/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz स्टेडियम के समीप की सब्जी मंडी के बुनियादी विकास की सांसद- विधायक ने रखी आधारशिला Hazaribagh
स्टेडियम के समीप की सब्जी मंडी के बुनियादी विकास की सांसद- विधायक ने रखी आधारशिला

01 करोड़ 9 लाख से होगा विकास के कई कार्य

हजारीबाग स्टेडियम के समक्ष स्थित बाज़ार हाट ( सब्जी मंडी) के बुनियादी ढांचे के विकास की गुरुवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने संयुक्त रूप से रखी आधारशिला। इससे भविष्य में बाजार में आने वाले किसानों और ग्राहकों को होगा बड़ी राहत होगी। हजारीबाग शहर के हजारीबाग स्टेडियम के समीप एन.एच.- 33 पर अवस्थित बाजार हॉट ( सब्जी मंडी) के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए जिला परिषद द्वारा डीएमएफटी मद अंतर्गत विविध निर्माण कार्य का सांसद- विधायक ने विधिवत् शिलान्यास नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया।

करीब 01 करोड़ 09 लाख रुपए की लागत से जल्द इस सब्जी मंडी में विशाल शेड, बोरिंग, पेभर ब्लॉक, मास्ट लाइट और नाली निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्य करते हुए यहां सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इस कार्य के आधारशिला रखते वक्त यहां मौजूद किसान भाइयों और बहनों के चेहरे की मुस्कान देख नेताद्वय के हृदय खुशी से गदगद हो गए। उन्होंने स्थानीय किसानों से सीधा संवाद भी किया और यहां होने वाले कार्य के गुणवत्ता का ध्यान रखने का अपील भी किया ।

हजारीबाग के चौपारण में एनएच 19 पर ट्रक और ट्रेलर में भीषण टक्कर, चालक की मौत, उपचालक घायल

हजारीबाग जिले के चौपारण थाना क्षेत्र के पांडेबारा एनएच 19 के पास गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक ट्रक और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उपचालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही चौपारण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया है।

घायल उपचालक को इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है और दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है। यह हादसा तेज रफ्तार और सड़क पर सावधानी न बरतने के कारण हुआ बताया जा रहा है।

हजारीबाग में मौसम ने ली करवट, दोपहर में छाया अंधेरा, लोगों ने जलाईं गाड़ियों की लाइट

हजारीबाग में गुरुवार को मौसम ने अचानक करवट ली। दोपहर के समय जब सूरज तेज चमक रहा था, तभी अचानक मौसम बदल गया। देखते ही देखते बादलों ने पूरे आसमान को घेर लिया और दोपहर में अंधेरा छा गया। ठंडी हवा के झोंकों के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई।

मौसम इतना गहरा गया कि लोगों को दिन में ही अपनी गाड़ियों की लाइट जलानी पड़ी। शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। लोग इस अचानक आए मौसम के बदलाव से हैरान दिखे।

मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश और बादल छाए रह सकते हैं।

कांग्रेस नेता मुन्ना सिंह की सक्रियता से कटकमदाग में बिजली संकट का समाधान, ग्रामीणों में खुशी की लहर

कटकमदाग- बुधवार को कटकमदाग प्रखंड के बेस पंचायत के फुटानी चौक में 63 केवीए के जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलकर 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया। यह कार्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह के नेतृत्व और सक्रियता के कारण संभव हो सका। उनके अथक प्रयासों से इलाके के सैकड़ों ग्रामीणों को लंबे समय से चले आ रहे बिजली संकट से राहत मिली है। इससे पहले, पुराने ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण कई दिनों तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहती थी, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। अब नए ट्रांसफार्मर की स्थापना के साथ बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार हुआ है और इससे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है।

मौके पर निजी मीडिया प्रतिनिधि विक्की कुमार धान ने ट्रांसफार्मर को ग्रामीणों के हवाले किया और यह कार्य मुन्ना सिंह जी के निरंतर नेतृत्व में संपन्न हुआ। स्थानीय ग्रामीणों ने मुन्ना सिंह के प्रयासों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस पहल से न केवल बिजली की समस्या हल हुई है, बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार होगा।

