डेमोटांड शिवमंदिर से आयोजित कलश यात्रा में बतौर अतिथि भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता हुई शामिल, तीन दिवसीय महायज्ञ का हुआ शुरूआत
![]()
सदर प्रखण्ड स्थित डेमोटांड शिवमंदिर में आयोजित कलश यात्रा में सोमवार को बतौर अतिथि भाजपा नेत्री सह ओम आरोहणम् संस्थान के संस्थापिका शेफाली गुप्ता शामिल हुई। यज्ञ समिति एवं कलश यात्रियों ने उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया। कलश यात्रियों को माथे पर कलश देकर जलाशय के लिए रवाना किया। हर हर महादेव, ॐ नमः शिवाय एवं जय शिव शंभु के भगवत जयकारा से भक्तिमय महौल बन गया।
कलश यात्रियों के कदम से कदम मिलाकर चलकर हौसला बढाया तथा ईश्वर से उनकी मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। भव्य कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय महायज्ञ का शुरूआत हुआ। उन्होंने सभी की जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना की। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से सुख, समृद्धि एवं खुशहाली का संचार होता है। साथ ही भक्तिभाव का महौल पूरे क्षेत्र में बना रहता है।
मौके पर यज्ञ समिति के सदस्य दमोदर प्रसाद, जितेंद्र साहू, मोहन कुमार, केदार कुमार, संतोष कुमार, प्रकाश साव, कैलाश कुमार, बद्रीनारायण प्रसाद, महेश प्रसाद, सोहर साव, प्रकाश साव, अशोक कुमार एवं सिकंदर कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Apr 28 2025, 20:42