Three Injured in Head-On Bike Collision in Deurpur Market
![]()
![]()
Azamgarh
In a road accident that took place under the jurisdiction of Kaptainganj Police Station in Budhanpur Tehsil of Azamgarh district, three individuals were injured in a head-on collision between two motorcycles in Deurpur Market.
Police personnel present at the nearby police station quickly responded and, with the help of a 108 ambulance, transported the injured to the Community Health Center in Ranipur Koilsa. After receiving primary medical treatment, all three were referred to the district hospital for further care.
The injured have been identified as Mukesh and Vishal, sons of Radheshyam Prajapati, residents of Kakrahi village under the same police station, and Ayush, son of Ranvijay, a resident of Koinha village.
According to reports, Vishal and Mukesh were traveling towards Maharajganj on their motorcycle when another bike, speeding towards Budhanpur, collided with them head-on, resulting in serious injuries to all three riders.







grand Tiranga Yatra (tricolor march) was organized in the Budhanpur Tehsil area, starting from Radha Krishna Temple in Koilsa. The event was graced by Bhupendra Singh Chaudhary, the State President of the Bharatiya Janata Party (BJP), who led the yatra.
बूढ़नपुर में निकाली गई तिरंगा यात्रा शनिवार को बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर कोयलसा से तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा राधा कृष्ण मंदिर होते हुए शहीद स्मारक बूढ़नपुर में पहुंचकर समाप्त हुई। शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि हमारे देश के सैनिको ने जिस तरह से पाकिस्तान को उसकी जमीन पर धूल चटकार ऑपरेशन सिंदूर को सफल बनाया यह हमारे देश के लिए बड़े ही गौरव की बात है। हम सभी कार्यकर्ता इसी खुशी को प्रदर्शित करने के लिए और सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लालगंज के जिलाध्यक्ष विनोद राजभर ने सभी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जब-जब हमारे देश की आन बान शान पर आज आंच आती है तो हमारी तीनों सेनाएं दुश्मन को छठी का दूध याद दिलाने काम करती हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह ने कहा कि हमें बड़ा गर्व होता है कि हमारा जन्म भारत जैसे देश में हुआ है। भारत देश के वीर सैनिक अपने जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा करते हैं। बूढ़नपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुडलक सिंह ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व सांसद संगीता आजाद, रमाकांत मिश्र, पुष्कर मिश्र, धीरज ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, बीरेंद्र सिंह ,धीरज मिश्र,अशोक मिश्र, राघवेंद्र पाण्डेय, धर्म मणि पाण्डेय,मनोज कुमार सिंह, राममूरत मौर्य, प्रेम सागर पाण्डेय, प्रेम शंकर पाण्डेय,आशुतोष चौबे, बिंदु सिंह, राजू राजभर, रूद्र शर्मा, हनुमंत प्रसाद सिंह, चन्द्रजीत तिवारी, हरीश तिवारी, जगन्नाथ राजभर, नीरज तिवारी, हर्षित सिंह, अनुराग सिंह ब्लॉक प्रमुख पल्हना, अजय यादव, सुनील सिंह डब्बू, दीपक मोदनवाल, मनोज सिंह, प्रदीप पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
अतरौलिया पुलिस ने विद्यालयों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर अपराधी हिमांशु पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय, निवासी बहिंगवा जोगीपुर, थाना आलापुर, जनपद अम्बेडकर नगर (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी गया सामान, एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व नकद रुपये 14,250/- बरामद हुए हैं।
आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना अतरौलिया के उपटापार बांसगांव में उन्नीस वर्षीया नव युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का ही लग रहा है वैसे मौत के कारण का असली पता पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा। मृतका का नाम खुशबू पुत्री मिठाई लाल है जो हाई स्कूल तक पढ़ाई करके अतरौलिया कस्बे में ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी। मिठाई लाल के तीन पुत्र हैं जो पूना में रहकर नौकरी करतें हैं। तीनों बेटों में से एक की शादी हो चुकी है। पिता मिठाई लाल सब्जी बेचने का काम करतें हैं। आज सुबह इस मनहूस घटना का दृश्य खिड़की से देख पिता के होश उड़ गए। पंखे से लगे दुपट्टे के सहारे इसकी लाडली बिटिया लटकी हुई थी। चीख पुकार सुनकर जुटे पड़ोसियों के सहयोग से पिता ने दरवाजा तोड़ने के साथ ही साथ इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी। सूचना पाकर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और छान बीन व पूछ ताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मां का रो रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव सहित आस पास के गांवों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

