अगले महीने शुरू हो सकती है स्टॉल बुकिंग
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। 18 से 21 सितंबर तक होने वाले इंडिया कारपेट एक्सपो के लिए अगले महीने से स्टॉलों की बुकिंग शुरू होगी। भदोही समेत देशभर के कालीन निर्यातक बुकिंग खुलने का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, कारपेट एक्सपो में फ्लोर प्लान में कुछ विशेष स्थल वाले स्टॉल को लेने की होड़ रहती है। इसलिए निर्यातक बुकिंग खुलने को लेकर बेताब हैं। निर्यातक जाकिर बाबू अंसारी ने कहा कि भले ही कुछ स्टॉल की कीमत पर प्रीमियम देना होता है। लेकिन अच्छे स्पाट वाले स्टॉल लोगों को अधिक आकर्षित करते हैं।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने विदेश से आने वाले आयातकों को निमंत्रण भेजना शुरू कर दिया है। उधर, सीईपीसी प्रशासनिक समिति के सदस्य असलम महबूब का कहना है कि स्टॉल बुक करने की होड़ रहती है। इसकी जानकारी सीईपीसी को है। बुकिंग में पारदर्शिता बरती जाएगी। पहले फ्लोर प्लान को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके बाद ही बुकिंग की तिथि घोषित की जाएगी। यह भी बताया कि बुकिंग शुरू होने के दिन से तीन दिन पूर्व ही देश भर के निर्यातकों को सूचना देने के बाद ही बुकिंग खोली जाएगी। ताकि हर किसी को बुकिंग के लिए समान अवसर मिले।


May 15 2025, 18:01
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.6k