/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1696693555832113.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1696693555832113.png StreetBuzz शिक्षिका का अपहरण कर जिंदा जलाने का प्रयास, तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता को न्याय दिलाने थाने पहुंचे ग्रामीण, कहा – आरोपियों को दें फांसी की सजा Raipur
शिक्षिका का अपहरण कर जिंदा जलाने का प्रयास, तीनों आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता को न्याय दिलाने थाने पहुंचे ग्रामीण, कहा – आरोपियों को दें फांसी की सजा

राजनांदगांव- प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका का दिनदहाड़े अपहरण कर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा है. पीड़ित महिला और उनके गांव के ग्रामीण आज एसपी कार्यालय पहुंचे और हाथों में तख्ती लेकर आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. थाना परिसर में ही बैठकर ग्रामीणों ने हमारी बेटी को न्याय दो के नारे लगाए. पूरा मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है.

बता दें कि मामला तीन दिन पहले का है. डोंगरगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका का सनकी आशिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपहरण किया और उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस मामले में पुलिस ने सनकी आशिक सहित उनके सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुख्य आरोपी अनूप चंद्राकर सहित दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है, जिन पर अपहरण सहित कई धाराएं लगाई गई है. दिनदहाड़े अपहरण कर पीड़ित महिला से जबरदस्ती शादी करने का मामला सामने आते ही इसमें राजनीति भी शुरू हो गई थी. वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठने लगे थे. इस मामले में एएसपी राहुलदेव शर्मा ने कहा, आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराएं लगाई गई है. आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास कर रहे.

निगम, मंडल और आयोग में हुई नियुक्ति में संशोधन : शालिनी, केदारनाथ गुप्ता और श्रीनिवास राव को मिला नया दायित्व

रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने चार नेताओं की बोर्ड और निगमों में जिम्मेदारियों में बदलाव किया है। इनमें केदारनाथ गुप्ता को अब अपेक्स बैंक याने छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक का अध्यक्ष बनाया गया है। उसी तरह श्रीनिवास मद्दी को अध्यक्ष छत्तीसगढ़ स्टेट ब्रेवरेज कारपोरेशन, चंद्रकांति वर्मा उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग और शालिनी राजपू अध्यक्ष हस्तशिल्प विकास बोर्ड बनाया गया है।

बता दें, शालिनी राजपूत को 2 अप्रैल को जारी सूची में अध्यक्ष राज्य समाज कल्याण बोर्ड बनाया गया था। इसी तरह चंद्रकांति वर्मा उपाध्यक्ष समाज कल्याण बोर्ड बनाई गई थीं। केदार नाथ गुप्ता दुग्ध संघ के अध्यक्ष बनाए गए थे। मगर सरकार ने शालिनी, चंद्रकांति और केदार नाथ गुप्ता की पोस्टिंग बदल दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निम्नलिखित व्यक्तियों की विभिन्न निगमों/मंडलों/आयोगों में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष पद पर पूर्व में प्रस्तावित नियुक्तियों में संशोधन करते हुए, उन्हें उनके सम्मुख उल्लिखित संबंधित निगम/मंडल/आयोग में अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्ति का अनुमोदन मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया।

1. शालिनी राजपूत-अध्यक्ष, छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड

2. चन्द्रकान्ति वर्मा-उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग

3. राव मद्दी-अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड रायपुर

4. केदार नाथ गुप्ता-अध्यक्ष, छ.ग. राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर

 

36 लाख के 5 इनामी नक्सली गिरफ्तार, बड़ी मात्रा में हथियार समेत दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त

कांकेर- नक्सलवार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बलों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. जवानों ने हथियार के साथ 36 लाख के 5 इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से दो नक्सली नाबालिग हैं. यह मामला महाराष्ट्र गढ़चिरौली के भामरागढ़ थाना क्षेत्र का है.

सी 60 और CRPF की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. नक्सलियों के पास से हथियार समेत भारी संख्या में दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त की गई है.

छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट : कई जिलों में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, बालोद में ट्रांसफार्मर और पोल गिरने से बिजली सप्लाई ठप

रायपुर- छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर एक बार करवट बदली है. बलरामपुर, बालोद समेत कई जिलों में तेज आंधी तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बालोद के ओरमा गांव में आंधी-बारिश से पोल और ट्रांसफार्मर गिरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई है. मौसम विभाग ने 20 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बस्तर संभाग में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

वाड्रफ नगर में लगातार चार दिनों से बारिश हो रही है. मंगलवार को बारिश और आंधी तूफान से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. वहीं बालोद जिले में भी आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. वहीं जिला मुख्यालय से 5 किमी दूर ओरमा गांव में ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल गिरने से बिजली सप्लाई ठप हो गई है. वहीं राहगीरों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसकी जानकारी विद्युत विभाग को दे दी गई है।


इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बीजापुर, सुकमा, मोहला–मानपुर, राजनांदगांव, कबीरधाम और खैरागढ़, कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बलरामपुर, बस्तर, मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया, सुरजपुर, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर, गौरेला–पेन्ड्रा–मारवाही, मुंगेली जिले में बारिश की संभावना जताई है.

मेकाहारा की एक और उपलब्धि: दक्षिण अफ्रीका के मरीज की सफल सर्जरी, पेशेंट के अटेंडर ने कहा- भारत के डॉक्टरों पर हमें पूरा भरोसा

रायपुर-  पं. जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय एवं डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय स्थित जनरल सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने राजधानी रायपुर में पढ़ाई कर रही साऊथ अफ्रीकी छात्रा के गाल ब्लैडर के स्टोन (पित्ताशय की पथरी) की सफल लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी सर्जरी कर विगत छह महीनों से मरीज को रह-रहकर उठने वाले पेट दर्द की समस्या से निजात दिलाई है। हालांकि यह सर्जरी विभाग में रूटीन में होती है लेकिन विगत दिनों की गई लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी इसलिए विशेष है कि छात्रा ने सर्जरी के लिए अपने देश वापस जाने की बजाय अम्बेडकर अस्पताल के डॉक्टरों पर भरोसा करते हुए यहीं सर्जरी कराने का निश्चय किया। मरीज के अटेंडर सिबोनेलो सनेलिस जुंगु का कहना है कि भारत के डॉक्टर साउथ अफ्रीका में मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर रहे तो हम भी भारत में क्यों नहीं इलाज करा सकते? हमें यहां के डॉक्टरों पर पूरा भरोसा है।


जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. मंजू सिंह के अनुसार, राज्य के निजी विश्वविद्यालय में बीएससी साइकोलॉजी में अध्ययनरत 21 वर्षीय छात्रा को 06 मई 2025 की रात को पेट में तीव्र दर्द की शिकायत हुई। साथ में उल्टी और भूख नहीं लग रही थी। छात्रा निजी अस्पताल में गई जहां उसकी जांच में पित्ताशय की पथरी होने की पुष्टि हुई। मरीज के परिजनों ने विगत कुछ समय से चिकित्सा महाविद्यालय एवं अम्बेडकर अस्पताल में हुई कई सफल ऑपरेशन के बारे में सुना था। इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका के कई अस्पतालों में भारतीय डॉक्टर सेवा दे रहे हैं जिससे मरीज के घरवालों का विश्वास भी यहां के डॉक्टरों के प्रति बरकरार है। अंततः उनके घरवालों को विश्वविद्यालय द्वारा सूचना दी गई और उनके अटेंडर ने अम्बेडकर अस्पताल का चयन किया और मरीज को यहां लेकर आये। जहां पर सर्जरी विभाग में मरीज का उपचार चला। सभी जांचें हुईं और मरीज की लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी मिनिमल इनवेसिव सर्जरी की गई। सर्जरी के बाद मरीज का कहना है कि वह पहले से बहुत अच्छा महसूस कर रही है और उसे अब पेट में दर्द भी नहीं हो रहा है।


डॉ. मंजू सिंह के अनुसार, जब ये छात्रा यहां भर्ती हुई तब हमने नियमानुसार सबसे पहले इसकी सूचना चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. विवेक चौधरी और अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर को दी। डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने मरीज की सर्जरी से संबंधित समस्त औपचारिकताओं को अतिशीघ्र पूर्ण कराकर विदेशी छात्रा के इलाज को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। साथ ही छात्रा के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। सर्जरी के बाद मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है।सर्जरी विभाग में नियमित रूप से होती है लेप्रोस्कोपिक सर्जरी - डॉ. सोनकर

