विद्युत विभाग की लापरवाही से चौरी चौरा विधानसभा में हो रहा है मौत: ई सरवन निषाद
![]()
गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई सरवन निषाद ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही से मौत हो रही है। गुरुवार को बिजली विभाग की लापरवाही से ब्रह्मपुर ब्लॉक के रामपुरा में कक्षा पांचवी की छात्र का बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। विधायक ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और तहसील प्रशासन को तत्काल पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया जिसपर तहसील प्रशासन ने चार लाख रुपए 48 घंटे के अंदर परिवार के खाते में भेजने के लिए आश्वस्त किया विधायक ने कहा कि एक मां से उसका बेटा छीन लिया है इन लापरवाह कर्मचारियो ने ।विगत कुछ माह पूर्व सोनबरसा में भी बिजली विभाग की लापरवाही से तीन लोगों की मौत हुई थी। क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही लोगो पर भारी पड़ रहा है उनको अपनी जान गवानी पड़ रहा है। चौरी चौरा विधानसभा मेरी मां है और इनके लड़ाई के लिए मैं जल्द ही सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर पूरी समस्याओं से अवगत कराउंगा।कई बार उच्च अधिकारियों को यहां के कर्मचारियों की लापरवाही पर पत्र लिखा गया है लेकिन कार्यवाही सुनिश्चित नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। और विधानसभा में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही हैं जो बर्दाश्त से बाहर हैं। इस दौरान एसडीएम कुंवर सचिन सिंह सीओ चौरी चौरा अनुराग सिंह, नायब तहसीलदार संजय सिंह, झंगहा थाना प्रभारी जयंत कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
Jul 17 2025, 19:39