चोरी का सामान बेचने और खरीदने वाले दोनों गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
लखनऊ । राजधानी के थाना अमीनाबाद पुलिस ने मुमताज मार्केट में हुई चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक ने दुकान के सामने से सामान चोरी किया था, जबकि दूसरा अभियुक्त चोरी का माल खरीदने का काम करता था। नौ मई को मोहम्मद बिन तारिक खाँ, निवासी चौथी गली, निशातगंज (थाना महानगर), हाल पता मुमताज मार्केट बी-16,17,18 थाना अमीनाबाद, द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
सीसीटीवी फुटेज की मदद से पकड़ में आए दोनों अभियुक्त
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस टीम ने घटना के अनावरण के लिए सीसीटीवी फुटेज व तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। इसी क्रम में शनिवार को मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम मो. हसन पुत्र मो. नसीम, निवासी 385/172 वजीरबाग, थाना सआदतगंज, उम्र 22 वर्ष, मो. हसीब उर्फ अनीस पुत्र स्व. वकार अहमद, निवासी 327/6 चौकदारी, थाना चौक, लखनऊ, उम्र 45 वर्ष है।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मो. हसन ने स्वीकार किया कि उसने मुमताज मार्केट में एक दुकान के सामने से सामान चुराया और उसे मो. हसीब उर्फ अनीस को बेच दिया। वहीं, दूसरे अभियुक्त ने भी चोरी का सामान खरीदने की बात कुबूल की है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। इन दोनों के अपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है।
May 11 2025, 10:36