स्वास्थ्य मंत्री ने कही बड़ी बात, पैसे के अभाव में नहीं रुकेगा अब झारखंड में मरीजों का इलाज
राज्य के अस्पतालों में बढ़ेगी डॉक्टरों और बेडों की संख्या
![]()
रांची : किसी भी राज्य के लिए स्वास्थ्य की उचित व्यवस्था एक बुनियादी जरूरत है। किसी को देखते हुए राज्य सरकार राज्य में लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में लगी हुई है। आज इसी क्रम में राजधानी रांची में आयुष्मान भारत और अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि राज्य वासीयो के लिए झारखंड सरकार ने अबुआ स्वास्थ्य योजना के तहत लोगों के इलाज की राशि 5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख तक कर दिया है। अब पैसे के अभाव में किसी मरीज का इलाज नहीं रुकेगा। उन्होंने आयुष्मान के तहत इलाज होने वाले मरीज के बेड की संख्या को भी बढाने पर जोर दिया। मंत्री इरफान अंसारी ने निजी अस्पतालों को यह भी निर्देश दिया है कि आप मरीज को एडमिट करते हैं तो उनकी इलाज का पूरा गारंटी ले। सिर्फ पैसे के लिए मरीज का एडमिट नहीं करें। अन्यथा एडमिट नल और
रिपोर्टर जयंत कुमार
Apr 30 2025, 19:12