गोरखनाथ मंदिर के नाम पर फर्जीवाड़ा: योगी आदित्यनाथ को गुरु भाई बताकर की लाखों की ठगी, हाईकोर्ट वकील ने पीएम से की शिकायत शातिर ठग शिवसागर भारती
![]()
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में गोरखनाथ मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील अंतर्गत जीयनपुर थाना क्षेत्र के रजादेपुर मठ में एक फर्जी महंत ने न सिर्फ धार्मिक संस्था की आस्था को ठेस पहुंचाई, बल्कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर डाली। अब इस पूरे प्रकरण की शिकायत हाईकोर्ट के वकील द्वारा सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई है। जानकारी के अनुसार, रजादेपुर स्थित प्राचीन सन्यासी मठ के पूर्व महंत शिव हर्ष भारती के निधन के बाद कोठिया मठ के महंत शिव शंकर भारती को कार्यवाहक नियुक्त किया गया था। उन्हीं के साथ एक शिष्य शत्रुघ्न मिश्र संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आया था। लेकिन बाद में उसने नाम बदलकर खुद को शिवसागर भारती घोषित कर दिया और मठ की संपत्ति पर जबरन कब्जा कर लिया। सूत्रों के अनुसार, शातिर ठग शिवसागर भारती ने प्रशासनिक मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए और मठ के परिवार रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करवा लिया। विरोध करने पर महंत शिव शंकर भारती व संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य समेत कई लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए। गोरखपुर मंदिर से जोड़कर फैलाया भ्रम शिवसागर भारती ने खुद को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर का महंत बताते हुए लोगों को भ्रमित करना शुरू कर दिया। ट्रूकॉलर पर भी उसने अपना स्टेटस “गोरखपुर मंदिर महंत” लिख रखा है। यही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु का गुरु भाई बताकर उसने कई भोले-भाले लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम वसूली। शिकायत करने वालों को दी धमकी पीड़ितों का कहना है कि जब किसी ने शिकायत करने की हिम्मत की, तो शिवसागर ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। उसका दबदबा ऐसा बन गया कि लोग डर के मारे चुपचाप ठगी का शिकार होते रहे। हाईकोर्ट वकील ने पीएम को भेजी शिकायत इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता मानकदीन भुर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इसके अलावा, शिवसागर भारती द्वारा बनाई गई एक फर्जी सामाजिक संस्था के खिलाफ भी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई है। क्या अब जागेगा प्रशासन? धार्मिक स्थलों और नेताओं के नाम पर ठगी करने वाले ऐसे फर्जी बाबाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई न सिर्फ कानून का सम्मान बहाल करेगी, बल्कि समाज में फैल रही धार्मिक आस्था के नाम पर धोखाधड़ी को भी रोकेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण में क्या कदम उठाता है और क्या पीड़ितों को न्याय मिल पाता है।






आजमगढ़। उत्तर प्रदेश में गोरखनाथ मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आजमगढ़ जिले के सगड़ी तहसील अंतर्गत जीयनपुर थाना क्षेत्र के रजादेपुर मठ में एक फर्जी महंत ने न सिर्फ धार्मिक संस्था की आस्था को ठेस पहुंचाई, बल्कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर डाली। अब इस पूरे प्रकरण की शिकायत हाईकोर्ट के वकील द्वारा सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई है। जानकारी के अनुसार, रजादेपुर स्थित प्राचीन सन्यासी मठ के पूर्व महंत शिव हर्ष भारती के निधन के बाद कोठिया मठ के महंत शिव शंकर भारती को कार्यवाहक नियुक्त किया गया था। उन्हीं के साथ एक शिष्य शत्रुघ्न मिश्र संस्कृत महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने आया था। लेकिन बाद में उसने नाम बदलकर खुद को शिवसागर भारती घोषित कर दिया और मठ की संपत्ति पर जबरन कब्जा कर लिया। सूत्रों के अनुसार, शातिर ठग शिवसागर भारती ने प्रशासनिक मिलीभगत से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए और मठ के परिवार रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करवा लिया। विरोध करने पर महंत शिव शंकर भारती व संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य समेत कई लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करा दिए। गोरखपुर मंदिर से जोड़कर फैलाया भ्रम शिवसागर भारती ने खुद को गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर का महंत बताते हुए लोगों को भ्रमित करना शुरू कर दिया। ट्रूकॉलर पर भी उसने अपना स्टेटस “गोरखपुर मंदिर महंत” लिख रखा है। यही नहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना गुरु का गुरु भाई बताकर उसने कई भोले-भाले लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर मोटी रकम वसूली। शिकायत करने वालों को दी धमकी पीड़ितों का कहना है कि जब किसी ने शिकायत करने की हिम्मत की, तो शिवसागर ने उन्हें झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी। उसका दबदबा ऐसा बन गया कि लोग डर के मारे चुपचाप ठगी का शिकार होते रहे। हाईकोर्ट वकील ने पीएम को भेजी शिकायत इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता मानकदीन भुर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इसके अलावा, शिवसागर भारती द्वारा बनाई गई एक फर्जी सामाजिक संस्था के खिलाफ भी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की गई है। क्या अब जागेगा प्रशासन? धार्मिक स्थलों और नेताओं के नाम पर ठगी करने वाले ऐसे फर्जी बाबाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई न सिर्फ कानून का सम्मान बहाल करेगी, बल्कि समाज में फैल रही धार्मिक आस्था के नाम पर धोखाधड़ी को भी रोकेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण में क्या कदम उठाता है और क्या पीड़ितों को न्याय मिल पाता है।

आजमगढ़: बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के कबरूद्दीनपुर गांव स्थित पंचायत भवन पर शुक्रवार को मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया गया। इस विशेष न्यायिक शिविर में बूढ़नपुर न्यायिक अधिकारी रविंद्र कुमार रावत की अध्यक्षता में न्यायिक कार्यवाही संपन्न हुई। मोबाइल कोर्ट में विभिन्न प्रकार के मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निर्णय लिया गया। वहीं कुछ आपराधिक मामलों का निस्तारण आरोपियों के जुर्म स्वीकारने एवं उन पर अर्थदंड लगाकर किया गया। कुल मिलाकर इस मोबाइल कोर्ट में 7 मामलों का सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। इस अवसर पर न्यायालय के कर्मचारियों के साथ-साथ अधिवक्तागण पारस यादव, राजेश मौर्य, जय प्रकाश मौर्य, अरविंद यादव, चन्द्रमणि चतुर्वेदी, हरिगोविंद पाण्डेय एवं अब्दुल रहमान मौजूद रहे। साथ ही ग्राम पंचायत अधिकारी देवेंद्र तिवारी, ग्राम प्रधान सुरजीत कुमार, लेखपाल कृष्ण कांत त्रिपाठी, कृपा शंकर यादव सहित कई अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह के न्यायिक शिविरों का आयोजन गांव-गांव में किया जाएगा जिससे लोगों को न्याय सुलभ हो सके।
आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के खालिसपुर के ग्राम प्रधान उमेश यादव के खिलाफ ग्रामीणों ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पोखरी पर पंपिंग सेट द्वारा ग्राम प्रधान द्वारा जल निकासी की जा रही है जहां सरकार जल प्रबंधन पर काम कर रही है जल संरक्षण पर काम कर रही है।इस भीषण गर्मी में वहीं ग्राम प्रधान द्वारा जबरदस्ती पोखरी का पानी निकाला जा रहा है ।पोखरी में रह रहे जीव जंतु कहां जाएंगे इतनी भीषण गर्मी में जहां जानवर उसी में पानी पीते हैं और राहत महसूस करते हैं। ग्राम प्रधान द्वारा दबंगई से पानी को निकाला जा रहा है इसी गांव के निवासी कपिल देव ने बताया कि हम इसी पोखरी में कपड़े धोने का काम करते हैं जिसे हमारी रोजी-रोटी चलती है। रामसागर राम ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी चारागाह के जमीन पर जहां कब्ज़ा किया गया है साथ ही अपने लोगों को भी सरकारी जमीनों पर गांव में कब्जा कराया गया है। हालांकि इस संबंध में तहसीलदार बूढ़नपुर के यहां ग्राम प्रधान के ऊपर भूमिया का मुकदमा दर्ज है ।ग्राम प्रधान के साथ हल्का लेखपाल ,व राजस्व निरीक्षक भी मिले हुए हैं।संबंध में एसडीएम बूढ़नपुर एसएन त्रिपाठी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में है जल्द ही कार्रवाई की जाएगी चारागाह व सरकारी जमीनों से कब्जा हटवाने का काम किया जाएगा इस मौके पर डब्बू सिंह ,रतन कुमार, हैप्पी राम ,राकेश यादव ,ओम प्रकाश यादव, मंदिर राम, मनदीप यादव राम बहाल, अक्षयबर राम अनुज यादव, हरिशंकर यादव मोनू उपाध्याय, अशोक पाठक ,अनिल सिंह दीपचंद दुबे राहुल सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
बूढ़नपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने तहसील अध्यक्ष ओम प्रकाश लाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में नायक तहसीलदार वंदना वर्मा के खिलाफ अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया अधिवक्ताओं का आरोप है कि नायब तहसीलदार द्वारा न्यायिक कार्यों में मनमानी रवैया अपनाया जा रहा है।साथ ही लंबे समय से चल रहे हैं मामलों का समय से निस्तारण नहीं किया जा रहा है बल्कि खुलेआम सौदेबाजी की जा रही है बल्कि एक तरफा फैसला बिना सुने ही नायब तहसीलदार के मनमानी रवैया से किया जा रहा है जिससे हम अधिवक्ता एवं वादकारिय इस फैसले से असंतुष्ट है अगर नायब तहसीलदार के रवैया में बदलाव नहीं हुआ तो हम अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे जब तक नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता तब हम अधिवक्ता तहसील में विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे महिला होने के कारण इन्हें हम अधिवक्ता जरूर से ज्यादा सम्मान देने का काम करते हैं उसका यह नाजायज फायदा उठा रही है हम अधिवक्ताओं के साथ सम्मान से पेश नहीं आती है नायक तहसीलदार जिसकी शिकायत हम अधिवक्ता उच्च अधिकारियों से करेंगे उनके स्थानांतरण की मांग भी करेंगे इस मौके पर मिथिलेश सिंह सूर्य प्रकाश यादव जगत नारायण तिवारी योगेंद्र यादव बलराम यादव शीतला प्रसाद चौबे रमेश शर्मा राम विनय यादव सहित अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे
अहरौला- थाना क्षेत्र के ग्राम बासथान में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को रात के अंधेरे में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खंडित कर दी गई सुबह लोग देखें तो हडकंप मच गया देखते-देखते गांव और आसपास के भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और अहरौला कप्तानगंज मार्ग जाम कर दिए बताते चलें कि अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बस्ती भुजबल के बासथान गांव में अहरौला कप्तानगंज मार्ग के उत्तर बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा लगाई गई है आज सुबह रविवार को गांव के लोग प्रतिमा के पास पहुंचे तो देखा प्रतिमा की एक उंगली टूटी हुई है देखते ही देखते यह बात पूरे ग्राम सभा में फैल गई और भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये और लोग आक्रोशित हो अहरौला कप्तानगंज मार्ग जाम कर दिए और नारेबाजी शुरू कर दिए किसी ने थाना अहरौला को सूचना दिया सूचना पर पहुंची अहरौला थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने लोगों को अंबेडकर प्रतिमा सही कराने, सीसीटीवी कैमरा लगवाने, लाइट लगवाने और बाउंड्री वॉल कराने का आश्वासन दिया जिस पर लगभग 2 घंटे बाद जाम समाप्त हुआ और आगमन सुचार हो सका मौके पर अवनीश आजाद, संदीप कुमार, राधेश्याम निषाद, सौरभ, मुकेश, काली सिंह, जय प्रकाश यादव, प्रियांशू कुमार आदि भारी संख्या मे लोग मौजूद रहेलोग
