आजमगढ़:-शिवजी महाराज ने मध्यकाल में हिन्दू साम्राज्य की स्थापना की थी:प्रो प्रभुनाथ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फूलपुर नगर के प्रताप प्रभात शाखा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने मध्यकाल में हिन्दू साम्राज्य की स्थापना की थी। कार्यक्रम की शुरुआत अध्यक्ष केशवनाथ, मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रभुनाथ सिंह "मयंक"(पूर्व हिंदी विभाग अध्यक्ष दयानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय आजमगढ़,जन शिक्षा योजना के संस्थापक, अखिल भारतीय सदस्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति समिति, साहित्यकार व बहुभाषा विद,) तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ फूलपुर नगर के संघचालक अरविन्द कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रभुनाथ सिंह "मयंक" ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने मध्यकाल में आदिलशाह, शाइस्ता खां, मिर्जा राजा जयसिंह और औरंगजेब जैसे क्रूर आतत ताइयों पर विजय प्राप्त करके हिंदू साम्राज्य की स्थापना की थी ।शिवाजी महाराज माता जीजाबाई, गुरु कोंडदेव, समर्थ गुरु रामदास से ज्ञान,मर्यादा, शील,तेज, नीत, शास्त्र, शस्त्र, शौर्य संयम,पराक्रम आदि की शिक्षा प्राप्त कर लोक कल्याण हेतु ,जनशक्ति का संचय संरक्षण, संवर्धन करके वैभवशाली चरित्रवान राष्ट्र उत्थान का कार्य किया। उन्हीं से प्रेरणा लेकर वर्तमान में भारत के महान पराक्रमी वीर सैनिकों ने ब्रह्मोस मिसाइल, आकाश मिसाइल, एस-400, तेजस तथा काली इत्यादि दिव्यास्त्रों द्वारा चीन तुर्की एवं पाकिस्तान के अहंकारमय शस्त्रों को ख़ाक में मिलाकर विश्व विजय की पताका पहरा दी है ।हम सर्वे भवंतु सुखिना़ तथा वसुधैव कुटुंबकम के विचार आदर्श को विश्व में स्थापित करना चाहते हैं किंतु भारत विरोधी शत्रुओं को मिट्टी में मिलने की समर्थ्य का अपेक्षित प्रदर्शन करना भी जानते हैं। इस कार्यक्रम में नगर कार्यवाह शैलेंद्र प्रजापति, मुख्य शिक्षक राजूप्रजापति, रहे ।गणगीत-कैलाशरावत ,उत्सवगीत- रवीन्द्र यादव ने प्रस्तुत किया। यहां वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश्चंद्र रामसेवक सोनकर अमरनाथ बरनवाल ,तारा चंद्र बरनवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष- रामअशीषबरनवाल,सन्तोषबरनवाल, स्वतंत्रता रक्षक सेनानी इंद्रपाल यादव आचार्य राजेंद्र चौबे, अनिल राज, सुधीर रावत, रामप्यारे मौर्य सुरेश मौर्य ,बसंत मोदनवाल,डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद आर्य "मुनि जी" इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे।
Jun 19 2025, 13:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k