अवैध अफीम और मार्फीन के साथ तस्कर गिरफ्तार
![]()
लखनऊ । राजधानी में थाना चौक पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए 21 वर्षीय युवक अम्मार खान को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 995 ग्राम अवैध अफीम और 812 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की गई। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
रुमी गेट से पुलिस ने तस्कर को दबोचा
पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र कुमार सेंगर के निर्देश पर लखनऊ पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में थाना चौक पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध मादक पदार्थ की बिक्री में लिप्त एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है।अभियुक्त अम्मार खान पुत्र नासिर खान, निवासी राधाग्राम, निकट बजरंगी लाल साहू स्कूल, थाना ठाकुरगंज, उम्र लगभग 21 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर रूमी गेट, थाना चौक क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
995 ग्राम अवैध अफीम और 812 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद
तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 995 ग्राम अवैध अफीम और 812 ग्राम अवैध मार्फीन बरामद की गई।पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार भेज दिया है।यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त पश्चिम व अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम के निर्देशन व सहायक पुलिस आयुक्त चौक के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक चौक की टीम द्वारा की गई।
May 11 2025, 11:27