मौके पर मुन्ना ने कहा कि मेरा मुख्य उद्देश्य हमेशा से ही ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करना रहा है। यह कदम इसी दिशा में उठाया गया है और भविष्य में भी हम इस क्षेत्र की अन्य बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम करेंगे। ग्रामीणों ने इस पहल के लिए मुन्ना सिंह जी का धन्यवाद किया और कहा कि इससे उनके दैनिक जीवन में सुधार होगा ।

मुख्य रूप से उपस्थित 

बबलू सिंह,मनोज कुमार महतो, बीरबल कुमार महतो, गोपी गंझु, तिलेश्वर महतो, बबली महतो, तिलो महतो,

स्वास्थ्य मंत्री ने कही बड़ी बात, पैसे के अभाव में नहीं रुकेगा अब झारखंड में मरीजों का इलाज

राज्य के अस्पतालों में बढ़ेगी डॉक्टरों और बेडों की संख्या

रांची : किसी भी राज्य के लिए स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था एक बुनियादी जरूरत है। किसी को देखते हुए राज्य सरकार राज्य में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में लगी हुई है। आज इसी क्रम में राजधानी रांची में आयुष्मान भारत और अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 जिसके मुख्य अतिथि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयासरत है। 

उन्होंने कहा कि राज्य वासीयो के लिए झारखंड सरकार ने अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों के इलाज की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख तक कर दिया है। अब पैसे के अभाव में किसी मरीज का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने आयुष्मान के तहत इलाज होने वाले मरीज के बेड की संख्या को भी बढाने पर जोर दिया। मंत्री इरफान अंसारी ने निजी अस्पतालों को यह भी निर्देश दिया है कि आप मरीज को एडमिट करते हैं तो उनकी इलाज का पूरा गारंटी ले। सिर्फ पैसे के लिए मरीज का एडमिट नहीं करें। अन्यथा एडमिट नल और

रिपोर्टर जयंत कुमार

वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मिलें सांसद मनीष जायसवाल

एनटीपीसी पकरी-बरवाडीह कोल माइंस में पर्यावरण संरक्षण के साथ रोज़गार सुरक्षा को प्राथमिकता देने का किया आग्रह।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव से उनके कार्यालय सभागार में मुलाक़ात किया और एनटीपीसी पंकरी- बरवाडीह कोल माइंस क्षेत्र में पर्यावरण संरक्षण के साथ रोजगार से संबंधित मुद्दा उठाया और ज्ञापन भी सौंपा। 

सांसद मनीष जायसवाल ने उन्हें बताया कि एनटीपीसी द्वारा पकरी-बरवाडीह कोल् माइन्स का संचालन वर्ष 2016 से किया जा रहा हैं, तथा यहां से उत्पादित कोयले को 25 किलोमीटर की दुरी पर अवस्तिथित बनादाग कोल साइडिंग से रेल द्वारा विभिन्न स्थानों पर भेजा जा रहा है।

 एनटीपीसी द्वारा निर्माणाधीन कन्वेयर बेल्ट और रैपिड लोडिंग सिस्टम अब तैयार हो चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोयले की सड़क मार्ग से ढुलाई 2026-27 से शून्य कर दिया जाएगा। यह निर्णय उन हजारों परिवारों के लिए बड़ा संकट लेकर आ रहा है, जिन्होंने एनटीपीसी के अधिकारियों के भरोसे पर डम्पर खरीदकर अपनी रोजी-रोटी स्थापित की थी। आज क्षेत्र में 500 से अधिक डम्पर संचालित हैं, जिनसे जुड़े हजारों ड्राइवर, खलासी, मिस्त्री, मोबिलाइज़र और उनके परिवार पूरी तरह इस कार्य पर निर्भर हैं। 

यदि एक झटके में परिवहन कार्य पूरी तरह कन्वेयर बेल्ट पर स्थानांतरित कर दिया गया, तो क्षेत्र में 5000 से अधिक लोग बेरोजगारी की चपेट में आ जाएंगे।

सांसद मनीष जायसवाल ने मंत्री भूपेंद्र यादव के माध्यम से सरकार और संबंधित मंत्रालय से आग्रह करते हैं कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ रोजगार सुरक्षा को भी प्राथमिकता दें। सांसद मनीष जायसवाल ने आगामी वर्षों में सड़क मार्ग से न्यूनतम 50% कोयला ढुलाई की अनुमति जारी रखी जाए, ताकि प्रभावित परिवारों को राहत मिल सके और क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक संतुलन बना रहे।

