थाना अतरौलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता: कम्पोजिट विद्यालय चोरी का पर्दाफाश, शातिर अपराधी गिरफ्तार, अवैध असलहा और कारतूस बरामद
![]()
अतरौलिया पुलिस ने विद्यालयों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर अपराधी हिमांशु पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय, निवासी बहिंगवा जोगीपुर, थाना आलापुर, जनपद अम्बेडकर नगर (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी गया सामान, एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व नकद रुपये 14,250/- बरामद हुए हैं।
घटनाक्रम का विवरण:
दिनांक 03 अप्रैल 2025 को वादी वृजभान यादव, प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय पेडरा द्वारा थाना अतरौलिया में तहरीर दी गई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़कर दो मॉनीटर, एक यूपीएस और एक टीवी चोरी कर लिया गया। इस संबंध में थाना अतरौलिया में मु0अ0सं0 111/25 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।वहीं दिनांक 09 मई 2025 को रमेश कुमार, प्रधानाध्यापक प्रा.वि. बनवारीपट्टी ने थाना अतरौलिया में प्राथमिकी दी कि उनके विद्यालय से माइक, बीटा मशीन सेट, दो ब्लूटूथ स्पीकर, दो तौलिया, स्टेशनरी सामग्री, प्लंबर सामान और गैस चूल्हा चोरी हो गया। इस संबंध में मु0अ0सं0 158/25 धारा 331(4), 305(a) बीएनएस दर्ज किया गया।
गिरफ्तारी की कार्यवाही:
आज दिनांक 16 मई 2025 को उ0नि0 विनय कुमार मय टीम के साथ खीरिडीहा अंडरपास के नीचे समय लगभग 04:30 बजे अभियुक्त हिमांशु पाण्डेय को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से निम्न वस्तुएं बरामद की गईं:
- एक गैस चूल्हा
- एक ब्लूटूथ स्पीकर
- एक माइक
- दो तौलिया
- एक देशी तमंचा .315 बोर
- एक जिन्दा कारतूस .315 बोर
- नकद ₹14,250/-
बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 162/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना अतरौलिया में दर्ज किया गया। साथ ही पूर्व में दर्ज मुकदमों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई।
पंजीकृत अभियोग:
- मु0अ0सं0 158/25 धारा 305(a)/331(4)/317(2) बीएनएस
- मु0अ0सं0 111/25 धारा 305(a)/331(4)/317(2) बीएनएस
- मु0अ0सं0 162/25 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु पाण्डेय के विरुद्ध आजमगढ़ और अम्बेडकरनगर जनपदों में कुल 9 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें चोरी, असलहा अधिनियम व बीएनएस की गंभीर धाराएं शामिल हैं।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
- उ0नि0 विनय कुमार
- हे0का0 गोविन्द मौर्या
- का0 धन्नू यादव
- का0 रमेश कुमार
(थाना अतरौलिया, जनपद आजमगढ़)
थाना अतरौलिया पुलिस की इस सराहनीय कार्रवाई से क्षेत्र में अपराध पर लगाम लगाने की दिशा में एक मजबूत संदेश गया है। पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की संभावना जताई जा रही है।






अतरौलिया पुलिस ने विद्यालयों में हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एक शातिर अपराधी हिमांशु पाण्डेय पुत्र संदीप पाण्डेय, निवासी बहिंगवा जोगीपुर, थाना आलापुर, जनपद अम्बेडकर नगर (उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी गया सामान, एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस व नकद रुपये 14,250/- बरामद हुए हैं।
आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना अतरौलिया के उपटापार बांसगांव में उन्नीस वर्षीया नव युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्ट मार्टम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह मामला सुसाइड का ही लग रहा है वैसे मौत के कारण का असली पता पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पायेगा। मृतका का नाम खुशबू पुत्री मिठाई लाल है जो हाई स्कूल तक पढ़ाई करके अतरौलिया कस्बे में ब्यूटी पार्लर का कोर्स कर रही थी। मिठाई लाल के तीन पुत्र हैं जो पूना में रहकर नौकरी करतें हैं। तीनों