*एक राष्ट्र एक चुनाव पर चर्चा:भदोही में अनिरुद्ध त्रिपाठी बोले-एक साथ चुनाव से बचेगा खर्च*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर एनजीओ सामाजिक संगठन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा विशिष्ट अतिथि थे। प्रेम शंकर तिवारी संयोजक और गोवर्धन राय जिला समन्वयक के रूप में उपस्थित थे।
अनिरूध त्रिपाठी ने कहा कि बार-बार होने वाले चुनाव से जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। एक साथ चुनाव होने से सरकार और प्रशासन को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार जनता की सहमति के आधार पर इस बिल को पास करवाएगी। त्रिपाठी ने याद दिलाया कि 1952 से 1967 तक एक साथ चुनाव होते थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने अपने हित में इस व्यवस्था को बदल दिया।
जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रति गंभीरता दिखाते हुए मुख्य अतिथि को आश्वासन दिया। जिला समन्वयक गोवर्धन राय ने बताया कि इस प्रस्ताव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भेजा जाएगा। इसके बाद बिल पास कर एक राष्ट्र एक चुनाव को मंजूरी दी जाएगी।





May 04 2025, 18:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.6k