*बागवानी पर तीन साल का अनुदान* *6.25 हेक्टेयरहोगी बागवानी, किसानों की आर्थिक स्थिति होगी मजबूत*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में अमरुद,बेल और अनार की खेती से तीन साल तक तीन हजार रुपए महीने का अनुदान मिलेगा। जिले में 6.25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बागवानी की जाएगी । शासन से लक्ष्य मिलने के बाद उद्यान विभाग की ओर से तैयारियां तेज कर दी है। किसान बुंदेलखंड और विंध्य औद्यानिक विकास योजना के नींबू,अनार, अमरुद,बेल ,बेर आदि की बागवानी करेंगे। बुलंदशहर एवं विंध्य औद्यानिक विकास योजनान्तर्गत के तहत बागवानी की खेती को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा है। योजना के तहत इस साल जिले में 6.25 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बागवानी की जानी है। लक्ष्य मिलने के बाद उद्यान विभाग योजना के क्रियान्वयन पर जुटी है। किसानों को प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर लाभ मिलेगा। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव एक हेक्टेयर में किसान मेड़बंदी करवा करके पौधारोपण करवा दें। इसके बाद उन्हें 36 महीने तक हर महीने उन्हें तीन हजार रुपए अनुदान के रुप में मिलेगा। बताया कि पौधे तैयार होने के बाद किसानों को उसके फलों की बिक्री पर आर्थिक लाभ मिलेगा। योजना के तहत किसान अमरूद, आवंला,अनार,बेल ,व नींबू वर्गीय पौधों की बागवानी करेंगे। बताया कि उद्यान विभाग के सत्यापन के बाद अनुदान की राशि मिल सकेगी।
Jul 04 2025, 19:11