बलिया:आर्थिक समस्या से परेशान मानदेय भुगतान हेतु शिक्षा मित्रों ने दिया अल्टीमेटम
संजीव सिंह बलिया !माह मई 2025 का मानदेय अब तक नहीं मिलने से आहत शिक्षामित्रों ने धरना-प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) को सौंपते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा है कि शासन द्वारा चार जून को ही बजट निर्गत कर दिया गया था। प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में समय से भुगतान भी हो चुका है, किंतु बलिया में अब तक भुगतान नहीं हो पाना, अत्यंत खेदजनक है। मानदेय भुगतान में अनावश्यक विलम्ब से शिक्षा मित्र मानसिक एवं आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इस समस्या से एक सप्ताह पहले भी अवगत कराया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिलाध्यक्ष ने कहा है कि 29 जून 2025 तक भुगतान नहीं होता है, तो उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ 30 जून को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा। ज्ञापन देने वाले प्रांतीय संयुक्त मंत्री अखिलेश पाण्डेय, जिला महामंत्री अमृत सिंह,जिला कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी परवेज अहमद, जिला प्रवक्ता निर्भय नारायण राय, जिला मंत्री डिम्पल सिंह, निरुपमा सिंह,मुरली छपरा ब्लाक अध्यक्ष बिनोद चौबे, बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष मंजूर हुसैन, नवानगर ब्लाक अध्यक्ष फैसल अजीज, गड़वार ब्लाक अध्यक्ष अवधेश भारती, दुबहड़ ब्लाक अध्यक्ष लाल जी वर्मा हनुमानगंज ब्लाक अध्यक्ष शिवकुमार सिंह,महामंत्री राजेश प्रजापति, अमित चेला मिश्र, जितेंदर ओझा, पप्पू कुंवर, भोलानाथ भारती, अरविंद राजभर,,जगनारायण पाठक,, मंगनी राम, जितेंदर सिंह, हरेंद्र, ज़ाहिर अंसारी, आदि थे
Jun 25 2025, 11:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.8k