जनपद में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा निष्पक्ष,पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जनपद में आयोजित "बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025" को निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक द्वारा परीक्षा केंदों काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण/भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाए गए सीसीटीवी कैमरों व अन्य आयामों को चेक किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि जनपद के कुल पांच परीक्षा केन्द्रों पर कुल पंजीकृत 2173 में से 218 अनुपस्थित रहने पर कुल 1955 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। परीक्षा केंद्र केएनपीजी ब्लॉक ए, ब्लॉक बी, वीएन जीआईसी, जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। परीक्षा को निष्पक्ष,पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु ड्यूटीरतकर्मियों को डीएम एसपी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई थी।
कुंवर वीरेंद्र मौर्य अपर जिलाधिकारी व शुभम अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक सहित जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना चौकी/प्रभारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर लगातार भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा था । सभी केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये गये थे।


Jun 02 2025, 15:45
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k