*भदोही की साध्वी राजलक्ष्मी मंदा को नई जिम्मेदारी:इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन ने 8 राज्यों का जोनल प्रेसिडेंट नियुक्त किया*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नई दिल्ली के करोल बाग स्थित होटल सोपान हाइट्स में इंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन की जनरल मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में 27 राज्यों, 6 केंद्र शासित प्रदेशों और 5 स्पोर्ट्स बोर्ड के सदस्यों ने हिस्सा लिया। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज डॉ. अनुपम गोयल की देखरेख में हुए चुनाव में डॉ. राकेश मिश्रा को सर्वसम्मति से फेडरेशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उनका कार्यकाल 2025 से 2029 तक रहेगा।
पदभार ग्रहण करने के बाद डॉ. मिश्रा ने उपस्थित सदस्यों की सहमति से कई नियुक्तियां कीं। इनमें साध्वी राजलक्ष्मी मंडा को दक्षिण भारत के 8 राज्यों का जोनल प्रेसिडेंट बनाया गया। उनके अधीन अंडमान-निकोबार, लक्ष्यद्वीप, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पांडिचेरी और केरल आएंगे। बता दे की राजलक्ष्मी मंडा भदोही जिले के सुंदरबन स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग की पीठाधीश्वर भी हैं जिनके चयन के बाद जिले में हर्ष व्याप्त है लोगों ने फोन कर बधाई दी कार्यक्रम में फेडरेशन के महासचिव राकेश ठाकरान और चेन्नई से आए कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज भी मौजूद रहे।


Jun 02 2025, 18:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k