गंगा में कूदी युवती का पता नहीं,गोपीगंज में नाविक को 100 रुपए देकर लगाई छलांग, 6 घंटे तक नहीं पहुंचा बचाव दल
![]()
नितेश श्रीवास्तव
भदोही । भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शुक्रवार को एक 20 वर्षीय अज्ञात युवती ने गंगा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जब युवती गोपीगंज के उस पार से नाव में सवार होकर इब्राहीमपुर घाट की ओर जा रही थी।
नाविक के अनुसार, गंगा के बीचोंबीच पहुँचने पर युवती ने उसे एक सौ रुपये का नोट थमाया और सादे कागज़ पर कुछ लिखकर अपना बैग पीछे पीठ पर बांध लिया। इसके बाद अचानक वह गंगा में छलांग लगा दी। नाविक और अन्य लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह तेज़ धार में बह गई। घटना के तुरंत बाद नाविक और मौजूद लोगों ने गोपीगंज कोतवाली और 112 नंबर पर सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुँची, लेकिन शाम 6 बजे तक केवल गोपीगंज कोतवाली की टीम ही वहां मौजूद थी।
इस दौरान युवती की खोजबीन के लिए कोई गोताखोर या राहत दल नहीं पहुँच सका। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मिर्जापुर जिले के विंध्याचल थाने को भी सूचित किया, क्योंकि इब्राहीमपुर घाट उस क्षेत्र में आता है। दोनों घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन युवती की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। नाव में उसकी साइकिल मौजूद थी, जो उसके साथ लायी गई थी। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी और प्रशासनिक लापरवाही को लेकर रोष देखा गया। लोगों का कहना है कि घंटों बीतने के बावजूद भी बचाव दल नहीं पहुँचना, प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। फिलहाल युवती की पहचान और पत्र में लिखे संदेश की जांच की जा रही है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
May 02 2025, 19:53