स्टेडियम के समीप की सब्जी मंडी के बुनियादी विकास की सांसद- विधायक ने रखी आधारशिला
01 करोड़ 9 लाख से होगा विकास के कई कार्य
हजारीबाग स्टेडियम के समक्ष स्थित बाज़ार हाट ( सब्जी मंडी) के बुनियादी ढांचे के विकास की गुरुवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से रखी आधारशिला। इससे भविष्य में बाजार में आने वाले किसानों और ग्राहकों को होगा बड़ी राहत होगी। हजारीबाग शहर के हजारीबाग स्टेडियम के समीप एन.एच.- 33 पर अवस्थित बाजार हॉट ( सब्जी मंडी) के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जिला परिषद द्वारा डीएमएफटी मद अंतर्गत विविध निर्माण कार्य का सांसद- विधायक ने विधिवत् शिलान्यास नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया।
करीब 01 करोड़ 09 लाख रुपए की लागत से जल्द इस सब्जी मंडी में विशाल शेड, बोरिंग, पेभर ब्लॉक, मास्ट लाइट और नाली निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य करते हुए यहां सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इस कार्य के आधारशिला रखते वक्त यहां मौजूद किसान भाइयों और बहनों के चेहरे की मुस्कान देख नेताद्वय के हृदय खुशी से गदगद हो गए। उन्होंने स्थानीय किसानों से सीधा संवाद भी किया और यहां होने वाले कार्य के गुणवत्ता का ध्यान रखने का अपील भी किया ।
May 02 2025, 18:23