जेष्ठमास के पहले मंगलवार पर हनुमान मंदिरों में उमड़ी भीड़:चकवा, बरगदानंद और हरिहरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना
![]()
नितेश श्रीवास्तव,भदोही। जेष्ठ मास के पहले मंगलवार को जिले के प्रमुख हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। चकवा हनुमान मंदिर, बरगदानंद महावीर मंदिर जंगीगंज और हरिहरनाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।
श्रद्धालुओं ने हनुमान जी का दर्शन-पूजन कर परिवार की सलामती और देश की समृद्धि की कामना की। जेष्ठ मास के मंगलवार को बड़ा मंगलवार माना जाता है। इस दिन विशेष पूजा का महत्व है।
महावीर मंदिर जंगगंज के पुजारी राहुल पंडित ने बताया कि हनुमान जी कलयुग के जागृत देवता हैं। उनकी आराधना से मनुष्य के जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हर मंगलवार को हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना का क्रम चलता है। लेकिन बड़े मंगलवार पर श्रद्धालुओं की संख्या विशेष रूप से बढ़ जाती है। आज भी बड़ी संख्या में भक्तों ने विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की।




May 13 2025, 17:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.1k