बेटों में से एक की शादी हो चुकी है। पिता मिठाई लाल सब्जी बेचने का काम करतें हैं। आज सुबह इस मनहूस घटना का दृश्य खिड़की से देख पिता के होश उड़ गए। पंखे से लगे दुपट्टे के सहारे इसकी लाडली बिटिया लटकी हुई थी। चीख पुकार सुनकर जुटे पड़ोसियों के सहयोग से पिता ने दरवाजा तोड़ने के साथ ही साथ इसकी सूचना मुकामी पुलिस को दी। सूचना पाकर फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवाया और छान बीन व पूछ ताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मां का रो रो कर बुरा हाल है। घटना को लेकर गांव सहित आस पास के गांवों में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

आजमगढ़, 15 मई – राजकीय मेडिकल कॉलेज, आजमगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति दिनों-दिन बदतर होती जा रही है। मरीजों के इलाज के बजाय डॉक्टरों की प्राथमिकता अब मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) और बाहरी दवाओं के प्रचार-प्रसार पर केंद्रित होती दिख रही है।
आजमगढ़। नगर पंचायत बूढ़नपुर की रहने वाली वंदना प्रजापति ने स्थानीय दबंगों पर घर में घुसकर मारपीट व छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। घटना 6 मई की बताई जा रही है, जब वंदना द्वारा दीवार से सटाकर ट्रैक्टर ले जाने से मना करने पर राजकुमार यादव पुत्र रामबदन यादव,विपुल यादव पुत्र बबलू यादव,बबलू यादव शिव यादव पुत्र राम बदन विपक्षियों ने न केवल घर में घुसकर उसे और उसकी भाभी को बेरहमी से पीटा, बल्कि छेड़खानी कर मोबाइल भी तोड़ दिया।घायल अवस्था में दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा से जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां मेडिकल जांच भी हुई। वंदना ने अतरौलिया थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। उल्टा मामले को रफादफा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस समझौता कराने का दबाव बना रही है और आरोपियों को खुला संरक्षण दे रही है।पीड़ित परिजनों ने जिले के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।
आज़मगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के भैरोपुर दरगाह गांव में 8 मई को सुबह ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई।जानकारी के अनुसार मायके वाले बेंदुई गांव थाना अहरौला के रहने वाले हैं।उन्होंने बताया कि मेरी बेटी सुप्रिया की शादी बड़े धूमधाम से भैरोपुर दरगाह गांव के रहने वाले श्यामू मौर्य से हुई।श्यामू ने अपने माता पिता व परिवार के खिलाफ सुप्रिया से शादी की थी।परिवार वालों को दहेज चाहिए था।इसलिए मेरी बेटी को दहेज के लिए मारते पीटते रहते थे।8 मई को तब हद हो गई कि जब सुप्रिया ने कहा कि मैं अपने परिवार से अलग रहना चाहती हु इस बात पर नाराज होकर सास ससुर पति, जेठानी,ननद, पति ने मिलकर फांसी लगाकर सुप्रिया को मार डाला।मायके वालों को पता चला।तब तक सुप्रिया की मौत हो चुकी थी।सुप्रिया के पास एक चार वर्ष का लड़का एक तीन महीने का गोद में लड़का था। चाचा के तहरीर पर पुलिस ने पति श्यामू प्रजापति ससुर राम दरश ,ननद, चन्दा, चन्द्रावती पर मुकदमा दर्ज किया।बाकी लोगों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया।इस मामले में पुलिस ने पति ससुर की गिरफ्तारी कर चुकी है।अभी दो लोगों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई।अतरौलिया पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही गिरफ्तारी की जाएगी।पुलिस राजनीतिक पर प्रभाव में पड़ी हुई है।बाकी बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी से आनाकानी कर रही है।पीड़ित परिजनों ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है।
