एसओजी/सर्विलांस टीम, बलिया व थाना उभांव तथा थाना नगरा की संयुक्त कार्रवाई में छह शातिर अभियुक्त गिरफ्तार,
ओमप्रकाश वर्मा!
एसओजी/सर्विलांस टीम, बलिया व थाना उभांव तथा थाना नगरा की संयुक्त कार्रवाई में छह शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शत्र/कारतूस तथा चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल व 07 अदद मोबाइल, 02 अदद मंगल सूत्र बरामद नगरा(बलिया) थाना स्थानीय से सम्बन्धित वांछित व अज्ञात अभियुक्तों की तलाश हेतु सर्विलांस टीम प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव मय टीम, निरीक्षक उभांव राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय फोर्स, थानाध्यक्ष नगरा कौशल कुमार पाठक मय फोर्स, SOG प्रभारी अजय साहनी मय टीम के मालीपुर के पास मौजूद थे, सभी लोग आपस में अपने-अपने थाना क्षेत्र में घटित अपराधो के बारे मे चर्चा कर रहे थे कि तभी मुखबीर खास ने उपस्थित आकर सूचना दिया कि कुछ बदमाश जो आपके थाना नगरा और थाना उभांव में पहले भी लूट की घटनाये कर चुके हैं, आज भी किसी लूट की घटना को अंजाम देने के लिए नेछुआडीह फायर सर्विस के बगल में खेत में बैठे योजना बना रहे हैं, यदि आप लोग जल्दी करें तो पकडे जा सकते हैं । इस सूचना पर पुलिस टीम नेछुआडीह फायर सर्विस के पास पहुँची मुखबिर ने खेत के अन्दर बैठे हुए बदमाशो की तरफ इशारा करके बताया कि साहब सामने जो घेरा बनाकर बदमाश बैठे दिखाई दे रहे है ये वही बदमाश हैं । पुलिस टीम द्वारा घेरा बन्दी कर बैठे हुये बदमाशो को घेर लिया कि इतने में ही एक बदमाश ने जोर से कहा भागो पुलिस आ गयी है और पास खडी मोटर साइकिलें लेकर सभी भांगने का प्रयास करने लगे कि अपने को पुलिस से घिरता देख बदमाशो के बीच से आवाज आयी भागो मारो पुलिस वाले हैं इतना कहते ही एक बदमाश ने हम पुलिस वालो को लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नीयत से एक फायर किया, गोली थानाध्यक्ष नगरा की कनपटी के बगल से निकल गयी और बाल बाल बज गये । पुनः सभी टीम द्वारा साहस दिखाते हुए एकाएक घेर कर सभी बदमाशों क्रमशः 1. सुनील यादव उर्फ बैल पुत्र रामचीज निवासी मझवलिया थाना उभांव जनपद बलिया उम्र करीब 40 वर्ष 2. रवि कुमार पुत्र भगवान राम निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 23 वर्ष 3. आनन्द कुमार पुत्र रामानन्द निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 32 वर्ष 4. रोहित कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी परती सुपापाली थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 20 वर्ष 5. अमित गुप्ता पुत्र प्रेमलाल निवासी गनेरिया थाना रीदौली जनपद बस्ती उम्र करीब 21 वर्ष को पकड़ लिया गया जिनके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद खोखा, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 07 अदद मोबाइल व 02 अदद मोटर साइकिल बरामद हुई । पकड़े गये अभियुक्तों की निशानदेही पर ही इन अभियुक्तों द्वारा चोरी/लूट के साने के जवारात खरीदने वाले सोनार/अभियुक्त 6.पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जिला मऊ को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी का खरीदा हुआ 02 अदद मंगलसूत्र भी बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्तियों से बारी-बारी पूछताछ की गयी तो सुनील यादव उर्फ बैल उपरोक्त पूछताछ पर बता रहा है कि मेरा साथी सतीश सैनी पुत्र स्व0 मुन्ना सैनी निवासी गुठौली जीराबस्ती थाना सुखपुरा जनपद बलिया है जिसे मैं भली भांति जानता पहचानता हूं सतीश सैनी अपने दो साथियों के साथ आया और हम लोग आपस में बातचीत करके मैं रैकी के लिए आगे बढ गया और सतीश सैनी अपने दो अन्य साथी जिनका नाम मैं नहीं जानता हूं उन तीनों लोगों ने दिनांक 24.05.2025 को जमुआव नहर पुलिया के पास मोटर साइकिल को रोककर मोटर साईकिल सवार महिला पुरुष का मोबाइल व महिला का मंगलसूत्र लूटा लिया था। और उस मंगलसूत्र को मैं अपने साथी सतीश सैनी के साथ जाकर पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जिला मऊ को बेच दिया था। और जो मोबाइल सैंमसंग का मेरे जामा तलाशी में मिला है यह भी हमने वहीं पर लूटा था । तथा कडाई के साथ पूछने पर अमित गुप्ता पुत्र प्रेमलाल निवासी गनेरिया थाना रीदौली जनपद बस्ती ने बताया कि साहब हम इन लोगो के साथ आज पहली बार आया हूँ मुझे पैसो की जरूरत थी तो इन लोगो के द्वारा बताया गया कि हम लोगो के साथ चलकर लूट व चोरी करोगे तो तुम्हे पैसा मिलेगा पैसे की लालच में मै इन लोगो के साथ चला आया,तथा अन्य चारो ने एक साथ बताया कि साहब हम लोग सुनील यादव पुत्र रामचीज यादव निवासी मझवलिया थाना उभांव बलिया, आनन्द कुमार पुत्र रामानन्द निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा बलिया, रवि कुमार पुत्र भगवान राम निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा बलिया, रोहित कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी परती सुपापाली थाना नगरा बलिया व हमलोग का साथी रत्नेश कुमार उर्फ लाला पुत्र श्री भगवान निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा बलिया जो मौके से भाग गया है, सभी ने मिलकर दिनांक 07.06.2025 की रात्रि करीब 21.10 बजे शमशान घाट कस्बा नगरा के पास से एक व्यक्ति को तमंचा सटाकर उसका मोबाइल फोन छिन लिये थे जो अभी आपको रवि की जामा तलाशी से मिला है तथा दिनांक-18.06.2025 को इन्दौली नहर पर खडी मोटर साइकिल अपाचे जिसका नम्बर- UP 60 BF 3252 चोरी किये थे जिसकी डिग्गी में एक मोबाइल फोन भी था चुरा लिये थे यह वही अपाचे मोटर साइकिल है । तथा इसके अलावा दिनांक 19.06.2025 को विश्वानथपुर नहर के पास एक मोटर साइकिल पर दो महिला पुरुष जा रहे थे उन्हे रोककर मोटर साइकिल छीनने का प्रयास किया था किन्तु मोटर साइकिल स्टार्ट न होने के कारण छोड़ दी थी लेकिन उस दिन भी महिला का मंगलसूत्र व मोटर साइकिल सवार आदमी का मोबाइल फोन लूट लिया था। जो मोबाइल आनन्द से मिला है यह वही मोबाइल है । जो मंगलूसत्र लूट में लिये थे वो हमने पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ को बेच दिया है । हम सभी लोग एक साथ मिलकर आस पास के क्षेत्रो में लूट, छिनैती और चोरी कि घटनायें कारित करते है और जो भी धन हम लोगों को मिलता है उसे हम आपस में बराबर बराबर बांट कर उससे अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं । थाना उभांव प्रभारी निरीक्षक द्वारा बरामद मंगल सूत्र के बारे में बताये कि मंगल सूत्र छिनने के संबंध में थाना उभांव पर मु0अ0सं0 142/25 धारा 304(2),351(3) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत है । तथा मोबाइल फोन छीनने के सम्बन्ध में थाना नगरा जनपद बलिया पर मु0अ0सं0-156/2025 धारा 304(2) बीएनएस बनाम अज्ञात एवं मोटर साइकिल छिनने के प्रयास में थाना नगरा बलिया पर मु0अ0सं0-162/2025 धारा 309(5),115(2),351(3), बीएनएस,एवं अपाचे मोटर साइकिल व मोबाइल फोन चोरी के सम्बन्ध में थाना नगरा बलिया पर मु0अ0सं0-163/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है, पकडे गये अभियुक्तगण को साथ लेकर शिवांश ज्वेलर्स नेमडाड चट्टी के स्वामी पुष्पेन्द्र वर्मा के घर ग्राम बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ पहुँचे तो पुष्पेन्द्र वर्मा घऱ पर सोते हुये मिले जिनसे अभियुक्तगण द्वारा बेचे गये मंगलसूत्र के बारे में पूछा गया तो इन्कार कर रहे थे पुनः कडाई से पूछा गया तो बताये कि इन लोगो के द्वारा जो भी गंहने छिने एवं चोरी किये जाते हैं उनको हम कम पैसो में खरीद कर उसकी साफ सफाई कर उंचे दामो पर बेच देता हूँ, पुष्पेन्द्र से पकडे गये अभियुक्तगण के द्वारा बेचे गये मंगल सूत्र को मांगा गया तो अन्दर घऱ में से लाकर दिया दो मंगलसूत्र दिये और पहला मंगल सूत्र देते हुए बताया कि एक मंगलसूत्र मुझे सतीश और सुनील यादव बेचकर गये थे तथा दूसरा मंगलसूत्र देते हुए बताया की साहब इसे सुनील और उसके साथ कई लोग बेचने आये थे। पुष्पेन्द्र वर्मा पुत्र नन्दलाल वर्मा निवासी बस्ती थाना रामपुर जनपद मऊ का यह कार्य अन्तर्गत धारा 317(3) बीएनएस तथा अभियुक्त सुनील यादव पुत्र रामचीज यादव निवासी मझवलिया थाना उभांव जनपद बलिया उपरोक्त का कार्य जुर्म अन्तर्गत धारा 109(1),317(2),310(2),310(4) बीएनएस व धारा 3/25 आयुध अधि0 एवं अभियुक्तगण रवि कुमार पुत्र भगवान राम निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया, आनन्द कुमार पुत्र रामानन्द निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया, रोहित कुमार पुत्र लालबहादुर निवासी परती सुपापाली थाना नगरा जनपद बलिया,तथा भागा हुआ व्यक्ति रत्नेश कुमार उर्फ लाला पुत्र श्री भगवान निवासी चाडी सराय सम्भल थाना नगरा जनपद बलिया उपरोक्त का कार्य जुर्म अन्तर्गत धारा 109(1),317(2),310(2),310(4) बीएनएस व अमित गुप्ता पुत्र प्रेमलाल निवासी गनेरिया थाना रूदौली जनपद बस्ती का कार्य जुर्म अन्तर्गत धारा 109(1),310(4) बीएनएस का दण्डनीय अपराध है । बरामदशुदा मोबाइल फोन तमंचा कारतूस व रुपयों को अलग अलग प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में रख कर सील सर्वमुहर कर नमूना मोहर तैयार किया गया। तथा बरामदशुदा मंगलसूत्र के लाकेट पीली धातु को अलग अलग पारदर्शी डिब्बे में रखकर सील सर्वे मोहर कर नमूना मोहर तैयार किया गया था। बरामदशुदा स्पलेन्डर मोटर साइकिल को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया । अतः उपरोक्त वांछित अभियुक्त को जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 03.50 बजे हिरासत पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
Jul 02 2025, 21:20