आजमगढ़ : धर्मान्तरण मामले में क्षेत्राधिकारी ने शुरू किया जांच , कालेज के उप प्रबंधक पर युवती ने लगाया है छेड़खानी और धर्मान्तरण का आरोप
![]()
सिद्धेश्वर पांडेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के सर सैयद इण्टर कालेज के उप प्रबंधक और उनके परिवार व कालेज के दो अन्य शिक्षिकाओं पर धर्मपरिवर्तन करने का प्रयास और छेड़खानी का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में दिल्ली में आईटी कंपनी में काम कर रही आकांक्षा मौर्य नाम की युवती द्वारा सोशल मीडिया पर शुक्रवार को वीडियो प्रसारित होने के बाद से ही पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीणा के निर्देश पर शुक्रवार रात से ही थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार और क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरण पाल सिंह सर सैयद इण्टर कालेज में डेरा डाले हुए है। रात में जहां उन्होंने कालेज के उप प्रबंधक ग़ालिब खान से तीन घंटे तक सघन पूछताछ किया था वहीं शनिवार को उन्होंने कालेज के सभी अध्यापकों और कर्मचारियों को बंद कमरे में बुला कर बारी बारी से सघन पूछताछ किया। महराजगंज थाना क्षेत्र के कुम्हवट गांव निवासिनी राधिका मौर्य ने 16 जुलाई को अहरौला थाने पर पहुंच कर शिकायती पत्र दिया था। जिसमे उन्होंने सर सैयद इण्टर कालेज के उप प्रबंधक मो. गालिब खान पर कालेज में पढ़ा रही उसकी पुत्र बधू सीमा मौर्य का ब्रेन वास कर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया था। इस संबंध में पुलिस ने दूसरे दिन सीमा मौर्य और उसके भाई जगदीश मौर्य को अहरौला थाने पर बुला कर बयान आदि दर्ज किया था। पुलिस की यह जांच पूरी हुई ही नहीं थी कि शुक्रवार को सीमा मौर्य की ननद आकांक्षा उर्फ रानी मौर्य ने दिल्ली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया। जिसमे उसने कालेज के उप प्रबंधक ग़ालिब खान और उनके भाई भतीजे सहित कॉलेज की दो शिक्षिकाओं पर सन 2018 में नौकरी देने के बदले धर्मान्तरण कर रोजा नमाज पढ़ने की शर्त रखने का आरोप लगाया था और यह भी कहा कि जब उसने इन लोगों की शर्त नहीं मानी तो उसको मारे पीटे और छेड़खानी कर उसका वीडियो बना कर उसे मुंह बंद रखने की धमकी दिया।आकांक्षा ने अपनी भाभी सीमा को धर्मान्तरण के इस गिरोह का सदस्य बताया। जैसे ही यह वीडियो प्रसारित हुआ जिले के पुलिस की खुफिया इकाई के साथ ही साथ पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। देर रात थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ सर सैयद इण्टर कालेज गौसपुर पहुंच गए और वहां पहुंच कर उन्होंने कालेज के कोने कोने का वीडियो बना कर साक्ष्य संकलित किया। जैसे ही वे वहां से निकले क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह रात एक बजे वहां पहुंचे और कालेज के उप प्रबंधक ग़ालिब खान से दो घंटे तक गहन पूछताछ किया। शनिवार को जैसे ही विद्यालय खुला क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरण पाल सिंह और थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ पुनः पहुंच गए। वहां पहुंच कर सीओ ने कॉलेज के सभी कर्मचारियों और अध्यापिकाओं का बयान बारी बारी से लिया। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरन पाल सिंह ने बताया का प्रकरण गंभीर है जिसकी जांच के क्रम में सभी का बयान दर्ज किया गया है,घटना के संबंध में अन्य तथ्य भी पुलिस संकलित कर रही। जल्दी ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंप दी जायेगी। -------------------------------------
आकांक्षा ने मुख्यमंत्री डीजीपी और डीआईजी को ट्वीट कर कार्यवाही की किया मांग़
आजमगढ़। आकांक्षा मौर्य द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो की जांच पुलिस द्वारा चल ही रही थीं कि शनिवार दोपहर को उसने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, यूपी पुलिस और डीआईजी आजमगढ़ को टैग करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक ट्वीट किया।जिसमें उसने एक बार फिर कहा कि सन 2018 में सर सैयद इण्टर कालेज में उस कालेज के उप प्रबंधक ग़ालिब खान खालिद नसीम बबलू और कालेज की दो शिक्षिकाये बंदना और दरखता बानो और उसकी भाभी सीमा ने नौकरी देने के लिए धर्मान्तरण कर रोजा नमाज पढ़ने की शर्त रखी और उसका ब्रेन वास करने का प्रयास किया। जब वह नहीं मानी तो इन लोगों द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई। यही नहीं उसका वीडियो बनाया गया और रिवॉल्वर दिखा कर डराया धमकाया गया। उसने यह भी आरोप लगाया कि ये लोग उसे और उसके परिवार को लगातार धमकी दे रहे और प्रताड़ित कर रहे।
Jul 21 2025, 18:03