मांडू सांसद प्रतिनिधियों संग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि ने किया अहम बैठक,

जनहित में कार्य में तेजी लाने हेतु दिए कई टिप्स

सोमवार को हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल के निर्देश पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह ने रामगढ़ जिले के सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल की उपस्थिति में मांडू विधानसभा क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों का एक अहम बैठक सीसीएल जीएम कार्यालय सभागार चरही में आयोजित किया।

 जिसमें सांसद मनीष जायसवाल द्वारा क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न सेवा कार्य, उनके आने वाले क्षेत्र दौरे और विकास कार्यों से संबंधित आगामी कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा- परिचर्चा हुई। लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र नारायण सिंह ने मांडू विधानसभा क्षेत्र के सभी सांसद प्रतिनिधियों को जनहित और क्षेत्रहित में कार्य करते हुए सेवा कार्य में सक्रियता बढ़ाने और सांसद संग जनता का अधिक से अधिक समन्वय स्थापित कराने हेतु कई टिप्स देते हुए अहम दिशा- निर्देश दिया.

मौके पर विशेष रूप से बैठक में मांडू विधानसभा क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि द्वारिका सिंह उर्फ़ खोखा सिंह, मांडू विधानसभा सह- प्रतिनिधि पुरुषोत्तम पांडेय, मांडू विधानसभा क्षेत्र की सांसद मीडिया प्रतिनिधि रीमा कुमारी, मांडू मंडल सांसद प्रतिनिधि विवेक गुप्ता, आरा मंडल सांसद प्रतिनिधि अरविंद कुमार प्रसाद, टाटीझरिया सांसद प्रतिनिधि संतोष मंडल, विष्णुगढ़ पश्चिमी मंडल सांसद प्रतिनिधि रवींद्र कुमार वर्णवाल उर्फ़ दीपू, चुरचू मंडल सांसद प्रतिनिधि फुलेश्वर महतो मौजूद रहें ।

उपायुक्त ने की सीएसआर समिति की बैठक,सीएसआर मद से क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में सीएसआर समिति की बैठक आज सोमवार 28 अप्रैल को आयोजित की गई। 

बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद और डीपीओ पंकज तिवारी ने संयुक्त रूप से सीएसआर मद से क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित कम्पनियों को उनके द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति तथा उनके द्वारा किए जा रहें कार्यों की सूची उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।

बैठक में सीसीएल, अडानी इंटरप्राइजेज, एनटीपीसी, एनएमडीसी, जेडब्लूएस, ओएनजीसी, प्रभा एनर्जी के पदाधिकारियों ने डीडीसी को जनहित में अपने स्तर से किये जा रहे विकास कार्यो से अवगत कराया। इन कंपनियों द्वारा बताया गया कि सोलर लाइट सिस्टम, आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण, स्ट्रीट लाइट,आंगनबाड़ी केंद्रों में बर्तन, डीप बोरिंग व कई सीएसआर एक्टिविटी कराई जा रही है।

बैठक में सीसीएल अरगड्डा कंपनी के पदाधिकारी ने बताया कि बाउंड्री वॉल और शौचालय का कार्य पूर्ण हो चुका है। उन्होंने बताया की सिलाई मशीन का टेंडर हो गया है, कुछ दिनों में महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण कर दिया जाएगा। 

डीडीसी ने उनके द्वारा क्रियान्वित कार्यो का जियो टैग करते हुए फोटो उपलब्ध करवाने का निदेश दिया। केरेडारी कोल माइंस के पदाधिकारी ने डीडीसी को बताया कि उनके द्वारा स्कूली बच्चों के बीच स्कूली बैग, बैंच, लाइब्रेरी डेवलेपमेंट का कार्य किया जा रहा है।

डीडीसी ने एनटीपीसी केरेडारी के पदाधिकारी को उनके द्वारा स्कूलों में किये जा रहे कार्यो से संबंधित मामलों में डीईओ और डीएससी से समन्वय बनाकर कार्य करने का निदेश दिया।