जमगढ जिले के बूढ़नपुर स्थित नगर पंचायत में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने उदघाटन किया कार्यालय का उदघाटन करते हुए पंचायती राज मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति शिक्षा व रोटी कपड़ा मकान से अछूता ना रहे।सभी को समान अधिकार मिले।हर वर्ष सरकार हर विधानसभा के विधायक को 25 लाख रुपये की निधि का लाभ सिर्फ गरीबों के दवा इलाज के लिए देती है लेकिन आपके अतरौलिया क्षेत्र के विधायक डॉ संग्राम यादव 25 लाख रुपए का लाभ किसको देने का काम करते हैं।इस बात को क्षेत्रीय जनता को जरूर पूछना चाहिए क्योंकि जनता विधायक को अपना बहुमूल्य वोट देने का काम करती है तो विधायक से जनता को हिसाब भी लेना चाहिए।उन्होंने कहा कि यह कार्यालय इसलिए खोला जा रहा है कि।जिस किसी को कोई भी परेशानी हो वह व्यक्ति कार्यालय पर हमारे प्रदेश सचिव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आनंद तिवारी उर्फ छोटू तिवारी से संपर्क करें।आवेदन पत्र देने का काम करें।ताकि समस्या का निस्तारण किया जा सके।इस मौके पर एम एल सी मऊ विछेलाल राजभर, विनोद राजभर, हरीबदन प्रजापति, आंनद तिवारी उर्फ छोटू तिवारी, दयानंद तिवारी,मंटू निषाद, अच्छेलाल निषाद मकोटी निषाद,मग्गन निषाद, सुबोध राजभर, साहिल राजभर, सोनू पाण्डेय,मनोज यादव, मुलायम यादव, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: ब्लॉक कोयलसा में सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर ब्लाक परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सफाईकर्मी संघ के ब्लॉक अध्यक्ष दीपक सिंह के नेतृत्व में किया गया। प्रदर्शन का केंद्र बिंदु प्रभारी ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष अमर नाथ सिंह की कार्यशैली रही, जिन पर सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि वे एक ही गांव में सभी सफाईकर्मियों की तैनाती कर दे रहे हैं, जिससे काम का वितरण असंतुलित हो गया है।प्रदर्शनकारी सफाईकर्मियों का कहना था कि पहले हर गांव में दो-तीन सफाईकर्मी लगाए जाते थे, जिससे गांवों की साफ-सफाई में कोई दिक्कत नहीं होती थी और ग्राम प्रधान द्वारा कार्य सत्यापन के बाद हस्ताक्षर किए जाते थे। लेकिन अब एक ही गांव में सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है, जिससे बाकी गांवों में सफाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इससे नाराज ग्राम प्रधान अब काम के सत्यापन पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर रहे हैं।ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने सफाईकर्मियों की शिकायतों को जायज बताया और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा तथा जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान विमल वर्मा, शिव कुमार, मनोज यादव, महेंद्र प्रसाद यादव, अनिल यादव, भानू यादव, अमरजीत, सभाजीत, दीपक सिंह, रमेश मौर्य, राकेश सिंह और अजय सिंह सहित अनेक सफाईकर्मी उपस्थित रहे। प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और सभी ने मिलकर प्रशासन से निष्पक्ष जांच व न्यायसंगत समाधान की मांग की।
Jun 05 2025, 17:54
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.6k