*ब्लॉक प्रमुख ने फीता काट कर ब्यूटी पार्लर का शुभारंभ किया, बोलीं सुंदर दिखना सभी का हक़*
![]()
खजनी गोरखपुर।।खजनी की ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने आज रूद्रपुर खजनी कस्बे में बांसगांव-माल्हनपार मार्ग पर स्थित डॉक्टर सीबी सिंह गली मोड़ पर पूजा चौरसिया के नए प्रतिष्ठान 7 पर्ल्स ब्यूटी सैलून एंड मेक ओवर सेंटर का फीता काट कर उद्घाटन किया। सेंटर पर महिलाओं और युवतियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनकी साज सज्जा की अत्याधुनिक व्यवस्था की गई है।
उद्घाटन के अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि सजने संवरने का अधिकार सभी को है, प्राकृतिक रूप से महिलाएं अपनी साज सज्जा पर विशेष ध्यान देती हैं। इस नए सेंटर के खुलने से क्षेत्र की बहु बेटियों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार भी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं, जिसके लिए उन्हें पर्याप्त अवसर भी दिया जा रहा है और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं के हित में दर्जनों योजनाएं चलाई गई हैं।
इस अवसर पर चंदन चौरसिया, विवेक चौरसिया, भाजपा नेता प्रेमशंकर मिश्रा, आदर्श राम त्रिपाठी, अंशुमाली धर भक्ति दूबे, व्यास यादव, लालदेव यादव, अमर मिश्रा,विजय भारतिया, संजय सिंह,शक्ति सिंह,लाला, अनुराग, विकास चौरसिया, सहतु तिवारी, बिट्टू शर्मा, देवेंद्र पांडेय,आकाश, संजीव, सुदर्शन,राघव,निशा,आशा, पिंकी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
Jul 18 2025, 19:11