उन्नाव के पर्यटन को लगेगा विकास का पंख: 887.92 लाख की चार परियोजनाओं को स्वीकृति
![]()
__ अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की जन्मस्थली पर बनेगा बहुउद्देशीय हॉल
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद उन्नाव में पर्यटन सुविधाओं को विस्तार देने के लिए 887.92 लाख रुपये की चार महत्वपूर्ण परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। इन परियोजनाओं के निर्माण की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को सौंपी गई है। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि इन योजनाओं के माध्यम से न केवल श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय रोजगार और सांस्कृतिक पहचान को भी नया जीवन मिलेगा।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि इन परियोजनाओं में सबसे अहम योजना अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली बदरका (जनपद उन्नाव) से जुड़ी है। यहां 618.44 लाख रुपये की लागत से एक बहुउद्देशीय हॉल और विभिन्न बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इस परियोजना हेतु 2 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त पहले ही जारी की जा चुकी है।
इसके अतिरिक्त जनपद उन्नाव के अन्य धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास के लिए भी परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं:
मानदेवी मंदिर, सरोसी (उन्नाव सदर) – 92.12 लाख रुपये
बिछिया जालिपा देवी मंदिर, पुरवा – 102.90 लाख रुपये
तैलहैही माता मंदिर, सफीपुर – 74.90 लाख रुपये
इन स्थलों के सौंदर्यीकरण, बुनियादी ढांचे के विकास और पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं की स्थापना से उन्नाव जनपद को धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी। परियोजनाओं के पूर्ण होने के पश्चात क्षेत्र में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी गति मिलने की संभावना है।
May 01 2025, 18:58