मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता के तरफ से विशाल भंडारा का आयोजन
![]()
पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत स्थित रजीगंज गांव में मां दुर्गा देवी की प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ सह नौ दिवसीय श्रीराम कथा के सातवें दिन गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता के तरफ से विशाल भंडारा का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता समेत मंदिर कमिटी के सदस्यों ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस दौरान दुर्गा माता की जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. इससे पहले विधिविधान व मंत्रोच्चार के साथ दुर्गा मां की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हुई. इसके बाद देर शाम तक भजन कीर्तन चलते रहे. भंडारे में रजीगंज पंचायत के साथ ही आस पास के गांवों के ग्रामीण देर शाम तक प्रसाद ग्रहण करने के लिए पहुंचते रहे. भंडारे की शुरुआत होते ही महाप्रसाद को ग्रहण करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं भक्तों ने देर शाम तक भक्तों ने जय माता दी और जय श्री राम के जय कारे लगाकर भजनों का आनंद लिया. प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिन नवनिर्मित दुर्गा माता के दरबार को लेकर पूजा-अर्चना की गयी. वही नौ दिवसीय राम कथा में कथा वाचक रश्मि मिश्रा द्वारा राम कथा भजन-कीर्तन पर भक्तों ने खूब झूमा. इससे आसपास का वातावरण में भक्ति मय हो गया था. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया की मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्रतिष्ठा के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. इसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर शामिल हुए. दुर्गा मां की जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया. वहीं भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म में जहां हवण यज्ञ का आयोजन हो उस इलाका के ग्रामीण को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. हवण- यज्ञ की आहुति मनुष्य को सुखमय जीवन का राह सिखाता है. उन्होंने कहा कि रजीगंज गांव में माता का मंदिर और माता दुर्गा जी की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. उन्होंने गांव के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीणों ने बहुत ही अच्छा और नेक काम किया है. भाजपा जिला मंत्री ने श्रीमती गुप्ता ने कहा की हमारे मंदिर, हमारे देवी-देवता आपस में एकता, प्रेम और भाईचारे के प्रतीक हैं. हम सभी वहां माथा टेकते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. वे अपने सुखी रहने के लिए, परिवार को सुखी रखने के लिए, गांव को सुखी रखने के लिए, इलाके को सुखी रखने के लिए और पूरे बिहार और देश को सुखी रखने के लिए देवी दुर्गा माता से प्रार्थना करते हैं उन्होंने कहा की हम आज माता रानी से आशीर्वाद चाहते हैं कि हमें और भी अधिक शक्ति मिले और हम बेहतर तरीके से जनता की सेवा कर सकें.माता रानी हमें अपना आशीर्वाद दें. इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री राम नारायण मेहता,श्रीमती अर्चना साह,श्री अंगद मंडल,श्री ज्ञानेन्दु शेखर,भाजपा जिला महामंत्री श्री अरुण राय पुलक,डिप्टी मेयर श्रीमती पल्लवी गुप्ता,भाजपा जिला मंत्री श्रीमती पिंटू पांडेय,महिला मोर्चा से श्रीमती सोनिका पहुजा,श्रीमती नीतू सिंह,श्रीमती दीपमाला,श्रीमती सुष्मिता, श्रीमती जूली आर्या, श्रीमती सुनीति सिन्हा,श्रीमती रूबी सेठिया,श्रीमती पूजा प्राची,श्रीमती ललिता कुमारी,श्रीमती सिंगिता वर्मन,श्री सुरेश चौधरी (ग्रामीण),श्री प्रशांत कुमार सोनू (कमिटी सदस्य), श्री राहुल कुमार मोनू (अध्यक्ष),कुमार सानु (सह कोसा अध्यक्ष),अभिषेक कुमार (कमिटी सदस्य) ,श्री खेती चंद्र साह (गर्मीण) ,दिवाकर, आदि मौजूद थे.


