सड़क के गड्ढे ने ली युवक की जान, पानी से भरा गड्ढा पार करते फिसल कर गिरने से मौत
![]()
खजनी गोरखपुर।थाने के पीछे करीब 150 मीटर दक्षिण डॉक्टर सीबी सिंह गली में इंटरलॉकिंग रोड पर पानी से भरे गड्ढे को कूद कर पार करते हुए अचानक फिसल कर गिरे युवक के सर के पिछले हिस्से में लगी गंभीर चोट के कारण मौत हो गई।
खजनी थाना क्षेत्र के बरी गांव के निवासी पन्नेलाल निषाद 42 वर्ष पुत्र सोमई निषाद अपने किसी काम से खजनी कस्बे में आए थे, अपराह्न करीब 3 बजे डाॅ.सीबी सिंह गली में इंटरलॉकिंग रोड पर बने गड्ढे में पानी भरा होने के कारण वे छोटी सी छलांग लगा कर गड्ढे को पार कर रहे थे।
अचानक अगला पैर फिसलने से वह सर के बल पीछे गिर कर तड़पने लगे,
स्थानीय लोग तत्काल बचाव के लिए मौके पर पहुंचे और उन्हें उठा कर दूसरी जगह लिटाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से इलाज के लिए पिपरौली अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि युवक सिर्फ अपने गांव का नाम बरी बता पाया था, घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई थी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार युवक के माता-पिता और पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है, एक लड़का 12 वर्ष तथा लड़की 14 वर्ष का पिता था। युवक की मौत के बाद दोनों बच्चे अनाथ हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने कहा कि सड़क के गड्ढे ने युवक की जान ले ली।
Jul 22 2025, 19:26