मॉक ड्रिल : पूरे 10 मिनट अंधेरे में डूबा रहा पूरा पटना, थमी रही शहर की रफ्तार
डेस्क : बीते अप्रैल माह में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनातनी चल रही है। बीते मंगलवार की देर रात भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित कई आतंकी ठिकानों पर हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया है। वहीं आज बुधवार को पूरे देश में युद्ध के दौरान आपात की स्थिति बनने पर उससे बचाव के लिए मॉक ड्रिल किया गया।
![]()
इधर राजधानी पटना की 21 लाख की आबादी बुधवार शाम ब्लैक आउट की गवाह बनी। शाम 6.58 पर जैसे ही सायरन बजा, शहर थमने लगा। गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई और लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर ब्लैक आउट के मॉकड्रिल का इंतजार करने लगे। शाम 7 बजे पूरा शहर अंधेरे में डूब गया। गाड़ियों की भी लाइट बंद हो गई। लोग घरों और दफ्तरों के छत पर इस नजारे को देखने के लिए पहुंच गए।
राजधानी पटना के नेहरू पथ, डाकबंगला, जंक्शन गोलंबर, कारगिल चौक, अशोक राजपथ, बोरिंग रोड, दानापुर, सिटी और फुलवारी के इलाके 10 मिनट तक अंधेरे में डूबे रहे। यह युद्ध की स्थिति में दुश्मन देश के हमले से बचने का पूर्वाभ्यास था। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी अवकाश कुमार गांधी मैदान स्थित पटना स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से स्थिति का जायजा लेते रहे।
मॉक ड्रिल में पुलिस, प्रशासन, फायर ब्रिगेड, होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे। शाम साढ़े छह बजे ही चौक चौराहों पर 80 मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए। पुलिस का सायरन बजते ही चौराहों पर अधिकतर लोगों ने वाहन रोक दिए गए। ब्लैक आउट होते ही वाहनों की लाइट भी बंद हो गई। चौराहों पर हाथ में तिरंगा लिए कुछ नौजवान भी नजर आए। जैसे ही ब्लैक आउट हुआ भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए जाने लगे।







May 08 2025, 12:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
83.1k