पूर्व विधायक के वाहन चालक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,केस दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
![]()
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र में सिकरीगंज मार्ग पर भरोहियां शिव मंदिर के पास आज सबेरे करीब 7:30 बजे एक प्राइवेट स्कूल वैन यूपी 53 डीटी 9814 की टक्कर से 40 वर्षीय बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई।मृत युवक की शिनाख्त संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के डढ़वा गांव के निवासी स्वर्गीय नंदलाल यादव के पुत्र राकेश यादव के रूप में हुई। राकेश यादव समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव का निजी वाहन चालक था, घटना के समय वो अपनी बाइक हीरो एक्सप्लेडर से गोरखपुर की ओर जा रहे थे भरोहियां शिव मंदिर के पास पहुंचते ही सामने से बच्चों को लेकर तेज गति से आ रही प्राइवेट स्कूल वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे के बाद राकेश यादव सड़क पर गिरकर तड़पने लगे राहगीरों ने 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरनहीं भेजा जहां सीएचसी के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर विवेक सिंह ने कुछ ही देर बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया, डॉक्टर ने बताया कि युवक गंभीर था अस्पताल पहुंचते ही उसने दम तोड़ दिया।
बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी इंचार्ज नितिन मिश्रा ने युवक का पंचनामा बना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।दुर्घटना स्थल खजनी थाना क्षेत्र होने के कारण मुकदमा खजनी थाने में लिखा गया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष खजनी अनूप सिंह मौके पर पहुंचकर स्कूल वैन को कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था तथा 13 वर्ष एवं 9 वर्ष की दो बेटियों का पिता था उसके माता- पिता की 3 वर्ष पहले ही मौत हो चुकी थी सपा के पूर्व विधायक का निजी वाहन चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
Jul 15 2025, 20:14