3 दिन पहले सर्वसम्मति से जन सुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह आज अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पूर्णिया पहुंचे । इस दौरान पूर्णिया और पूर्णिया के रास्ते में कार्यकर्ताओं ने उदय सिंह का जोरदार स्वागत किया। उनके काफिले में सैकड़ो की संख्या में बाइक और फोर व्हीलर से कार्यकर्ता अगवानी के लिए गए थे। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि जन सुराज सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि एक सोच है। पूर्णिया और बिहार के लोगों पर अब बड़ी जिम्मेदारी है। और इस सोच को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि बिहार को आगे बढ़ाने के लिए और बिहार को बदहाली से निजात दिलाने के लिए जन सुराज आई है ।इसके लिए हर व्यक्ति को आगे आना होगा ।
पूर्णिया के श्रीनगर प्रखंड के झुनिकला पंचायत सरकार भवन का निर्माण विवादों में धीरता दिख रहा है । दरअसल जिस जमीन पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण करवाया जा रहा है वह जमीन मुकेश कुमार यादव की पुस्तैनी जमीन है जो वर्षो पहले लालकार्ड की जमीन हो गई थी लेकिन लालकार्डधारी ने इस जमीन को विद्यालय को दे दिया और राज्यपाल के नाम से रजिस्ट्री करवा दी ।
मुकेश ने बताया कि सरकार और उनके नुमाइन्दे उन्हें नोटिश क्यो नही दे रही है । साथ ही खेत मे लगे मक्के की फसल काट लिया गया और मुआवजा भी नही दिया गया । पीड़ित मुकेश ने बताया कि हमे प्रशासन से न्याय की उम्मीद है । जिस तरह से धमकियां मिल रही है उनके और परिजनों के जान का खतरा है । मुकेश ने बताया कि निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के जमीन का मामला उच्च न्यायालय में है और जल्द ही कोई निर्णय हो सकता है ।
उनके प्रेरणा से पूर्णिया की पावन भूमि पर कॉलेज की स्थापना की गयी है, क्योंकि सीमांचल का खासकर पूर्णिया जिला नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे रहा है, उन्हें काफी हर्ष हो रहा है कि नर्सिंग शिक्षा में पिछड़े पूर्णिया जिले में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना कर अब तक करीब 5 हजार छात्र-छात्राएं कोर्स पूरी कर नौकरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज सामूहिक प्रयास से पूर्णिया में नर्सिंग शिक्षा की अलख जगाने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि वर्षों पूर्व पूर्णिया मेडिकल एवं नर्सिंग शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा हुआ था। यहां के बच्चे पटना और दूसरे प्रदेश में जाकर नर्सिंग शिक्षा प्राप्त करते थे, उन्होंने कहा कि उन्हें काफी खुशी है कि पूर्णिया में नर्सिंग शिक्षा के प्रति छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों का रुचि काफी बढ़ा है। इस मौके पर कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने आज पूर्णिया में भारत-पाक युद्ध विराम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस देश में ट्यूट पर पंचायती होती हो और 4000 किलोमीटर दूर बैठकर सीज फायर करवाता हो उसे देश का भगवान ही मालिक है ।जो ट्रंप दूसरों की कृपा पर चुनाव जीता हो वह हमारा भाग्य विधाता बन रहा है । उन्होंने कहा कि हमारी सेना को जब फ्री हैंड किया गया तो फिर अंकुश क्यों लगाए । भारत की जनता पीओके से कम पर समझौता नहीं कर रही थी और बीच में युद्ध विराम की घोषणा करना कहीं से जायज नहीं है । सैनिक के मनोबल को कम किया गया है । उन्होंने मांग की की लोकसभा का आपातकालीन सत्र बुलाकर सरकार को सारी स्थिति पर चर्चा करनी चाहिए । पप्पू यादव ने कहा कि आज देश की जनता को इंदिरा गांधी जैसे नेता की जरूरत है । आज शाहबाज और मुनीर जैसे लोग हमें आंख दिख रहा है । जो आतंकवादियों के पैसे पर पलता है । आखिर क्या वजह है की आतंकवादी के समर्थन कर रही सरकार के सामने हम झुक गए । हमें ऐसा कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए था । उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि अगर आपसे व्यवस्था नहीं चल रही है तो गृह मंत्री और रक्षा मंत्री जैसे पद हम लोग को दे देनी चाहिए ।
Jun 19 2025, 20:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k