डीडीसी ने संबंधित पदाधिकारीयों को कंपनी के द्वारा सीएसआर मद से किए जा रहे कार्यों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। 

बैठक में डीडीसी ने कंपनी के पदाधिकारियों को सीएसआर मद से संचालित योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि लोकहित में नई योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री इश्तियाक अहमद, योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा, विभिन्न कंपनियों के पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

डेमोटांड शिवमंदिर से आयोजित कलश यात्रा में बतौर अतिथि भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शामिल, तीन दिवसीय महायज्ञ का हुआ शुरूआत


सदर प्रखण्ड स्थित डेमोटांड शिवमंदिर में आयोजित कलश यात्रा में सोमवार को बतौर अतिथि भाजपा नेत्री सह ओम आरोहणम् संस्थान के संस्थापिका शेफाली गुप्ता शामिल हुई। यज्ञ समिति एवं कलश यात्रियों ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। कलश यात्रियों को माथे पर कलश देकर जलाशय के लिए रवाना किया। हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय एवं जय शिव शंभु के भगवत जयकारा से भक्तिमय महौल बन गया।

कलश यात्रियों के कदम से कदम मिलाकर चलकर हौसला बढाया तथा ईश्वर से उनकी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। भव्य कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय महायज्ञ का शुरूआत हुआ। उन्होंने सभी की जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना की। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से सुख, समृद्धि एवं खुशहाली का संचार होता है। साथ ही भक्तिभाव का महौल पूरे क्षेत्र में बना रहता है।

मौके पर यज्ञ समिति के सदस्य दमोदर प्रसाद, जितेंद्र साहू, मोहन कुमार, केदार कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश साव, कैलाश कुमार, बद्रीनारायण प्रसाद, महेश प्रसाद, सोहर साव, प्रकाश साव, अशोक कुमार एवं सिकंदर कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।

सीसीएल के चंद्रगुप्त कोल परियोजना खुलने का मार्ग प्रशस्त,केरेडारी वासियों के लिए बढ़ रहा है रोजगार का अवसर!


केरेडारी : केरेडारी प्रखंड में सीसीएल के पहला कोल परियोजना चंद्रगुप्त कोल परियोजना के खुलने हेतु मार्ग प्रशस्त हो गया! माइंस खुलने हेतु परियोजना क्षेत्र के 699.38 हेक्टेयर वन भूमि का स्टेज टू पर्यावरण मंत्रालय के द्वारा निर्गत कर दिया गया हैं! पत्र मिलते एमडीओ कंपनी शुशी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड खनन की तैयारी में जुट गया है! जून मध्य से परियोजना क्षेत्र के चट्टी बरियातू से खनन का कार्य प्रारंभ होगा!

कंपनी को स्टेज टू का पत्र मिलते ही शनिवार को हजारीबाग डीएफओ मौन प्रकाश अपने कर्मियों के साथ चंद्रगुप्त कोल परियोजना क्षेत्र के अधिग्रहीत जमीन का मुआयना किए! डीएफओ ने खनन का कार्य शुरू होने वाले क्षेत्र का हर पहलुओं पर एमडीओ से जानकारी लिया! 

डीएफओ ने खनन कंपनी को सरकार के नियमों का पालन करने का बात भी कहा!मौके पर एमडीओ जीएम आर एस यादव समेत अन्य कर्मी मौजूद थें!

ज्ञात हो कि केरेडारी के सीसीएल चन्द्रगुप्त कोल परियोजना के लिए केरेडारी व टंडवा अंचल के कुल 1495 हेक्टेयर भूमि पर प्रस्तावित है! खनन का कार्य एमडीओ शुशी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को दिया गया है! जो 25 वर्ष तक कोयला खनन का कार्य करेंगी! परियोजना में 527.3 मिलियन टन कोयले का भंडारण है, जिसमे 631.10 मिलियन क्यूबिक मीटर ओबी निकाला जायेगा! 

परियोजना से प्रति वर्ष 15 मिलियन टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है! वित्तीय वर्ष में सीसीएल को चंद्र गुप्त कोल परियोजना से तीन मिलियन टन कोयला निकालने का लक्ष्य रखा है!