अम्बेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर (जो स्वयं सर्जरी विभाग के सर्जन हैं) के अनुसार सर्जरी विभाग में सभी प्रकार के लेप्रोस्कोपिक सर्जरी जैसे - हर्निया सर्जरी, हाइडैटिड सिस्ट, लेप्रोस्कोपिक एपेंडेक्टोमी, डायग्नोस्टिक लेप्रोस्कोपिक, लेप्रोस्कोपिक रेक्टोपेक्सी, लेप्रोस्कोपिक जीआई सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टोमी, लेप्रोस्कोपिक वेंट्रल और इंसिज़नल हर्निया सर्जरी नियमित रूप से होते हैं। ये सभी सर्जरी शासन की स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत निशुल्क होते हैं।


क्या है लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी

लेप्रोस्कोपिक कोलेसिस्टेक्टॉमी एक सर्जिकल प्रक्रिया है जिसमें गाल ब्लैडर (पित्ताशय) को शरीर से हटाया जाता है। यह प्रक्रिया लेप्रोस्कोप नामक एक पतली कैमरा लगी हुर्द ट्यूब की सहायता से की जाती है जो पेट के भीतर का दृश्य स्क्रीन पर दिखाती है। पित्ताशय की पथरी हो जाने पर गाल ब्लैडर को हटाया जाता है। मरीज को सामान्य एनेस्थीसिया दिया जाता है। एक चीरे से लेप्रोस्कोप डाला जाता है और अन्य चीरे से सर्जिकल उपकरण। स्क्रीन पर देखते हुए गाल ब्लैडर को काटकर निकाल दिया जाता है। चीरे बंद कर टांके लगाए जाते हैं। इस सर्जरी में कम चीरे, कम दर्द, जल्दी रिकवरी हो जाती है और अस्पताल में कम समय लगता है। लेप्रोस्कोपिक प्रक्रिया अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित मानी जाती है जब तक की मरीज को कोई अन्य जटिलता न हो।

मरीज का ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. मंजू सिंह के साथ डॉ.अमित अग्रवाल, डॉ. मनीष साहू, डॉ.अंजलि जालान, डॉ. आयुषी गोयल, डॉ.पूजा जैन एवं एनेस्थीसिया टीम में डॉ. प्रतिभा शाह एवं डॉ. मंजुलता टंडन एवं शामिल रहीं।

भाजपा कार्यालय के बाहर डीएड अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, जानिए क्या है उनकी मांगे

रायपुर-  राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यलय के बाहर आज डीएड अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शिक्षा विभाग ने आधे डीएड अभ्यर्थियों को नियुक्ति दे दी, जबकि बाकी को भुला दिया गया है. उन्होंने 300 से अधिक रिक्त पदों पर छठवें चरण की काउंसलिंग 1:2 अनुपात में कराकर नियुक्ति देने की मांग की है. 

क्या है पूरा मामला ?

शिक्षा विभाग द्वारा सहायक शिक्षक के 6285 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों के अधीन की जा रही थी. कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद अब तक केवल पांच चरणों में 3979 पदों पर ही नियुक्ति दी गई है, जबकि 2300 से अधिक पद अब भी खाली हैं. इनमें से 984 पद निर्विवाद रूप से रिक्त हैं, और पंचम चरण की काउंसलिंग के बाद भी 1316 पद भरे नहीं जा सके.

कहां अटकी है प्रक्रिया?

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पंचम चरण की काउंसलिंग में कई अपात्र अभ्यर्थी शामिल हुए, क्योंकि मेरिट सूची में वे नाम भी थे जिनके पास डीएड की आवश्यक योग्यता नहीं थी. इसके कारण वास्तविक पात्र अभ्यर्थी बाहर रह गए और सीटें रिक्त रहीं.

सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त 2024 को अंतिम आदेश पारित कर दिया है, जिसमें हाईकोर्ट के निर्णय को उचित ठहराया गया है. इसके बावजूद भी विभाग ने 984 निर्विवाद पदों पर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की. विभाग का कहना है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, जबकि कोर्ट का आदेश पहले ही आ चुका है.

क्या है मांगे ?  

