एमबीएस अस्पताल के 22 वेंटिलेटर कमरे में बंद
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। राजधानी दिल्ली में कोविड मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ता देख जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। अफसरों की उदासीनता के कारण संक्रमण काल के दौरान लगाए गए 22 वेंटिलेटर को महाराजा बलवंत राजकीय चिकित्सालय (एमबीएस) अस्पताल के एलटू वार्ड के एक कक्ष में बंद करके रखा गया है। जो धूल फांक रहे हैं। वर्ष 2020 में वैश्विक महामारी कोरोना में स्वास्थ्य सुविधाएं न होने से लोगों को उपचार के लिए दर-दर भटकना पड़ा था। इसको देखते हुए शासन के निर्देश पर कई आक्सीजन प्लांट लगाए गए थे। वर्ष 2021 में पीएम केयर्स फंड से करीब 55 लाख की लागत से 22 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई थी।
इसे एमबीएस अस्पताल के एल टू वार्ड में लगाया गया था। कोविड संक्रमण काल खत्म होने के तीन साल बाद वर्ष 2024 में एलटू वार्ड से वेंटिलेटर हटा दिया गया। इसे अस्पताल के ही एक कमरे में रखा गया है। जहां लाखों की मशीनें धूल फांक रही हैं। एमबीएस और सीएचसी पर आने वाले गंभीर मरीजों को इसकी सुविधा नहीं मिलती है।
कोविड संक्रमण काल के दौरान एल-2 अस्पताल में 22 वेंटिलेटर लगाया गया था। अस्पताल में 100 बेड का महिला विंग अस्पताल संचालित होगा। सभी वेंटिलेटर को हटाकर सीएचसी और जिला अस्पताल में लगाया जाएगा।
डॉ एसके चक सीएमओ भदोही



May 26 2025, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.5k