पटना जिले में कई हत्या, लूट और बैंक डकैती की घटना को अंजाम देने वाला भीमा गिरफ्तार, एसटीएफ की टीम ने उसके साथियों के साथ दबोचा
डेस्क : राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित बंधन बैंक में बीते दिनों हुई डकैती में शामिल अपराधी भीम उर्फ भीमा उर्फ शत्रुध्न को बिहार एसटीएफ ने दीघा इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ पटना जिले के विभिन्न थानों में हत्या, डकैती, रंगदारी व आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज हैं। भीमा के साथ उसके तीन अन्य सहयोगी पंकज कुमार, लालू कुमार और विनोद कुमार उर्फ विलायती भी एसटीएफ के हत्थे चढ़े हैं। गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक चार पहिया वाहन व चार मोबाइल को जब्त किया गया है।
एसटीएफ के मुताबिक, चारों अपराधियों द्वारा पटना जिले के दीघा, दानापुर और राजीव नगर थाना क्षेत्रों में लगातार रंगदारी और जमीन कब्जा जैसे आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा था। भीमा जनवरी 2019 में पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में बंधन बैंक में हुई डकैती में शामिल था। इसके अतिरिक्त अपराधकर्मी लालू कुमार और बिनोद उर्फ बबलू के खिलाफ पटना, जबकि पंकज के खिलाफ पटना एवं अरवल जिले के विभिन्न थानों में लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई कांड दर्ज हैं। वहीं, एसटीएफ ने भोजपुर जिले के 25 हजार के इनामी मंटू राय को भी जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपितों ने मार्केट कॉम्पलेक्स बनवा रहे मर्चेंट नेवी के कर्मी अफजल से 50 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी थी। 13 और 17 मई को अपराधियों ने निर्माणाधीण मार्केट और अफजल के घर जाकर रंगदारी की मांग की थी। इसके बाद विशेष टीम गठित कर शत्रुध्न कुमार उर्फ भीमा (पाटीपुल, दीघा), पंकज कुमार (बांसकोठी गेट नंबर 93, दीघा), विनोद कुमार उर्फ विलायती (लोहानीपुर, पुस्कालय लेन) और लालू कुमार (गेट नंबर 93, दीघा) को पकड़ा गया। दीघा थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मर्चेंट नेवी के कर्मी अफजल दीघा हाट स्थित कैनरा बैंक के पास मार्केट बनवा रहे हैं। इसी जगह 13 मई को भीम, बिलायती, लालू और पंकज पहुंचे व उनके मुंशी को मालिक से बात करवाने को कहा। इस पर मुंशी ने मालिक का मोबाइल नंबर होने से इनकार कर दिया। अपराधियों ने पहले वहां रंगदारी की मांग की। जब उनकी बात अफजल से नहीं हुई तो वे उनके महिला आईटीआई के समीप स्थित घर पर पहुंच गए। वहां भी मार्केट बनवाने के एवज में 50 लाख रुपये रंगदारी देने वरना जान से मार डालने की धमकी दी गई। यह सुनकर अफजल और उनके घरवाले घबरा गए।
May 22 2025, 18:45