प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि छठवें चरण की काउंसलिंग शीघ्र कराई जाए. यह काउंसलिंग 1:2 अनुपात में हो ताकि अपात्र अभ्यर्थियों की छंटनी संभव हो सके. पात्र अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन कर जल्द से जल्द स्कूल आवंटन किया जाए. परीक्षा परिणाम की वैधता 1 जुलाई 2025 तक है, इसलिए इस अवधि के भीतर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाए.

“नटवर स्कूल ही था विकल्प, फिर भी हार नहीं मानी”–मुंगेली में CM साय ने बचपन के संघर्ष को किया याद,बच्चों को दिए डिजिटल युग में सफल होने के सूत्र

मुंगेली- जिला ग्रंथालय में आज शिक्षा और संघर्ष की प्रेरक कहानी उस समय सामने आई, जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 29.90 लाख रुपये की लागत से निर्मित अतिरिक्त अध्ययन कक्ष का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में उन्होंने न केवल शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, बल्कि अपने छात्र जीवन के अनुभव भी युवाओं से साझा किए.

मुख्यमंत्री साय ने अपने बचपन के संघर्ष को याद करते हुए कहा कि मेरे समय में अविभाजित रायगढ़ जिले में पढ़ाई के बहुत सीमित अवसर थे. नटवर स्कूल ही एकमात्र विकल्प था, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी. सीमित साधनों के बावजूद निरंतर प्रयास किया और वही मेरी ताकत बन गई.

मुख्यमंत्री के साथ मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, सहित अन्य उपस्थित रहे. युवाओं और विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट और पुष्पगुच्छों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

डिजिटल युग और सोशल मीडिया पर युवाओं के सवाल

कार्यक्रम के दौरान एक छात्र ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सोशल मीडिया के प्रभाव को लेकर सवाल किया. जवाब में सीएम साय ने कहा कि “डिजिटल युग में अच्छाई को अपनाना और बुराई से दूर रहना ही सफलता की कुंजी है. तकनीक को साधन बनाएं, साध्य नहीं.” उन्होंने युवाओं को सतर्क रहने और अपने लक्ष्य पर केंद्रित रहने की सलाह दी.

विद्यार्थियों के लिए जीवन मंत्र और प्रेरणा

मुख्यमंत्री साय ने आदर्श विद्यार्थी के पांच लक्षण “काक चेष्टा, बको ध्यानं, श्वान निद्रा, अल्पाहारी, गृहत्यागी” का उल्लेख करते हुए विद्यार्थियों को अनुशासन, एकाग्रता और परिश्रम को जीवन में उतारने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन नहीं, बल्कि व्यक्तित्व के समग्र विकास का आधार है.

टॉपर्स का सम्मान और प्रेरक सौगातें

कार्यक्रम में कक्षा 10वीं और 12वीं में राज्य व जिला स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. स्थानीय कलाकार तोप सिंह कुंभकार ने मुख्यमंत्री को उनका हस्तनिर्मित छायाचित्र भेंट किया. साथ ही भगवद्गीता, पुस्तिका और अन्य स्मृति चिन्ह भी भेंट किए गए.

ग्रंथालय की विशेषताएं और शैक्षणिक नवाचार

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘प्रयास’ और ‘नालंदा परिसर’ जैसे नवाचारी शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार हर जिले में आधुनिक ग्रंथालय स्थापित कर रही है, ताकि विद्यार्थियों को अध्ययन का प्रेरणादायक माहौल मिले. मुंगेली जिला ग्रंथालय के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यह केवल अध्ययन का स्थल नहीं, बल्कि सफलता की नींव रखने का केंद्र बन चुका है. वर्तमान में यहां 4780 से अधिक पुस्तकें, 32 अध्ययन टेबल, 11 सीसीटीवी कैमरे और 6 कर्मचारी सेवाएं दे रहे हैं. 893 पंजीकृत छात्र यहां नियमित अध्ययन कर रहे हैं. ग्रंथालय प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहता है.