आज़मगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र के अहरौला थानाक्षेत्र के मड़ना गांव निवासी चन्द्रकला पत्नी स्व. रामशब्द समेत तमाम लोगों ने तहसील परिसर में बृहस्पतिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस सम्बंध में उन्होंने क्षेत्राधिकारी को ज्ञापन सौंपा। चंद्रकला का कहना है कि मेरे पट्टीदार प्रमोद कुमार और प्रदीप कुमार द्वारा मेरे बेटे को फर्जी मुकदमे में फंसा दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रमोद कुमार अपनी मंडई में स्वयं आग लगाकर मेरे बेटे और परिवार को फंसा दिया। चंद्रकला का आरोप है कि रात में प्रमोद द्वारा पहले मंडई में आग लगाई गई और जब आग को बुझाने के लिए परिजन पहुंचे तो मेरी बेटी और बेटों को मारकर घायल कर दिया। इतना ही नहीं प्रमोद ने उन्हें आग लगाने के फर्जी मुकदमे में फंसा दिया। वहीं पीड़ित परिजनों ने स्थानीय पुलिस पर बिना जांच किए ही कार्यवाही करने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों की माने तो प्रमोद और उसके परिवार के लोग तंत्र मंत्र के चक्कर मे लोगों को बहला फुसलाकर लूटते हैं। जिस दिन आग लगी उसदिन भी वह लोग ऐसा ही कर रहे थे। वह लोग आग जलाकर हवन कर रहे थे। उसी दौरान आग लग गई। लेकिन जमीनी विवाद के चलते उन लोगों ने हमे फंसा दिया। वहीं इस सम्बन्ध में मीडिया की टीम ने गांव के भी कुछ लोगों से बातचीत की। गांव के ही लईची देवी ने बताया कि प्रमोद के मंडई में किसी दूसरे व्यक्ति ने आग नहीं लगाई बल्कि वह लोग खुद हवन कर रहे थे और आग लग गई। उसी मामले में फर्जी तरीके से गांव के एक गरीब व्यक्ति को फंसा दिया गया। वहीं इस मामले में क्षेत्रधिकारी किरणपाल सिंह ने बताया कि प्रार्थना पत्र मिल गया है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Under the leadership of District Vice President ,Ramashankar Rajbhar of the Suheldev Bharatiya Samaj Party (SBSP), a letter of gratitude addressed to Prime Minister Narendra Modi regarding the government's decision to conduct a caste census was submitted through the Sub-Divisional Magistrate (SDM) of Budhanpur Tehsil. Ramashankar Rajbhar stated that the party's national president, Om Prakash Rajbhar, had instructed all party members and workers to submit a letter of thanks to the Prime Minister through their respective SDMs. Following this directive, all party workers gathered at 12 PM and submitted the letter to SDM S.N. Tripathi.There was great enthusiasm among the party workers. SDM S.N. Tripathi confirmed that the SBSP representatives had handed over a letter of gratitude for the Prime Minister, which would be forwarded to him promptly.On this occasion, several people including Tejai Rajbhar, Ramchandra Rajbhar, Gajraj, Laxmi, Rajmati, Archana, Anita, Radhika, and Sanjay were present.
लालगंज (उत्तर प्रदेश): भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा "एक राष्ट्र, एक चुनाव" को लेकर जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व लालगंज युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्कर मिश्र ने किया। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।श्री द्विवेदी के आगमन पर कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। फुलवरिया टोल प्लाजा पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं के साथ कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष का अभिनंदन किया।कार्यक्रम में "एक राष्ट्र, एक चुनाव" की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा हुई, जिसे देश के विकास और सुचारु प्रशासन के लिए आवश्यक बताया गया। वक्ताओं ने बताया कि बार-बार चुनाव से न केवल समय और संसाधनों की बर्बादी होती है, बल्कि शासन की प्रक्रिया भी बाधित होती है।इस जन जागरण अभियान का उद्देश्य जनता को इस मुद्दे पर जागरूक करना और व्यापक समर्थन जुटाना है। कार्यक्रम में कई वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, युवा मोर्चा के सदस्य और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

May 18 2025, 07:09
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
66.4k