है।
खजनी पुलिस को दी गई तहरीर में महिला ने बताया कि पड़ोस के गांव का रहने वाला युवक उसे लंबे समय से परेशान कर रहा है, महिला और उसके पति के मोबाइल फोन पर गंदी अश्लील नग्न तस्वीरें भेजता है, एडिटेड एआई तस्वीरों में पीड़ित महिला का चेहरा लगा हुआ है। जिसे महिला ने साक्ष्य के रूप में खजनी पुलिस को दिखाया है, साथ ही बताया कि इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर भी युवक के द्वारा महिला की फेक आईडी बनाकर गंदी तस्वीरें अपलोड करता है।
पीड़ित महिला के पिता का निधन हो चुका है, पति और ससुराल के गुजरात के सूरत शहर में रहते हैं। पीड़िता ने पुलिस के सामने बिलख कर रोते हुए बताया कि युवक ने उसकी जिंदगी नर्क बना दी है, गर्भवती होने के बाद भी वह अपने भोजन स्वास्थ्य तथा गर्भस्थ शिशु की सही देखभाल नहीं कर पा रही है।
इस घृणित घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह आक्रोश से भर उठे और पीड़िता को सख्त प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उसे जलपान कराया और दिलासा दिया कि आरोपी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
महिला ने बताया कि युवक की गंदी हरकतों की शिकायत पहले उसके शिक्षक चाचा से की गई लेकिन चाचा ने महिला का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। आरोपी युवक विवाहित है उसकी पत्नी और छोटा बच्चा भी है, तथा वह हरियाणा में रहकर कोई काम करता है।
थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है, कार्रवाई की जा रही है।
Jul 22 2025, 19:36