SECL खदान में बवाल: भू-विस्थापित कर्मचारियों ने अधिकारी को पीटा, ऑफिस में की तोड़फोड़, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोरबा- SECL की मानिकपुर खदान में कलिंगा कंपनी के अधिकारी और स्थानीय भू-विस्थापित कर्मचारियों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर मामले दर्ज कर लिए हैं।

पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि 17 मई को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। अब तक नामजद आरोपी उदयप्रसाद पटेल और सुरेश पटेल, जबकि वीडियो में मारपीट और तोड़फोड़ करते नजर आ रहे अलोक कुमार पटेल और विजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

ग्रामीणों का आरोप है कि कलिंगा कंपनी के कर्मचारी चक्रधर मोहंती कंपनी में कार्यरत स्थानीय भू-विस्थापित कर्मचारियों से ट्रांसफर के नाम पर अवैध रूप से पैसों की मांग करता है। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और मामला मारपीट तक पहुंच गया।

गौरतलब है कि इस घटना के बाद से ग्रामीणों में चक्रधर मोहंती को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस अब वायरल वीडियो और गवाहों के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान, कहा- हमारे देश में चल रहा है ट्रंप राज, ये नहीं रहे विश्व गुरु…

रायपुर- विधायक पुरंदर मिश्रा के कांग्रेस पर वार पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पलटवार करते हुए कहा कि बौखलाहट नज़र आ रही है. हमारे देश में ट्रंप राज कर रहे हैं. इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. ये विश्व गुरु नहीं रहे है, उस जगह पर ट्रंप ने कब्जा कर लिया है.

बता दें कि भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस भी संविधान बचाओ यात्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि ये भारत को ज़िंदा रखने वाले नेताओं को भूल गए. अंबेडकर, अहिल्या बाई होलकर को भूल गए. ये सिर्फ इटली के रानी को याद रखते हैं. सब कुछ कमा कर वहीं देते हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सेना को लेकर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और मंत्री के बयान की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी गठन का उद्देश्य मामले को दबाने और मंत्रियों को बचाने के लिए है. उप मुख्यमंत्री और मंत्री के बयान का भाजपा समर्थन करती है. जो तिरंगा यात्रा बीजेपी निकाल रही है, वो ढकोसलेबाज़ी है.

इसके साथ ही दीपक बैज ने कांग्रेस के 25 मई को शहादत दिवस मनाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि सभी जिलों मुख्यालयों में शहादत दिवस मनाया जाएगा. गृह मंत्री को बैज ने आमंत्रित किया है. बैज ने कहा कि गृह मंत्री आयेंगे तो उनका भी स्वागत है.

मुख्यमंत्री श्री साय आज अचानक पहुंचे अछोटी, निर्माणाधीन महतारी सदन का लिया जायजा, पानी से की तराई

रायपुर-  राज्य सरकार द्वारा सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड अंतर्गत ग्राम अछोटी का औचक दौरा किया।

ग्राम अछोटी में मुख्यमंत्री श्री साय हेलीकॉप्टर से अचानक पहुंचे और डायट कॉलेज परिसर में 29 लाख 20 हजार रुपये की लागत से निर्माणाधीन महतारी सदन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का मुआयना किया और स्वयं अपने हाथों से भवन के कॉलम की तराई कर कार्य की मजबूती और पारदर्शिता का संदेश दिया। महतारी सदन, ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण और सामुदायिक संवाद का केंद्र बनेगा।

इसके पश्चात मुख्यमंत्री मुरमुंदा पहुंचे, जहां उन्होंने अटल आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 226 आवासों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने अटल आवास क्रमांक 226 के हितग्राही श्री तुषार को अपने हाथों से चाबी सौंपी और उन्हें गृह प्रवेश कराया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर अन्य हितग्राहियों को भी उनके मकान की चाबी सौंपते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण भी उपस्थित रहे।

सुशासन तिहार का उद्देश्य शासन की योजनाओं और सेवाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी रूप से पहुंचाना, जनभागीदारी को प्रोत्साहित करना तथा प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत प्रदेशभर में समाधान शिविर, निरीक्षण दौरे, विकास कार्यों की समीक्षा और योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन जैसे विविध कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री साय का प्रदेश के गांव-गांव में आकस्मिक दौरा समाधान शिविर में उनकी स्वयं की मौजूदगी और जनसमस्याओं का निदान सुशासन को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण आयाम है, जिससे आमजनता में सरकार के प्रति विश्वास और सहभागिता की भावना और अधिक सुदृढ़ हुई है।