आजमगढ़, 15 मई – राजकीय मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। मरीजों के इलाज के बजाय डॉक्टरों की प्राथमिकता अब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) और बाहरी दवाओं के प्रचार-प्रसार पर केंद्रित होती दिख रही है।
आजमगढ़। नगर पंचायत बूढ़नपुर की रहने वाली वंदना प्रजापति ने स्थानीय दबंगों पर घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। घटना 6 मई की बताई जा रही है, जब वंदना द्वारा दीवार से सटाकर ट्रैक्टर ले जाने से मना करने पर राजकुमार यादव पुत्र रामबदन यादव,विपुल यादव पुत्र बबलू यादव,बबलू यादव शिव यादव पुत्र राम बदन विपक्षियों ने न केवल घर में घुसकर उसे और उसकी भाभी को बेरहमी से पीटा, बल्कि छेड़खानी कर मोबाइल भी तोड़ दिया।घायल अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां मेडिकल जांच भी हुई। वंदना ने अतरौलिया थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। उल्टा मामले को रफादफा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस समझौता कराने का दबाव बना रही है और आरोपियों को खुला संरक्षण दे रही है।पीड़ित परिजनों ने जिले के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर दरगाह गांव में 8 मई को सुबह ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।जानकारी के अनुसार मायके वाले बेंदुई गांव थाना अहरौला के रहने वाले हैं।उन्होंने बताया कि मेरी बेटी सुप्रिया की शादी बड़े धूमधाम से भैरोपुर दरगाह गांव के रहने वाले श्यामू मौर्य से हुई।श्यामू ने अपने माता पिता व परिवार के खिलाफ सुप्रिया से शादी की थी।परिवार वालों को दहेज चाहिए था।इसलिए मेरी बेटी को दहेज के लिए मारते पीटते रहते थे।8 मई को तब हद हो गई कि जब सुप्रिया ने कहा कि मैं अपने परिवार से अलग रहना चाहती हु इस बात पर नाराज होकर सास ससुर पति, जेठानी,ननद, पति ने मिलकर फांसी लगाकर सुप्रिया को मार डाला।मायके वालों को पता चला।तब तक सुप्रिया की मौत हो चुकी थी।सुप्रिया के पास एक चार वर्ष का लड़का एक तीन महीने का गोद में लड़का था। चाचा के तहरीर पर पुलिस ने पति श्यामू प्रजापति ससुर राम दरश ,ननद, चन्दा, चन्द्रावती पर मुकदमा दर्ज किया।बाकी लोगों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया।इस मामले में पुलिस ने पति ससुर की गिरफ्तारी कर चुकी है।अभी दो लोगों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई।अतरौलिया पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी।पुलिस राजनीतिक पर प्रभाव में पड़ी हुई है।बाकी बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी से आनाकानी कर रही है।पीड़ित परिजनों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।
आज़मगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला थानाक्षेत्र के मड़ना गांव निवासी चन्द्रकला पत्नी स्व. रामशब्द समेत तमाम लोगों ने तहसील परिसर में बृहस्पतिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस सम्बंध में उन्होंने क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा। चंद्रकला का कहना है कि मेरे पट्टीदार प्रमोद कुमार और प्रदीप कुमार द्वारा मेरे बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रमोद कुमार अपनी मंडई में स्वयं आग लगाकर मेरे बेटे और परिवार को फंसा दिया। चंद्रकला का आरोप है कि रात में प्रमोद द्वारा पहले मंडई में आग लगाई गई और जब आग को बुझाने के लिए परिजन पहुंचे तो मेरी बेटी और बेटों को मारकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं प्रमोद ने उन्हें आग लगाने के फर्जी मुकदमे में फंसा दिया। वहीं पीड़ित परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर बिना जांच किए ही कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों की माने तो प्रमोद और उसके परिवार के लोग तंत्र मंत्र के चक्कर मे लोगों को बहला फुसलाकर लूटते हैं। जिस दिन आग लगी उसदिन भी वह लोग ऐसा ही कर रहे थे। वह लोग आग जलाकर हवन कर रहे थे। उसी दौरान आग लग गई। लेकिन जमीनी विवाद के चलते उन लोगों ने हमे फंसा दिया। वहीं इस सम्बन्ध में मीडिया की टीम ने गांव के भी कुछ लोगों से बातचीत की। गांव के ही लईची देवी ने बताया कि प्रमोद के मंडई में किसी दूसरे व्यक्ति ने आग नहीं लगाई बल्कि वह लोग खुद हवन कर रहे थे और आग लग गई। उसी मामले में फर्जी तरीके से गांव के एक गरीब व्यक्ति को फंसा दिया गया। वहीं इस मामले में क्षेत्रधिकारी किरणपाल सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिल गया है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
May 22 2025, 12:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
116.1k