आजमगढ़:-फूलपुर बार के मंत्री की जमीन पर कब्जा ना हटाने से नाराज हैं वकील,बोले एसडीएम गलत मांग कर रहे मंती
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। शुक्रवार को अधिवक्ता संघ भवन में बार एसोसिएशन की आपात बैठक संघ अध्यक्ष विनोद यादव की अध्यक्षता में बुलाई गई। इस दौरान संघ के मंत्री की जमीन पर अवैध कब्जे पर नाराजगी जाहिर की गई। अधिवक्ताओं ने एसडीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम न्यायिक को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने कहा कि संघ के मंत्री संजय यादव की फूलपुर तहसील के ससना गांव में जमीन है। इसी गाटा में लीलावती देवी पत्नी रामजतन अपने हिस्से की जमीन पर मकान बनवा चुकी हैं। लीलावती द्वारा संघ के मंत्री की जमीन पर बास बल्ली और करकट रखकर कब्जा किया गया है। विगत 27 मई को एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार फूलपुर पुलिस की उपस्थिति में सीमांकन कराया गया। सीमांकन में यह पाया गया कि लीलावती द्वारा मंत्री संजय यादव की जमीन पर कब्जा किया गया है। एसडीएम द्वारा लीलावती को तीन दिन का समय दिया गया था। लेकिन आज तक उक्त भूमि से लीलावती द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया। फूलपुर के अधिवक्ता सदैव न्यायिक कार्य करने में रुचि रखते हैं। लेकिन एसडीएम की इस कार्यप्रणाली से काफी आक्रोश है। अधिवक्ताओं ने सर्व सम्मति ने निर्णय लिया कि जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाता है किसी भी प्रकार का न्यायिक कार्य नहीं किया जाएगा। इसके बाद अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए एसडीएम न्यायिक प्रियंका सिंह को तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष इंदुशेखर पाठक,लाल चन्द यादव,रामनरायन यादव, रमेश चंद शुक्ला, इश्तियाक अहमद, घनश्याम त्रिपाठी , ओम प्रकाश चौहान ,अतुल राय, ईश्वर देव मौर्य , कमलेश ,सतीराम ,अंगद यादव ,बिजय सिंह,देशराज यादव ,मुमताज मंसूरी ,इम्तियाज अहमद आदि लोग रहे । एसडीएम सन्त रंजन का कहना है कि ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं । ग्राम सभा के जमीन में बिना चौहद्दी देकर पट्टा कराया गया है । जिसका गांव के लोग विरोध कर रहे हैं । अधिवक्ता संघ के मंत्री श्री संजय यादव बिना किसी विधिक प्रक्रिया के जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं ।हमने स्वयं जाकर मामले को निस्तारित करने का प्रयास किया है ,लेकिन बात नही बनी । अधिवक्ताओं के द्वारा अनायास मामले को तूल पकड़ाया जा रहा है ।
Jun 05 2025, 18:02
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.2k