उतर कोयल नहर मांग पर बैठे धरनार्थियों को लोजपा नेता प्रमोद सिंह ने दिया समर्थन
150 वें दिन किसानों का धरना-प्रदर्शन रहा जारी
औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड मुख्यालय में उत्तर कोयल नहर के कुटकुट डैम में फाटक लगाने एवं मगध के किसानों के खेतों में पानी लाने को लेकर धरना पर बैठे किसानों को लोजपा (रामविलास) के प्रदेश महासचिव सह विधानसभा प्रत्याशी प्रमोद सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन देते हुए हौसला बढ़ाया ।और सभी धरनार्थियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रमोद सिंह ने कहा कि उतर कोयल नहर का पानी लाना अति आवश्यक है। भारत में 65 प्रतिशत लोग खेती पर निर्भर है।
किसानो के द्वारा उपजाया सामग्री को सभी लोग उपयोग कर रहे है। क्षेत्र में खुशियाली और हरियाली होगा तब ही किसान की स्थिति ठीक होगा। किसान प्राकृतिक पर निर्भर है। यहां के किसान शांतिपूर्ण ढंग से आदोलन कर रहे है। सभी किसान दल से उठकर और एकजूट होकर किसानों के धरना-प्रदर्शन में सहयोग करे। प्रयास करने वालो की हार नही होती । नहर का पानी लाने तक आंदोलन जारी रहेगा और हर तरह का सहयोग करते रहेगे। उन्होने केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान से मिलकर किसानो की समस्या को अवगत करायेगे।
और झारखंड में विस्थापित लोगो को मुआवजा दिलाने के लिए प्रयास करेगे।किसानो का धरना-प्रदर्शन 150 वें दिन से जारी है। अध्यक्षता लडू खां , तुलसी यादव एवं संचालन सिद्धी यादव एवं सत्येंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ शिवनन्दन यादव, भोला वर्मा, लालधारी चौधरी, पूर्व मुखिया भोला चौधरी,उमेश पासवान, मंटू शर्मा,आनंद कुमार, कमलेश यादव, उमेश सिंह मेहता, विसुन देव यादव,जयप्रकाश प्रजापत, अवधेश पासवान, अरुण कुमार,उमेश पासवान, मुनारिक यादव, विरेंद्र यादव, अवधेश पासवान के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।



औरंगाबाद सड़क निर्माण कंपनी के बेस कैम्प पर हमले समेत कई मामलों में मोस्ट वांटेड एक हार्डकोर नक्सली को पुलिस पिछले छः साल से सरगर्मी से तलाश रही थी। उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थी। आखिरकार बिहार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में शुक्रवार को वह पुलिस के हाथ लग गया। गिरफ्तार नक्सली अखिलेश भुईंया गया जिले के सलैया(सुहैल) थाना क्षेत्र के निमिया रेहड़ा(विराज) गांव का निवासी है। औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ)-2 चंदन कुमार ने शुक्रवार की शाम बताया कि



Jun 14 2025, 18:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
53.9k