पाकिस्तान द्वारा सीज फायर की घोषणा के तुरंत बाद इसका उल्लंघन करने पर बिहार की जनता में भारी आक्रोश, एक सुर में बोले पाक हो सफाया
डेस्क : पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा। बीते शनिवार को सरहद पर युद्धविराम के घोषणा के चंदे घंटे बाद उसने सीज फायर का उल्लंघन करते हुए फिर सरहद पर गोलीबारी शुरु कर दी। इधर उल्लंघन की खबर पर बिहार की जनता में भारी आक्रोश देखने को मिला। पटना एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग यात्री ने कहा कि टकराव लंबा खींचे तो खींचे आतंकियों का खात्मा जरूरी है। हमने कई आतंकी मारे हैं। शनिवार को ही मारे गए आतंकियों का नाम चैनलों पर फ्लैश हो रहा था। सरकार इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में है।
एक दूसरे यात्री ने कहा कि जब जो होता है, अच्छा ही होता है। भारत के जल-थल और वायुसेना के अध्यक्ष, सुरक्षा सलाहकार और प्रधानमंत्री ने सोच समझकर फैसला लिया होगा। वैश्विक परिस्थितियां क्या है वे ही बेहतर जानते हैं। इसलिए संषर्घ विराम के बाद जो स्थिति बनी और उसके बाद सेना को खुली छूट जरूरी है। इधर मथुरा से पटना आए हवाई यात्री राकेश पंडित ने कहा कि पाक पर नकेल जरूरी है।
वहीं संघर्ष विराम की खबर से मंडियों में चहल- पहल लौटी लेकिन मनिहारी मंडी मच्छरहट्टा में शनिवार की देर शाम अचानक फिर हमले की खबर से कारोबारियों का गुस्सा बढ़ गया। सभी ने कहा कि पाक अपनी आदत से लाचार है। उसके साथ इसका सलूक हो कि फिर कभी आंख उठाकर देखने की हिमाकत नहीं करे।
पटना के एसके पुरी के एक युवक ने बताया कि लड़ाई जब तक चले बस पाकिस्तान से आतंकवादियों का सफाया होना चाहिए। आयकर गोलंबर के समीप फल खरीद रहे लोगों ने कहा कि इस बार भारत के पास अच्छा मौका है। राजा बाजार की रहने वाली महिला ने कहा कि वह इंतजार में बैठी रहती है कि कब पाकिस्तान को घुटने के बल लाया जाये।
अस्पताल में बहन का उपचार कराने पहुंचे एक व्यक्ति ने कहा कि भारत को पाक पर और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। पहलगाम में जिन निर्दोष लोगों को मारा गया है उसका बदला अभी भारत ने नहीं लिया। सरकार ने कहा है कि चुन-चुन कर आतंकवादियों को मारेंगे तो फिर क्या हुआ। आंतकवादियों को समाप्त करने तक कार्रवाई जारी रहे। भारत के आक्रामक तेवर से पाकिस्तान को कड़ी सबक मिली है और आगे भी मिलेगी।ऐसी कार्रवाई कि वह आतंकी हरकत करने के पहले हजार बार सोचे। पाक अधिकृत कश्मीर वापस चाहिए।
May 11 2025, 13:13